Happy Republic Day Shayari in Hindi, 26 January 2023 Wishes

Happy-Republic-Day-Shayari-in-Hindi-with-HD-pic-to-download

Happy Republic Day Shayari in Hindi 2023

सर्वप्रथम Republic Day की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। आज मैं आपके Top 160+ Best Happy Republic Day Shayari in Hindi की collection लेकर आया हूँ।

आप अपने पसंद की Republic day Shayari with images के द्वारा अपने मित्रों और सगे संबंधियों को WhatsApp, Facebook, ShareChat, Instagram पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ भेज सकते है।

हर साल गणतन्त्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है! आज ही के दिन भारत देश का अपना संविधान लागू और भारत एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया।

रिपब्लिक डे की बधाई

इस दिन पूरे भारत देश में छूट्टी रहती है, और सभी विशेष स्थानों पर 26 जनवरी की Republic day को छात्रों और सैनिकों द्वारा की जाने वाली परेड देखने जाते है।

भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा प्रदेशों के मुख्यमंत्री देश की जनता को Republic Day की बधाई देते है। आप भी Republic day shayari और quotes से सभी रिशेतदारों को शुभकामनायें भेजें । एक बार फिर से आप सभी को तहे दिल से रिपब्लिक डे की बधाई हो

Indian Republic Day Shayari in Hindi 

Happy Republic Day Shayari in Hindi with HD images
Happy Republic Day Shayari in Hindi with HD images

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये!!


Best Shayari for Republic Day in Hindi

तैरना है समुद्र में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है!!


26 January Ke Liye Shayari

Shayari for Republic Day in Hindi with hd images to download
Shayari for Republic Day in Hindi with hd images to download

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चाँदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!!


26 January Shayari Hindi Mai

best images for republic day to download
best images for republic day to download

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम!!


26 January Par Shayari
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं!!


Happy Republic Day Wishes in Hindi

Happy Republic Day Wishes in Hindi HD images to download
Happy Republic Day Wishes in Hindi HD images to download

तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे!!


Shayari on Republic Day in Hindi

Shayari on Republic Day in Hindi photos to download
Shayari on Republic Day in Hindi photos to download

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!!


Republic Day Par Shayari

Indian Republic Day Hindi Shayari with images to download
Indian Republic Day Hindi Shayari with images to download

बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ!!


Indian Republic Day Hindi Shayari

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें!!


Republic Day Pe Shayari

republic day shayari in Hindi
republic day shayari in Hindi

काँटों में फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं!!


Republic Day Wishes 2023

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सबका साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सबका!!


Shayari of Republic Day in Hindi

 

Shayari of Republic Day in Hindi
Shayari of Republic Day in Hindi

ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!


गणतंत्र दिवस के लिए शायरी

दाग गुलामी का धोया है जान लुटाकर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझाकर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर!!


गणतंत्र दिवस की शायरी

तीन रंग का है तिरंगा,
ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की,
हम तो इसकी ही सन्तान है!!


गणतंत्र दिवस पर शायरी

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में!!


Happy Republic Day Wishes in Hindi

Happy Republic Day Wishes in Hindi
Happy Republic Day Wishes in Hindi

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें!!


26 January Republic Day Shayari in Hindi

मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जागा रात सारी,
ये सोचकर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी!!


Republic Day Shayari for 26 January in Hindi

Republic Day Shayari for 26 January in Hindi
Republic Day Shayari for 26 January in Hindi

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!!


Happy Republic Day Shayari 2023

Shayari on Republic Day in Hindi
Shayari on Republic Day in Hindi

बता दो आज इन हवाओं को,
जलाकर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को!!


26 जनवरी के लिए शायरी

Republic Day Wishes with Images
Republic Day Wishes with Images

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है!!


रिपब्लिक डे पर शायरी

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे!!


Republic Day Wishes with Images

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा!!


Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi

Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi with pic to share
Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi with pic to share

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर!!


Desh Bhakti Shayari for Republic Day in Hindi

Desh Bhakti Shayari for Republic Day in Hindi images

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है!!


ये भी पढ़ें :

  1. स्वतन्त्रता दिवस शायरी – Independence Day Shayari
  2. जन्मदिन के लिए शायरी – Birthday Shayari
  3. लव शायरी – Love Shayari
  4. रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari
  5. याद शायरी – Miss You Shayari

26 January Ki Shayari in Hindi

मेरे हर कतरे-कतरे में हिंदुस्तान लिख देना,
और जब मौत हो, तन पे तिरंगे का कफन देना,
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना!!


Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi

Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ!!


