Table of Contents
Happy Diwali Wishes in Hindi 2023
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Gul Ne Gulshan Se Gulfam Bheja Hai,
Sitaro Ne Gagan Se Salam Bheja Hai,
Mubarak Ho Aapko Ye DIWALI
Humne Tahe Dil Se Yeh Paigam Bheja Hai!!
Now Wish Your Friends and Family Happy Diwali 2023
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
Lal Gulabi Rang Hai, Jhoom Raha Sansaar,
Suraj Ki Kirne Khushiyon Ki Bahaar!
Chand Ki Chandni, Apno Ka Pyaar,
Mubarak Ho Aapko DIWALI Ka Tyohaar!!
Happy Diwali to All your family members
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुभा आई दिवाली लेके साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है।
दिवाली मुबारक हो।
Andhera Huaa Dur Raat Ke Saath,
Nayi Subha Aayi Diwali Leke Saath,
Ab Ankhne Kholo Dekho Ek Msg Aaya Hai,
Diwali Ki SubhKamnaye Saath Layaa Hai!!
Happy Diwali
मिठाइयाँ हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
पटाखों का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बोछार,
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्यौहार!!
Wish You Happy Diwali
Best Wishes on Diwali in Hindi
आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो॥
Aapke Yaha Daulat Ki Barish Ho,
Mata Laxmi Ji Ka Vaas Ho,
Dukho Ka Puri Tarah Se Naas Ho,
Sabhi Ke Dilo Par Aapka Raaz Ho,
Safalta Ka Sar Par Taaz Ho!!
Wish You A Happy Diwali 2023
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज॥
Laxmi Aayegi Itni Ki Sab Jagah Naam Hoga,
Din Raat Vyapar Bade Itna Adhik Kaam Hoga,
Ghar Pariwar Samaaj Me Banoge Sartaj,
Yehi Kamna Hai Hamari AapKe Liye Aaj!!
Diwali Ki Dhero Shubh Kamanaye…
Special Diwali Poem in Hindi
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली,
हर घर में हो सदा ही, माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा,
दिल हो सभी के निर्मल, ना ही द्वेष भाव आये,
मन में रहे ना शंका, सुरो में मिठास लाये,
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली!!
हैप्पी दिवाली
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पे मलहम लगाया जाए,
पकड़ लो हाथ खेले फिर से,
मोहल्ले का चक्कर एक लगाया जाए,
भूल जाए गिले-शिकवे सब पुराने,
आओ मिलकर ये त्यौहार मनाया जाए,
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए!!
Wish You Happy Diwali
दिवाली के दीपक जग-मगाए आपके आँगन में,
सात रंग सजे इस साल आपके आँगन में,
आया है ये त्यौहार खुशियाँ लेके,
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आँगन में,
रौशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका,
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते है आप सलामत रहे,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में!!
Happy Deepavali 2023
Happy Diwali Shayari in Hindi
हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले
आपका सफ़र हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले.
Wishing You Happy Diwali
दीवाली आई, खुशियाँ लाई,
बिता था जिनके साथ बचपन,
फुलझड़ियाँ उनकी याद लाई,
माना आज साथ नही कोई उनमें,
उनकी याद लिए ये दीवाली तो आई.
Happy Diwali
दीयों का त्योहार आया,
सब तरफ खुशियाँ लाया,
दीप मालाओं से घर सजाया,
खुशियों का त्योहार आया!!
Wish U Very Happy Diwali.
Happy Diwali Hindi Shayari
दीयों का उजाला पटाखों का रंग,
खुशियों का मौसम प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद सब रिश्तों का प्यार,
मुबारक हो दीवाली का त्योहार.
Wishing U Happy Diwali
Diwali ki Shayari Hindi mein
पटाखों के संग रॉकेट की मार,
सूरज की किरने खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार!!
जगमग जगमग दीप जले,
चारो तरफ खुशियों और मिठाइयों की बरसात हो,
मेंरी दुआ यही है कि आपके होंठो पर हमेशा मुस्कान हो!!
दीयों की रोशनी से झिलमिलता आँगन,
पटाखों की गूँज से हो आसमान रोशन,
झूम कर आए अब ये दीवाली,
हो चारो तरफ खुशियों का मौसम,
दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें!!
दिये जलें और सारा जग जगमगाए,
साथ सीता माता को लिए राम जी आए,
हर शहर लग रहा मानो अयोध्या हो,
आओ दिल में खुशी के दीप जलाए.
