Best 2 Lines Friendship Shayari in Hindi

Best 2 Lines Friendship Shayari in Hindi

Best 2 Lines Friendship Shayari in Hindi

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।


यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं,
लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।


ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी ज़िन्दगी में।


तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​।


friendship shayari 2 line
friendship shayari 2 line

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं।


दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।


दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा,
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।


friendship shayari in hindi 2 line

शर्तें लगाई नहीं जाती दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ।


लोग मंज़िल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंज़िल समझते हैं,
लोग जिंदगी को दोस्त समझते हैं,
ओर हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं॥


इरादा तो दोस्ती का था,
लेकिन मोहब्बत हो गयी।

ये भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग शायरी


हम दोस्ती में दरख्तों की तरह है,
जहां खड़े हो मुद्दतों क़ायम रहते है।


दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।


सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो,
कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो।


जो ज़रा सी बात पर दोस्त न रहे,
समझ लेना वो कभी दोस्त था ही नहीं।


हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे,
यार मै गलती से कहा आ गया।


दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना।


क्या खूब मजबूरिया थी मेरी भी,
अपनी खुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए।


वक्त दोस्त और रिश्ते वो चीजे है, जो हमे मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत पता हमे तब चलता है, जब ये कही खो जाते है।


वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था ना मतलब की दोस्ती थी।

ये भी पढ़ेंहैप्पी बर्थडे शायरी


best friendship shayari 2 lines

रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत मे नही,
हम तो बदनाम हैं रिश्ते निभाने के लिए।


दिल के दरवाजो को हमेशा ही खुला रखती हूँ,
कहा है उन्होंने देर लगेगी पर आएंगे जरूर।


तेरा मेरा नाम लिखा था जिन पर हमने बचपन में,
उन पेड़ों से आज भी तेरे हाथों की खुश़बू आती है।


मैं कभी बुरा नहीं था,पर उसनें मुझे बुरा कह दिया,
फिर मैं बुरा बन गया,ताकि उन्हें कोई झुठ ना कह दे।


तेरे संग हुई जो गुफ्तगु आज फ़िर से,
लगा जैसे खोए हुए रास्ते फ़िर से हमें मिल गए।


दाग़ दुनिया ने दिए जख़्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।


प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा, याद करते रहेंगे ये वादा हमारा॥


इरादा नही आये है हम करीब आपके,
थोडा सा दोस्ती का इरादा है दिल में गर इजाजत हो॥


कुदरत ने लिखा था तुझको मेरी तमन्नाओं में,
मेरी किस्मत में तुम ना थे… ये और बात है॥


कभी किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।


अगर तुम्हें यकीं नहीं तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास,
अगर तुम्हें यकीं है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही॥


दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो गलतियाँ मेरी,
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना की कसूर किसका था॥

ये भी पढ़ें : – लव शायरी हिंदी में 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top