Happy Ram Navami Wishes In Hindi
जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है!
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें।
शान्ति अमन के इस देश से अब,
बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर से श्री राम को आना होगा।
Ram Navami Shayari in Hindi
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग उनके,
जो पुकार के देख ले।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें
श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई,
ता सम भक्त और नहीं होई।
राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे।
जय श्री राम… Happy Ram Navami
रामनवमी के दिन,
राम जी ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
आज के दिन को सार्थक बनाऐं,
अपने अंदर के रावण को मिटाऐं।
ये भी पढ़ें: –Birthday Shayari in Hindi
Shayari on Ram Navami in Hindi
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
निकली है सज-धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी-न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी, सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को शुरुर मिलता है,
जो भी जाता है रामजी के द्वार पे,
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नवमी पर जन्म हुआ,
मर्यादा परूषोत्तम राम का,
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर,
फैराया झण्डा सच्चाई का।
Ram Navami Wishes Images
राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए,
तेज कर अज्ञान का अंधकार आपके,
जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम नवमी पर जन्म हुआ मर्यादा परूषोत्तम,
राम का जिसने रावण के अहंकार को,
मिटाकर फैराया झण्डा सच्चाई का,
Ram Navami Ki Badhai
‘राम‘ नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है,
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
ये भी पढ़ें: – गुड मॉर्निंग शायरी
मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना।
Happy Ram Navami
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इस दिन को सार्थक बनाएँ,
अपने अंदर के रावण को मिटायें,
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
Shri Ram Navami Wishes In Hindi
अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है,
मर्यादा पुरषोतम वो राम है,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है।
जय श्री राम… राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज राम नवमी का दिवस है,
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो।
राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।
Happy Ram Navami