Table of Contents
MahaShivratri Wishes In Hindi 2023

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy MahaShivratri 2023 Wishes

भक्ति में है “शक्ति” बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
आज उन “शिवजी” का त्यौहार है!!
Happy Shivratri

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया!
शिवरात्रि की ढेरों बधाई
MahaShivratri Shayari In Hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ!!
ॐ नमः शिवाय

हाथ से हाथ को जोड़कर,
शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफ़ल हुए सब काम!!
शुभ शिवरात्रि
Wishes Of Mahashivratri

आज है महाशिवरात्रि,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते है सारे पाप!!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2 Lines Mahashivratri Shayari

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है!!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हूँ मैं!!
हैप्पी शिवरात्री

उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया है!!
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि शायरी 2023

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातो रात उसकी किस्मत ही पलट गई,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया!!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Wishes Of Mahashivratri In Hindi
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले!!

लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें,
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
लेकिन हम कहते है कि सर पर हाथ,
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती!!
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि विशेस इन हिन्दी

जिनके रोम-रोम में शिव है,
वही विष पिया करते है,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते है
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करना,
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना!!
जय शिव शम्भू भोले नाथ

जगह-जगह में शिव है,हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव है,
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए!
ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया!!
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!!
MahaShivratri Wishes in Hindi

कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाय: बोलने के बाद आती है।
कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय!!
जय महाकाल
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात!!
बोलो ॐ नमः शिवाय
भोले आये आपके द्वार
भर दे जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
जब तुझसे न सुलझे, तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर, सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को, वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया, वो भगवान शिव करेंगें!!

ना किसी आभाव में जीते है,
ना किसी के प्रभाव में जीते है,
भगवान शिव के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते है!!
हैप्पी महाशिवरात्रि
Mahashivratri Wishes Images In Hindi
हे! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई औकात नहीं!!
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी है,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं!!
हैप्पी शिवरात्रि
ॐ नमः शिवाय
,-“””-,
| == |
| . @ . |
आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!
Mahashivratri Wishes and Images
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।
महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ…
ये भी पढ़ें: –
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
mahashivratri wishes images in hindi
शिव का ध्यान करो दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी है करते,
सेवको के सदा दुःख दूर है करते!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का!!
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
हैप्पी शिवरात्रि।
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी और नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि
best mahashivratri wishes
जगह-जगह में शिव है हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव है!!
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
यह कैसी घटा छाई है,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है!!
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर है,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत,
कंकर-कंकर में शंकर है,
mahashivratri best wishes in hindi
ख़ुद को भगवान शिव से जोड़ दो,
बाकि सब उन्हीं पर छोड़ दो,
– हैप्पी शिवरात्रि… हर-हर महदेव
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Mahashivratri Hindi Wishes
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले!
आप पायें जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले!!
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर,
किया भरोसा कभी नहीं टूटता है!!
ॐ नमः शिवाय