Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2022, Wishes, Status

Kiss day shayari in hindi wishes and status for whatsapp

Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2022

Happy Kiss Day Shayari in Hindi with hd images for whatsapp
Happy Kiss Day Shayari in Hindi with hd images for whatsapp

ना आप कुछ करना, ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी Kiss करेंगे।

Happy Kiss Day


काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूँ जहाँ बस तेरे ही चेहरा नज़र आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।

हैपी किस डे


हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।


तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

Happy Kiss Day


सजा लबों से अपने सुनाई तो होती,
रूठ जाने की वजह बताई तो होती,
बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए,
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती।

हैपी किस डे


किस डे शायरी इमेज

Kiss Day Shayari in Hindi with Photo Images

आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले,
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले,
आइना तो ज़रा देखिये Kiss के बाद,
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले।


आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊँगा,
ख़ुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊँगा,
भूलना चाहो तो साँसों को रोक लेना,
अगर साँस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊँगा।


तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा,
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा,
चाहत है आज एक Kiss की,
एक बार हाँ कह दो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा।
Happy Kiss Day


ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली मस्त सी Kiss करेंगे।


आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
हैप्पी किस डे


Kiss Day Shayari 2022 in Hindi

Kiss Day hindi shayari images to download
Kiss Day hindi shayari images to download

होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार करके,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।

हैपी किस डे


Kiss Day Shayari Image

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।

Happy Kiss Day


हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में Kiss करूँ।


Kiss Day Par Shayari

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

हैपी किस डे


होठों से तुम्हें आज छु लूँ इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूँ,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूँ।

Happy Kiss Day


दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इसमें इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।


किसी के पास Ego है तो,
किसी के पास Attitude है,
मेरे पास तो बस एक तू है,
और वो भी बड़ा cute है।
Happy Kiss Day


Kiss Day Shayari In Hindi Font
Kiss Day Shayari In Hindi Font

अब तुझे ही चाहने को दिल चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को दिल चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग,
की चूम-चूम के खा जाने को दिल चाहता है।
Happy Kiss Day


Kiss Day Shayari In Hindi Font

जुल्फ रुख पे सवार करते हुए,
मार डाला श्रृंगार करते हुए,
चूमने को ग़लत ना जानें आप,
प्यार होता है प्यार करते हुए।


किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस


Happy Kiss Day HD Images Download

Happy Kiss Day HD Images Download
Happy Kiss Day HD Images Download

यादों में आपके तन्हा बैठे है,
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे है,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे है।


लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।


छू लेने दो नाजुक होठों को,
कुछ और नहीं है जाम है ये,
कुदरत ने जो हमको बख्शा है,
वो सबसे हंसीं ईनाम है ये।


एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गर्मी में,
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नर्मी में,
मेरी महोब्बत कि ये सोख अदा दिल को भा जाती है,
जब वो मेरे पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती है।


उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।


गुड नाईट किस शायरी/ Good Night Kiss Shayari

Good Night Kiss Shayari in Hind with Photos to download
Good Night Kiss Shayari in Hind with Photos to download

मैं तुझसे एक अरमान माँगता हूँ,
तुझसे अपनी जान माँगता हूँ,
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए,
एक गुड नाईट Kiss माँगता हूँ।


एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई।


गम में हँसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते है खुद ही दिल से अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
Happy Kiss Day


किस डे रोमांटिक शायरी

kiss day funny sms
Kiss Day Images

आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना है।

हैपी किस डे


Romantic Kiss Day Shayari for Girlfriend

शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।


कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही Kiss करूँगा।

Happy Kiss Day


Kissing Shayari in Hindi 2022

Kiss Day Romantic Shayari in Hindi with HD images to download
Kiss Day Romantic Shayari in Hindi with HD images to download

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ, मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।


वो मुझसे दूर था बरसों से लेकिन,
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी,
मुझे बस उसका लहजा चूमना था,
सिवा उसके कोई हाजत कहाँ थी।


Kiss Day Ki Shayari

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते है आज तुम हमें चूम लो।

हैपी किस डे


चलो संग मिलकर प्यार की गलियाँ धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते है।


ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।

Happy Kiss Day


Kiss Day Love Shayari for Girlfriend

मुझको तस्लीम क्यूँ नहीं करते,
मेरी तस्वीर चूमने वाले,
शर्म से आपकी झुकी पलकें,
वर्ना तो हम थे डूबने वाले।


Happy Kiss Day Love Shayari for Girlfriend
Happy Kiss Day Love Shayari for Girlfriend

छूने दे तेरे होठों को आज अपने होंठों से,
ना बदल तू अपनी निगाहें मेरी निगाहों से,
मैं खो जाऊँगी तुझमें, तू खो जाए मुझमें,
ना जगा मुझे तू बार-बार अपनी बातों से।


की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
क्यूँकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत Miss.
Happy Kiss Day


एक शमां अँधेरे में जलाये रखना,
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुजरे,
हर गली को फूलों से सजाये रखना।

हैपी किस डे


Shayari On Kiss Day In Hindi With HD Images

Shayari On Kiss Day In Hindi With HD Images to download
Shayari On Kiss Day In Hindi With HD Images to download

वो पहला Kiss जो हमने एक दूजे को किया,
वो Kiss हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे Kiss करती रहना।
Happy Kiss Day


Kiss Day Love Shayari in Hindi for Lovers

जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हें Miss कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते है।

हैपी किस डे


मोहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है,
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है,
ये दिल चाहता है आपसे एक Kiss माँगना,
और आज तो Kiss करने की इजाजत भी है।
Happy Kiss Day


Kiss Day Love Shayari in Hindi for Lovers
Kiss Day Love Shayari in Hindi for Lovers

हम करते है कितना Miss आपको,
आप भी हमें थोड़ा Miss तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमे एक Kiss तो करो।


बात बताने का बहाना करके,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।

हैपी किस डे


Kiss Day Funny SMS

Question : लड़कियां किस करते समय अपनी आखें क्यूँ बंद कर देती है?
Guess
Guess
.
.
.
Answer : ये लड़कियां लड़कों को कभी खुश नही देख सकती.


लड़की लड़के को Kiss करती है,
तो लड़केके गाल पे लिपस्टिक लग जाती है,
लड़का कहता है ये क्या किया?
लड़की: अगर कुछ अच्छा करने से,
दाग लगता हे तो दाग अच्छे है।


पागल है वो लोग जो प्यार में “Miss” करते है,
प्यार तो मच्छर करते है,
जो हथेली पर जान रखकर,
गालों पर “Kiss” करते है।


कॉलेज की लड़कियों ने स्ट्राइक की,
लड़कों ने भी उनका साथ दिया,
लड़कियाँ ज़ोर से बोली: We Want Justice
लड़कों ने पीछे से बोला: We Want Just Kiss


अगर रात को कोई आपके कमरे में आए,
“आपके बदन को चूमें, गालों को Kiss करे”,
तो रोमांटिक मत होना,
All Out लगाओ, मच्छर भगाओ।


GirlFriend – Promise करो की मुझे कभी Touch, Hug नहीं करोगे।
Kiss के लिए Force नहीं करोगे।
.
.
.
.
BoyFriendबहन तू घर जा, तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।


कभी तो सूरज ने चाँद को Kiss की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
नैचुरल सी बात है, चाँद ने वापस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है।


वो भी क्या दिन थे जब,
लोग हमें दीवानों की तरह Kiss किया करते थे,
मगर अपनी किस्मत बुरी थी,
क्यूंकि उन दिनों हम बच्चे हुआ करते थे।


13 Feb Kiss Day Shayari Hindi Me

किस किस की महफ़िल में किस किस ने,
किस-किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया।


Kiss Day Romantic Shayari In Hindi

Kiss Day Romantic Shayari In Hindi
Kiss Day Romantic Shayari In Hindi

होठों से तेरे होठों को गीला कर दूँ,
तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार करे के, प्यार की इन्तेहा हो जाये,
तेरे होंठों को चूसकर तुझे और भी जोशीला कर दूँ।

हैपी किस डे


2 Lines Kiss Day Shayari in Hindi

चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश है।

Beautiful Hindi Song On Kiss Day


हैप्पी किस डे शायरी हिंदी

एक Kiss के तलबगार है हम,
और माँगे तो गुनहगार है हम।


तूने चूमकर मेरे लबों को मदहोश कर दिया,
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने है।
Happy Kiss Day


अपने होठों से चूम लूँ आंखें तेरी,
बन जाऊँ तेरा दिल, महसूस करूँ साँसें तेरी।
Happy Kiss Day


ख्वाहिश यह नहीं कि तुम्हें दुनिया से चुरा लूँ,
मगर आरजू है कि तुम्हारे दुनिया हो जाऊँ।

Happy Kiss Day


Kiss Day WhatsApp Status in Hindi

Kiss Day WhatsApp Status in Hindi
Kiss Day WhatsApp Status in Hindi

मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।


Kiss Day 2 Line Shayari In Hindi

मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूमकर बोली और अब?


तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
हैपी किस डे


सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होंठों को,
लोगों ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम में।


सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूमकर।


 

Scroll to Top