Happy Diwali
Diwali Quotes in Hindi
खूब मीठे-मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाए,
लोग तो सिर्फ़ चाँद पर गये हैं,
आप उससे भी उपर जाए,
दीवाली पर हमारी आपको शुभकामनाए!!
पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो गमो का सामना,
आप हमेंशा खुश रहें,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामनाए!!
Wishing You Happy Diwali
सोने की रात, चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमें आई लक्ष्मी माँ,
आई देने आपको और आपके परिवार को दीवाली की बधाई!!
सबको दीवाली की शुभकामनाए,
हमारी ओर से आपको लाखों दुआए,
हर दिन हो आपका यादगार,
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार!!
Wish U Very Happy Diwali
Diwali Wishes images 2023
मुस्कराते हंसते दीए तुम जलना,
जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगाना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना!!
Wishing U Happiness And Peaceful Diwali
रात को जल्दी नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दीवाली आ गयी,
सोचा विश करे आपको दीवाली,
देखा तो आपकी विश पहले आ गयी!!
Wishing You Happy Diwali
चाँद की चाँदनी के साथ,
तारों की चमकाहट हो,
दीवाली के दीपों के साथ,
आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो!!
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए.
Happy Diwali Wishes In Hindi Font
पटाखों की आवाज से गूंज
रहा संसार, दीपक की
रोशनी और अपनों का प्यार
बधाई हो आपकों दीपावली का त्योहार
Happy Diwali To You
है रौशनी का त्यौहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान
सुख सम्रद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों के साथ
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार.
Diwali Shayari in Hindi for Friends
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले न दे बधाईयाँ,
इसलिए पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले भिजवाया!!
शुभ दीपावली!!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये!!
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali Shayari in Hindi Font
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये,
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये।।
Diwali Wishes HD Images to download
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियो को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से दिवाली मनाना!!
दिवाली की शुभकामनाएं!!
सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में!!
शुभ दीवाली
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली
दिवाली की लाईट, करे सबको डीलाईट,
पकड़ो मस्ती की फ्लाईट,
और धूम मचाओ आल नाईट!!
हैप्पी दिवाली
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशिया लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दिवाली की बधाई,
Happy Diwali
दीपो का यह पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
हमारी बधाई करे स्वीकार!!
Happy Diwali
बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे,
फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे,
दुनिया वालों ने भी क्या रीत बनाई है,
दिए का दिल जले,
और लोग उसे दीवाली समझे!!
शुभ दीपावली 2023
Happy Diwali Wishes Images
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली!!
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो,
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो,
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो,
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां,
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां!!
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार,
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी !!
Happy Deepavali
Diwali Wishes Pictures
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली!!
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार,
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली,
हाँ जी आ रही है… दिवाली हो जाओ तैयार!!
Happy Diwali in Advance
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और,
आशीर्वाद लेकर आए,
शुभ दीपावली!!
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे!!
Deepavali Ki Hardik Badhai
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में,
नई रोशनी लाए बस यही शुभकामना है,
आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली!!
2 Lines Diwali Shayari In Hindi
चिरागों की महफ़िल सजी है दिवाली,
खुशियों से दामन कभी ना हो खाली!!
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो-वो खुशी मंजूर हो जाए।।
Diye Ki Roshni Se Sab Andhera Dur Ho Jaye,
Duaa H Ki Jo Chaho -Wo Khushi Manjur Ho Jaye!!
Happy Diwali
हर घर में हो उजाला, आए ना कभी रात कली,
हर घर में मने खुशियाँ, हर घर में हो दिवाली।।
Har Ghar Mein Ho Ujaala, Aaye Naa Kabhi Raat Kali,
Har Ghar Me Mane Khushiya, Har Ghar Me Ho Diwali!!
4 Line Diwali Shayari in Hindi 2023
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये!!
Shubh Deepavali 2023
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो!!
Diwali Ki Shubh Kamnayein
Diwali Sad Shayari in Hindi 2023
आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहाँ दीयों के बदले दिल जलाए जाते है॥
Asaani Se Dil Lagaaye Jaate Hain,
Magar Mushkil Se Vaade Nibhaaye Jaate Hai!
Mohabbat Le Aati Hai Unn Raahon Par,
Jahan Diyon Ke Badle Dil Jalaaye Jaate Hai!!
