Table of Contents
Happy Propose Day Shayari In Hindi 2023
दीवाना हूँ तेरा, मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुन्हेगार नहीं।
प्रपोज डे इमेज डाउनलोड
उनकी निगाहें क्या कमाल करती है,
कभी हकीक़त तो कभी अफ़साने बयां करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इज़हार करती है।
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इन्तेहा है तू,
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है।
Propose Day Love Shayari Photos to download

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लब्जों की मोहताज़ नही होती।
प्रपोज डे इमेज 2023
क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नही सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले।
मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम।
Happy Propose Day Greeting With Hindi Shayari

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूँ,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ।
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते है,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते है,
सिर्फ जुबाँ से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
ख़ामोशी से मुस्कुराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते है।
Propose Day Romantic Shayari in Hindi

याद रुकती नहीं, रोक पाने से,
दिल मानता नहीं किसी के समझाने से,
रुक जाती है धड़कन आपके भूल जाने से,
इसलिए आपको याद करते है मैसेज के बहाने से।
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।
ये भी पढ़ें: – गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी
ना हम तुम्हें खोना चाहते है,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते है।
Propose Day Shayari In Hindi For Girlfriend

नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल को तड़पाने लगी है,
इस रवानगी से मैं क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हें याद करने लगी है।
Happy Propose Day
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
Propose Day Quotes In Hindi For Girlfriend

नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ,
वो मेरी दीवानी है।
I Love You
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते है,
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते है।
फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको।
8th Feb Propose Day Images With Hindi Shayari
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह ना पाना हमारी मज़बूरी है,
वो क्यूँ नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
Best Propose Day Shayari For Lover
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूँ,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ।
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे।
I love u… Happy propose day
Propose Day Shayari In Hindi For Lovers

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।
तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते है।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
प्रपोज डे इमेज फोटो
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
हैप्पी प्रपोज डे 2023
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी।
Hindi Propose Day Shayari
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्रभर के लिए।
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती,
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहब्बत जताई नहीं जाती।
प्रपोज डे इमेज फोटो
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहाँ जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी,
तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
कुछ नहीं मांगताखुदा से,
बस तुझे मांगता हूँ।
Happy Propose Day
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Propose Day Wishes In Hindi

तोड़ दो ना वो कसम जो खाई है,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है,
याद आपको किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
दिल में जगह आपने ऐसी जो बनाई है।
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर,
तेरे लबों को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर,
प्यार की कसम, तुझे कब्र से भी उठा लाएंगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।
Happy Propose Day
Propose Day Ki Shayari
ऐ मेरी जान-ए-गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू?
साँस रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
तेरा प्यार चाहिए।
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह करके यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
Happy Propose day
Propose Day Wishes For Love
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।

Cutest Proposal Ever:
Girl– तुम मेरा पीछा क्यूँ कर रहे हो?
Boy– नहीं, तुम मेरे आगे चल रही हो,
Girl– तुम चाहते क्या हो?
Boy– साथ साथ चलना ♥
लड़की की नज़रों में नज़ाकत होती है,
उसके इंकार में भी इजाज़त होती है,
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले,
क्यूंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है।
Happy Propose Day
प्रपोज इमेज शायरी
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।
Happy Propose Day
रब से आप की ख़ुशी मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उम्र-भर कि मोहब्बत मांगते है।
प्यार की आँच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफर,
तो कोई भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है।
Propose Day Wishes For Boyfriend In Hindi
दिल की जो हालत है,
मेरी वो मैं तुमसे कह नहीं सकता,
काश तुम इस एहसास को समझो,
तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।
Propose Day Shayari For Girlfriend

तेरे साथ रहते-रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते-निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
Happy Propose Day
कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो,
जिंदगी हो आप,यह बात मान लो,
तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं,
बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
फोटो इमेज और शायरी
दिल दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बांटते रहो हर एक को,
…….
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को,
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती,
प्रपोज़ करेंगें हर एक को।
Happy Propose day
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
करके देखो तो जान जाओगे।
Shayari On Propose Day
एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आपके,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में।
तेरी आंखों में खोना चाहता हूँ,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूँ,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूँ।
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहाँ की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगें,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
Happy Propose Day
Happy Propose Day Images In Hindi With Shayari

