ये मोबाइल यूँ ही हट्टा कट्टा नहीं बना | Mobile Phone Jokes | हिन्दी चुटकुले

Mobile Phone Jokes in Hindi

ये मोबाइल यूँ ही हट्टा कट्टा नहीं

बहुत कुछ खायापीया है इसने

ये हाथ की घड़ी खा गया

ये टॉर्च – लाईटे खा गया 

ये चिट्ठी पत्रियाँ खा गया

ये किताब खा गया

ये रेडियो खा गया

ये टेप रिकॉर्डर खा गया

ये कैमरा खा गया

ये कैल्क्युलेटर खा गया

ये परोस की दोस्ती खा गया

ये मेलमिलाप खा गया

ये हमारा वक्त खा गया

ये हमारा सुकून खा गया

ये पैसे खा गया , ये रिश्ते खा गया

ये यादास्त खा गया, ये तंदुरूस्ती खा गया


Mobile Phone Jokes Hindi Mein

कमबख्त इतना कुछ खाकर ही स्मार्ट बना

बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा

आदमी पागल और फोन स्मार्ट होने लगा

जब तक फोन वायर से बंधा था इंसान आजाद था

जब से फोन आजाद हुआ है इंसान फोन से बंध गया है

ऊँगलिया ही निभा रही रिश्ते आजकल

जुवान से निभाने का वक्त कहाँ है

सब टच में बिजी है पर टच में कोई नहीं है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top