Happy Diwali
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हुमसे पहले ना दे दे बधाइयाँ,
इसलिए, ये पैगाम-ए-मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया॥
Tamaam Jahaan Jagmagaya,
Fir Se Tyohar Roshni Ka Aaya,
Koi Tumhe Humse Pehle Na De De Badhayian!
Isliye, Ye Paigam-E-Mubarak,
Sabse Pehle Humne Bhijwaya!!
Diwali Mubarak
Diwali Sad SMS In Hindi 2023
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना॥
Zamaane Bhar Ki Yaad Me Mujhe Na Bhula Dena,
Jab Kabhi Yaad Aaye To Zara Muskura Lena!
Zinda Rahe Toh Phir Milenge,
Varna Diwali Me Ek Diya Mere Naam Ka Bhi Jala Lena!!
Very Sad Diwali Love Shayari For Lovers
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से॥
Ek Duaa Mangte Hain Hum Apne Bhagwan Se,
Chahte Hai Aapki Khushi Pure Imaan Se!
Sab Hasratein Puri Ho Aapki,
Aur Aap Muskurayein Dil-O-Jaan Se!!
~~~Happy Diwali~~~
Diwali Sad Shayari 2023
बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाएँ,
तनहाई में खुशी के दीप कैसे जलाएँ,
दीयों की रोशनी से जलता है मेरा दिल,
कह दो इन दीयों से ये दिवाली ना मनाएँ॥
Bin Sanam Kaise Hum Diwali Manaye,
Tanhai Me Khushi Ke Deep Kaise Jalaye!
Diyo Ki Roshani Se Jalata Hai Mera Dil,
Keh do In Diyo Se Ye Diwali Na Manaye!!
~~~Diwali Mubarak Sweetheart~~~
रोशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट,
बहुत सुनी होगी ये दिवाली,
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत॥
Roshni Bhi Hogi, Honge Chirag Bhi,
Awaaz Bhi Hogi, Honge Saaz Bhi,
Par Na Hogi Uski Parchhai, Na Uski Aahat!
Bahut Suni Hogi Ye Diwali,
Bin Sanam Kaise Milegi Mujhe Rahaat!!
Happy Diwali – MISS U My Love
Diwali Hindi Shayari
ये रात है रोशन और चिराग झीलमिला रहे है,
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी माना रहे है,
भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए,
दिवाली वो भी माना रहे है, दिवाली हम भी मना रहे है॥
Yeh Raat Hai Roshan Aur Chirag Jhilmila Rahe Hain,
Khush Hai Wo To Khushiya Hum Bhi Mana Rahe Hain!
Bhulakar Mohabbat Apni-Apni Ek Duje Ke Liye,
Diwali Wo Bhi Mana Rahe Hai, Diwali Hum Bhi Mana Rahe Hai!!
Best Happy Diwali Shayari
Your Eyes पटाखा, Your Lips रॉकेट,
Your Ears चकरी, Your Nose फुलझड़ी,
Your Style अनार, Your Personality बॉम्ब,
SMS करो वरना I’m Coming With अगरबती!!
Prosperous Diwali 2023
I Pray To God To…
Give U शांति, शक्ति, संपति,
स्वरूप, सैयम, सादगी, सफलता,
समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ,
सम्मान, सरस्वती, और स्नेह!!
Shubh Diwali To All Friends
खुशियाँ हो overflow
मस्ती कभी ना हो low,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए दिवाली का त्योहार॥
Wish U Happy Deepavali 2023
Special Diwali Shayari 2023 Wishes
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार!!
Shubh Deepawali 2023
आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नति का सर पर ताज हो॥
Wish You A Very Happy Diwali
Happy Diwali Shayari in Hindi 2023
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार,
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!!
Shubh Diwali 2023
Deepawali Wishes in Hindi
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे Loan लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे!!
Happy Diwali 2023
फूल की शुरुवात कली से होती है,
जिंदगी की शुरुवात प्यार से होती है,
प्यार की शुरुवात अपनों से होती है और,
अपनों की शुरुवात आपसे होती है॥
Wish U Happy Diwali!!
Happy Diwali Wishes in Hindi Font
इस दिवाली पे हमारी दुआ है की,
आपका हर सपना पूरा हो,
दुनिया के ऊंचें मुकाम आपके हों,
शोहरत की ऊंचाइयों पे नाम आपका हो॥
Wish U A Very Happy Diwali!!!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो॥
HAPPY DIWALI…
Diwali Shayari Massages in Hindi
दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमें,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दिवाली की ढेरों बधाइयाँ॥
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
Lakhsmi Ka Haath Ho,
Saraswathi Ka Saath Ho,
Ganesha Ka Niwas Ho,
Aapke Jeevan Mai Prakash Hi Prakash Ho!!
