Table of Contents
Best Instagram Shayari in Hindi
आदते बुरी नहीं हमारे शौक ऊँचे हैं वरना,
किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि,
हम देखे और पुरा ना हो।
ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ,
मैं खुले आसमान के नीचे,
सीना तान के चलता हूँ।
Attitude होने से कुछ नही होता,
Smile ऐसी दो की हर एक लड़की बोल पड़े,
“जग घुमिया थारे, जैसा ना कोई”।
Hindi Instagram Status
मैं जाता वहीं तक हूँ जहाँ पर तुम हो,
मैं देखता वही तक हूँ जहाँ पर तुम हो,
वैसे तो हजारों लड़कियाँ है जमाने में,
मैं पहुंचता वही हूँ जहाँ पर तुम हो।
चाहत के परदे में नफ़रत है,
तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी,
अगर कोई ख़फ़ा होता है तुम्हे अपना समझकर,
तो उसको तुमसे मोहब्बत भी होगी।
Instagram Attitude Shayari
मौत भी दो कदम पिछे चलती है,
क्योंकि उसको भी पता है,
देसी लड़के अपनी मर्जी से जीते है।
देसी हूँ गवार समझाने की भूल ना करना,
दिखा दूँगा तरी औकात,
कभी attitude दिखने की भूल ना करना।
Attitude अपना आग है,
इसलिये चरित्र पर अपने दाग है,
दुश्मनो के हम बाप है,
इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है।
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जी कर शान से मरना है।
तुम खफा हो गए तो खुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना लबों पर मेरे हँसी ना रहेगी,
क्या बताएं क्या गुजरेगी मेरे दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी ना रहे।
ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते है,
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही,
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते।
वो खूबसूरती की मल्लिका,
मैं Attitude का राजा,
खट्टी-मीठी हमारी प्रेम कहानी,
थोड़ी कम थोड़ी ज्यादा।
Shayari For Instagram Post
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी है।
कभी खामोश निगाहो से पढ़कर देखना,
मेरे दिल को इसमे तुम ही तुम नजर आओगे।
Instagram Post Shayari
दिल का दरिया बह ही गया,
आखरी बिस्किट चाय में ही रह गया।
इन शब्दो में तलाश ना करना मेरे वजूद को,
मैं उतना लिख नही पाता जितना महसूस करता हूँ।
स्माइल करना करना मेरी अदा है,
जो इसको इश्क समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
शतरंज में वज़ीर और ज़िंदगी में ज़मीर,
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए।
Best Shayari For Instagram
जिंदगी को मैं अपने अंदाज में जीता हूँ,
इश्क और लड़की से दूर रहता हूँ।
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद है।
समुन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दों से लोग रूठते बहुत है।
मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे,
साफ दिल नही नज़र आया।
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है।
Instagram Shayari Attitude
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में।
बड़ा आदमी वही होता है जो,
सामने वाले को कम ना समझे।
ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ,
मैं खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ।
बेवफा लोग बढ़ रहे है धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करोगे तो बिक जाओगे।
Best Instagram Shayari
Attitude उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हें तमीज समझ में नहीं आती।
Instagram Status in Hindi
जो लोग दिल से उतर गये, फिर क्या फर्क पड़ता है,
इधर गये उधर गये या मर गये।
हम थोड़ी सी Style क्या मारे दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी,
अभी तो Entry मारी है आगे-आगे देखो होता है क्या।
चेहरे सबके याद है हमें, हिसाब जिस दिन लेंगे अच्छे से लेंगे।
जो नहीं हो सकता, वही तो करना है।
Instagram Shayari In Hindi
वक़्त आने दो उस पर राज करेंगे,
जिसे लोग दुनिया कहते है।
जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।
हमारी नज़रो से ज़्यादा उम्मीद मत कर पगली,
क्योंकि प्यार से देखना तो हमारी बचपन की आदत है।
कोई साथ हो या ना हो घंटा फर्क नही पड़ता,
पहले भी जिंदगी मस्त थी, लेकिन अब और भी बेहतरीन है।
क़दमों की रफ़्तार धीमी ज़रूर है,
मगर खुद के दम पर है।
Instagram Best Shayari
मोहबब्त कभी लौटकर नही आती,
क्यूंकी मोहबब्त होती तो छोड़कर ही नही जाती।
हारने में बुराई नहीं लेकिन
हार मान लेने में बुराई है।
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
जिसका Status तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते है।
मशहूर होने का शौक नहीं है लेकिन,
क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।
Instagram Bio Shayari
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद है।
Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाये।
डर तो हमे किसी के बाप का भी नहीं है,
पर रेस्पेक्ट बीच में आ जाती है।
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
कामयाबी की राह पर चले है तो कुछ दुश्मन भी बनेंगे,
साहब अब सब का पसंदीदा बन जाऊ यार मैं पैसा थोड़ी हूँ।
तेरे इश्क़ ने गुलाम बना दिया है,
वरना तो दिल कल भी नवाब था और आज भी है।
गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस का तो सिर्फ नाम लिया जाता है वरना,
ये दुनिया तो सिर्फ तीन चीज़ों से ही चलती है, #पैसा, #Ego #Attitude.
Shayari Captions For Instagram
दोस्त तो बहुत है मगर जिगर के टुकड़े की अलग ही बात है,
ज्यादा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता जनाब।
इतना ज्यादा भी Attitude मत दिखा Darling,
तेरी जवानी से ज्यादा तो हमारे तेवर ही गर्म है।
दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है,
हम तो Attitude में रहकर दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।
Instagram Status in Hindi
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है।
शान से जीने का शौक है, वो तो हम जियेंगे,
बस तू अपने आप को संभाल हम तो यूँही चमकते रहेंगे।
तुम एक दिल लिये बैठे हो,
इश्क़ तो नस्ले उजाड़ देता है।
हम कभी अपनी तारीफ के मोहताज हुआ नहीं करते,
अगर कोई कर दे अपनी तारीफ तो उसे हम इनकार भी नहीं करते।
Hindi Shayari Captions For Instagram
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है।
लोग कहते है तुम Attitude बडा दिखाते हो,
देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी।
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो,
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है।
अपना अंदाज अलग रखते है,
तभी तो लोगो को गलत लगते है।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।