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें मैंने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
सीने में जो दब गये है,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
खुद ही समझ लीजिए,
अब हर बात क्या कहें।
मैंने दुआओं में तुझे माँगा,
बड़ी वफ़ा से तुझे माँगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा।
Happy Propose Day
हैप्पी प्रपोज डे
किसी एक से प्यार करो इतना,
की किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वो आपको देखकर एक बार मुस्कुराये,
और ज़िदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे।
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।
यूँ तो सपने बहुत ही होते है,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते।
Propose Day Heart Touching Shayari in Hindi

हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
Happy propose day
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
Happy Propose Day
प्यार क्या है ना पुछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूँ बताने से फायदा भी नहीं,
करके देखो तो जान जाओगे।
Very Romantic Shayari on Propose Day

आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी छिपकली अगर बात ना मानी मेरी,
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ।
नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
Happy Propose Day
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलों जान से प्यार करना है,
ख़्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हें में तुझे अपना बना के रखना है।
Propose Day Poetry in Hindi
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे,
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे,
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे,
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे।
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ,
तू करदे हाँ एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूँ।
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में के कोई अनजान भी,
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।
Propose Day Messages For Husband Wife

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफिर समंदर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छुकर नहीं देखा।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मैंने प्रोपोज़ किया WhatsApp मैसेज से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था।
Propose Day Hindi Shayari HD images

गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
ये भी पढ़ें: – गर्लफ्रेंड को बर्थड़े विश करें
अगर दे सको उम्र-भर मेरा साथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर मुश्किलों में थामे रहो मेरा हाथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर गलतियों को माफ़ कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर मुझसे प्यार कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो।
ये प्रॉमिस है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूलकर,
ले आयेंगें पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
प्रपोज डे शायरी
कसम है, कसम की, कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ तुमसे,
अब ये प्यार ना होगा फिर किसी से,
कसम है, कसम की, कसम से।
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते है,
क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो,
हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना,
तो रो रो के मर जाएंगे।
Happy Propose day
यूँ तो सपने बहुत हँसी होते है,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हें हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते।
Propose Day images with Hindi Shayari

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूलकर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा।
लबों को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हाँ मोहब्बत बेशुमार है।
इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाहकर भी छुपा नहीं सकता।
मैं एक हाथ से,
पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में,
तेरा हाथ होना चाहिए।
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
तारे आसमान में ही चमकते है
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते है
हम भी कितने अजीब है, तुम दिल में रहते हो
और हम तुमसे मिलने को तरसते है।
Happy Propose Day SMS in Hindi

देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से है।
अगर तुम ना होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
Happy Propose Day
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें।
Propose Day Shayari In Hindi
फिर ना सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा ना सके।
तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जां से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो,
क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर,
मुझसे प्यार करना चाहोगे?
तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी,
तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी,
कुछ ना मिले तो जी लेंगे,
पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी।
2 Lines Propose Day Shayari in hindi
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये।
मुझे तो आदत है तुम्हें याद करने की,
अगर हिचकियाँ आये तो माफ करना।
ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के साथ,
जैसे मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के साथ।
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते है,
आज इस प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करते है।
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आपके,
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है।
हम से बड़े और भी दावेदार है तुम्हारे,
पर हमारे जैसा जुनून लाएगा कहां से।
तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं।
Propose Day Shayari Photo
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है,
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ है।
दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी,
साहब बस एक बार वो कह दे कि अब मैं अमानत हूँ तेरी।
रब से आपकी खुशी मांगते है,
और आपसे उम्रभर की मोहब्बत मांगते है।
चलो आज ये दुनिया बांट लेते है,
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम ना ले।
ये दिल तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इक़रार करना चाहता है।
Happy Propose Day
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नहीं है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.
Happy Propose Day
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।