~~~हैपी दिवाली~~~
Diwali Shayari with images
मक्की की रोटी, नींबू का आचार,
सूरज की किरने, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, दिवाली का त्योहार॥
~~~Diwali Mubarak~~~
दिवाली की Light, करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight और धूम मचाओ All Night॥
Happy Diwali 2023
Deepavali Wishes Shayari
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो॥
Happy Diwali
ना Call से, ना Card से,
ना Gift से, ना Post से,
ना Email से,
7 दिन पहले Direct दिल से,
हैपी दिवाली
Deepavali Shayari in Hindi 2023
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार मे बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार!!
शुभ दीवाली
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विशवास!
विशवास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास!!
Wishing You A Happy Diwali, My Sweetheart!!
हम जो आकाश में आतिशबाज़ी जलाते है,
वो हम अपनी खुशियों को जताते है!
क्यूँ ना इस बार हम दीपावली पर,
आपसी बैर, कटुता, रंजिश को जला दें!!
दीपावली की शुभ बेला में,
अपने मन का अन्धकार मिटायें!
मिठाइयाँ खाएं, पटाखे चलायें,
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं!!
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनायें,
जिस तरह दीपावली पर दीप जलते है,
हम उसी तरह तुम्हे याद करते है,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियाँ लाये!
आप सदा यूँ ही दीये की तरह झिलमिलायें!!
रोकेट की तरह तुम सफलता की उचाइयां छुओ,
चकरी की तरह तुम सारा संसार घूमो,
फूलझड़ी की तरह तुम खिलते रहो,
दीपावली की शुभकामना हो!!
आशीर्वाद मिले बड़ो से,
सहयोग मिले अपनों से
खुशिया मिले जग से,
दौलत मिले रब से
यही दुआ करते है हम दिल से!!
चारो ओर दीया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ.
हैप्पी दिवाली
अँधेरा हुआ है देर रात के साथ,
नयी सुबह आई है दिवाली लेके साथ,
अब आँखे खोल दो और देखो मैसेज आये हे,
और दिवाली की शुभकामना साथ लाया हे.
हैप्पी दिवाली
Best Diwali Shayari in Hindi
दीपक की रोशनी, मिठाईयों की मिठास.
पटाकों की बौछार, धन की बरसात.
हर पल हर दिन आपका हो ख़ास,
दीवाली का त्योहार मुबारक हो.
दीयों की झिलमिलती आभा से प्रकाशित ये दीपावली,
आपके घर में धन सुख सम्रिधि और,
ईश्वर के अनंत आशीर्वाद लेकर आए!!
दीवाली पर्व है खुशियो का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियो से भर जाए,
घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो!!
प्रकाश पर्व दीपावली-आपके परिवारजनों,
मित्रों एवं शुभचिंतकों के लिये सुख,
समृद्धि, शांति एवं धन-वैभव दायक हो
इसी कामना के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.
मंगल दीप जलाओ,
अपने घरो और दिलो में आशा की किरण जगाओ,
आप जीवन में खूब तरक्की करें,
इसी कामना के साथ आपको शुभ दीवाली!!
लम्हा-लम्हा ज़िंदगी गुज़र जानी है,
पाँच दिनों के बाद दीवाली आनी है,
अभी से ले लो हमारी बधाई वरना,
फिर ये बधाइयाँ साधारण हो जानी है!!
रोशनी का ये त्योहार हर चेहरे पर लाया मुस्कान,
सुख और सम्रिधि की बहार लेकर आया ये त्योहार.
आप सबको दीवाली मुबारक!!
लक्ष्मी आए इतनी के सब जगह नाम हो,
दिन रात तरक्की करो इतना काम हो,
ये ही दुआ है हमारी आपके लिए.
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए!!
Diwali Wishes HD Photos
राम जी आपके घर सुख की बरसात करे,
दुखो का नाश करे, प्यार की फुलझारी और अनार,
आपके घर को रोशन करे,
रोशनी का ये त्योहार आपकी ज़िंदगी में खुशियाँ लाए!!
Wishing You Happy Diwali
दीवाली के शुभ अवसर पर,
मेंरे सब देशवासीयो को शुभकामनायें,
इस त्योहार पर आपको हज़ारो खुशी हासिल हो!!
