Mobile Phone Jokes in Hindi
ये मोबाइल यूँ ही हट्टा कट्टा नहीं
बहुत कुछ खाया – पीया है इसने
ये हाथ की घड़ी खा गया
ये टॉर्च – लाईटे खा गया
ये चिट्ठी पत्रियाँ खा गया
ये किताब खा गया
ये रेडियो खा गया
ये टेप रिकॉर्डर खा गया
ये कैमरा खा गया
ये कैल्क्युलेटर खा गया
ये परोस की दोस्ती खा गया
ये मेल – मिलाप खा गया
ये हमारा वक्त खा गया
ये हमारा सुकून खा गया
ये पैसे खा गया , ये रिश्ते खा गया
ये यादास्त खा गया, ये तंदुरूस्ती खा गया
Mobile Phone Jokes Hindi Mein
कमबख्त इतना कुछ खाकर ही स्मार्ट बना
बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा
आदमी पागल और फोन स्मार्ट होने लगा
जब तक फोन वायर से बंधा था इंसान आजाद था
जब से फोन आजाद हुआ है इंसान फोन से बंध गया है
ऊँगलिया ही निभा रही रिश्ते आजकल
जुवान से निभाने का वक्त कहाँ है
सब टच में बिजी है पर टच में कोई नहीं है ।