Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2023

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
Happy Valentine Day
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मैं प्यार का इजहार।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day 2023 Shayari

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना, शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे, हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Love Shayari
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं।
Valentine Day Shayari with Images

आज मैं ये इजहार करता हूँ,
जान भी तुझपर निसार करता हूँ,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentine Day
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ ना जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों की एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine Day
ये भी पढ़ें: – रोज डे पर गर्लफ्रेंड को शायरी भेजें
Valentine’s Day Wishes In Hindi Language

चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्रभर के लिए।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Romantic Shayari

प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता,
दिल में हर किसी के राज़ नहीं होता,
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता?
Happy Valentine Day
लोग कहते फिरते है कि वो जिससे प्यार करते है,
वो एक चाँद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ,
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है,
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है,
ज़रूरी नहीं है कि गम में ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल,
इसलिए अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Valentine Romantic Day Shayari in Hindi
गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल ना सके आपसे,
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा।
Happy Valentine Day
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day Miss You images

साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि साँस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि साँस से पहले तेरी याद आती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊँ, जहाँ मैं देखूँ,
मुझे नज़र आते हो तुम।
Happy Valentine Day
चेहरे पर बनवाट का गुस्सा,
आँखों से छलकता प्यार भी है,
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये,
इंकार भी है इकरार भी है,
आज इकरार कर ही दो डियर।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
ये भी पढ़ें: – गर्लफ्रेंड को बर्थड़े विश करें
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Valentine Day Hindi Love Shayari
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इन्तजार में,
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं ना रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।
Happy Valentine Day
दिल की यादों में संवारु तुझे,
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ,
सो जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
अजीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में खोये रहते है,
ये सोचकर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोया करते है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे,
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना।
Happy Valentine Day
Valentines Day Images With Quotes
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो,
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती है,
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
किसी के लिए मरना तो आसान होता है,
पर किसी की यादों के सहारे,
जीना बहुत मुश्किल होता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine Day Shayari
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे ब्याँ करें हाल इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है।

ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छूकर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर यूंही मुझे बहला कर चली जाती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी,
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी,
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों,
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी,
मुझे सजायेंगे दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेंहँदी,
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari Wishes in Hindi
कहते है कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है,
जहर पीने के बाद लोग मर जाते है,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते है।

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मैं,
किसी से कुछ कहने की कोशिश में।
Happy Valentine Day
ये भी पढ़ें: – गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी