Romantic Happy Holi Shayari for Her
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्त लगेगी तू इन रंगों की फ़ुहार में,
तेरी चाहत में सनम खुद को इस कदर सवार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्त लगेगी तू इन रंगों की फ़ुहार में,
तेरी चाहत में सनम खुद को इस कदर सवार दूँ,
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर,
हैप्पी होली…!!