Gantantra Diwas Wishes 2023

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए!!


Indian Republic Day Shayari
गाँधी स्वपन जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी की वीरों ने और भारत गणतंत्र बना!!


Indian Republic Day Wishes 2023

Indian Republic Day Wishes 2020 pic
Indian Republic Day Wishes 2023 pic

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का,
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!


Indian Republic Day SMS

republic day shayari in hindi 2022 image
republic day shayari in hindi 2023 image

आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है!!


26 January Wishes In Hindi

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुलकर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले!!


Indian Republic Day SMS

Indian Republic Day SMS pictures
Indian Republic Day SMS pictures

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें!!


2023 Republic Day Wishes Shayari

आजादी का जोश कभी काम ना होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे!!
Happy Republic Day


Republic Day of India Hindi Shayari

Republic Day of India Hindi Shayari hd images
Republic Day of India Hindi Shayari hd images

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!


Republic Day of India Shayari

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है!!
Happy Republic Day


Republic Day of India Wishes

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!
जय हिन्द


Indian Republic Day SMS 2023

Indian Republic Day SMS 2020 images to download
Indian Republic Day SMS 2023 images to download

देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
हैप्पी गणतंत्र दिवस


Indian Republic Day Shayari Images

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सबका एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ!!
Happy Republic Day


Republic Day Special Shayari in Hindi with Image

वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिलज़ुलकर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उसपे आंच!!


Happy Republic Day Wishes in Hindi

Happy Republic Day Wishes in Hindi
Happy Republic Day Wishes in Hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!!
हॅपी रिपब्लिक डे 2023


आओ देश का सम्मान करे, शहीदों की शहादत याद करे,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ… गणतन्त्र दिवस का मान करे!!


26 January Wishes on Republic Day images to download

26 January Wishes on Republic Day images to download

26 January Wishes on Republic Day
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचा लो इसे!!
जय हिन्द! जय भारत वन्दे मातरम्


SMS on 26 January

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे!!
हॅपी रिपब्लिक डे 2023


मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, है दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान!!

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर,
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना!!


तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा!!


रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर साँस रहे!!
गणतंत्र दिवस की बधाई!


Republic Day Wishes 2023

पंखो को फैलाये मोर तो बहुत देखे है,
आसमां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला!!
Jai Hind – Happy Republic day


Shayari of Republic Day 2023

चलो फिर से खुद को जगाते है
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
याद करें उन शूरवीरों की कुर्बानी,
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते है।


2 lines Shayari on Republic Day

वतन की सर-ज़मीं से इश्क़उल्फ़त हम भी रखते है,
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते है!!


Wishes on Republic Day
भलाई ये कि आज़ादी से उल्फ़त तुम भी रखते हो,
बुराई ये कि आज़ादी से उल्फ़त हम भी रखते है!!


Republic Day WhatsApp Status Images

Republic Day WhatsApp Status Images

Republic Day WhatsApp Status

Republic Day WhatsApp Status in hindi hd images to download
Republic Day WhatsApp Status in hindi hd images to download

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है!!


मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क़ भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता है!!


Republic Day Status Shayari
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा!!


ऐ शांति, अहिंसा की उड़ती हुई परी,
आ तू भी आ कि, आ गई 26 जनवरी!!


Republic Day Shayari in Hindi 2023

है इस हवा में क्या क्या बरसात की बहारें,
सब्ज़ों की लहलहाहट बाग़ात की बहारें!!


हम शहीदों को कभी मुर्दा नहीं कहते ‘अनीस’
रिज़्क़ जन्नत में मिले शान यहाँ पर बाक़ी!!


जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली!!


अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं,
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?


Republic Day Status Shayari in hindi
Republic Day Status Shayari in hindi

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम!!


कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में!!


भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान!!


Desh Bhakti Shayari and Wishes on Republic Day

Desh Bhakti Shayari and Wishes on Republic Day

Desh Bhakti Shayari and Wishes on Republic Day

हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के!!


ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही!!


images for happy republic day wishes
images for happy republic day wishes

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!!


जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता!!


आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Republic Day Wishes in Hindi with Images to WhatsApp
happy republic day wishes in hindi with hd photos
happy republic day wishes in hindi with hd photos

दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी!!


ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी है!!


मैं इसका हनुमान हूँ , ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है!!


Happy Republic Day Wishes in Hindi with Images to WhatsApp

Happy Republic Day Wishes in Hindi with Images to WhatsApp

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा!!


happy republic day wishes images to download
happy republic day wishes images to download

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है!!

 

Scroll to Top