Wishing You A Very Happy Prosperous Diwali
आपकी मुस्कान कभी होठों से ना छूटे,
दुनिया में आपसे कभी कोई ना रूठे,
मेंहरबान हो खुदा आप पर इतना कि,
आसमान के तारे भी आपकी मर्ज़ी से टूटे!!
Wish U Very Happy Diwali
होंठों पर हँसी हो,
आँखों में खुशी हो,
गम का कहीं नाम ना हो,
आपकी ज़िंदगी इतनी खुशाल हो,
जिसकी कभी शाम ना हो!!
ज़माने भर की याद में मुझ भुला ना देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दीवाली में एक दिया मेंरे नाम का भी जला लेना!!
Wishing You Happy Diwali
इक दुआ माँगते है हम भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी, ईमान से,
हसरते सारी पूरी हो आपकी,
आप सदा मुस्कुराए दिल-ओ-जान से!!
चारो ओर दिये जलाओ,
घर को अपने खूब सजाओ,
आज की रात पटाखे उड़ाओ,
खूब धूम धाम से दिवाली मनाओ!!
Wish You Very Happy Diwali
Diwali Wishes Shayari in hindi
अंधेरा ख़त्म हुआ रात के साथ,
सवेरा आया दीवाली लेके साथ,
आँखें खोल कर देखो मेसेज आया है
एक विश के साथ!!
“Happy Diwali”
सुख सम्रिधि आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें,
ग़लती से भी आप के जीवन में,
कभी भी कोई दुख ना आए!!
खुशियो का त्योहार दीवाली,
आप सबकी ज़िंदगी में खुशियो के उजाले से गम के अंधेरे दूर करे!!
हर तरफ धूम है,
शुभ दीवाली आई है,
खुशिया मनाओ और सब को गले लगाओ,
आपको और आपके पूरे परिवार को दीवाली की हार्दिक बधाई
ख्याल रखने से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनता है रिश्ता,
रिश्ते से बनता है कोई ख़ास!!
Wishing You Happy Diwali
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे कि आप चिल्लर पाने को तरसे!!
शेर छुपकर शिकार नहीं करते,
अपने खुल कर वार नही करते,
हम वो है जो दीवाली WISH करने को,
दिन के आने का इंतज़ार नहीं करते!!
Happy Diwali Shayari in English
Sun Glows For A Day,
Candle For An Hour,
Matchstick For A Minute,
But A Wish Glows Forever.
Here Is My Wish For A……
Glowing Diwali And Glowing Life!
Happy Diwali
May The Holy Trinity Of,
Shiv, Vishnu And Brahma,
Bless You And Your Family And,
Laxmi Fill Your Home With Love, Peace And Prosperity!!
Wish You A Very Happy Diwali!!
Light A Lamp Of Love,
Blast A Chain Of Sorrow,
Shoot A Rocket Of Prosperity,
Fire A Flowerpot Of Happiness,
Wish U And Your Family…
A Very Sparkling Diwali
On This Diwali,
Get Relief From Grief, On This Diwali,
Blessed With Mother Lakshmi
And Millions Of Happiness Got This Diwali On This Diwali.
May The Divine Light Of Diwali Spread Into Your,
Life Peace, Prosperity, Happiness And Good Health!!
Happy Deepawali 2023
Diwali Wishes in English
Open Your Doors To The Footsteps Of Lakshmi,
Open Your Mind To The Wisdom Of Ganesha,
And Open Your Inbox For The Wishes From A Friend!!
Sending You Loads Of Hugs And Goodwill.
A Very Happy And Memorable Diwali To You All!
Happy Deepawali 2023
May This Diwali Light Up
New Dreams, Fresh Hopes,
Undiscovered Avenues,
Different Perspectives,
Everything Bright & Beautiful
And Fill You Days With Pleasant
Surprises And Moments.
Happy Diwali
The Gorgeous Festival Of Snacks And Sweets
Everyone Enjoying A Royal Feast
When Old And Young With Delight Meet
And With Love And Affection Do All Hearts Beat.
Wish You Happy Diwali
With Gleam of Diyas,
And the Echo of Chants,
May Happiness and Contentment Fill Your Life.
Wishing You A Very Happy and Prosperous Diwali.
Happy Diwali
May This Festival Of Lights Help You In Attaining Inner Illumination,
May The Supreme Light Enlighten Your Understanding,
May You Acquire The Inexhaustible Spiritual Wealth Of The Inner-Self,
May You Prosper Gloriously On The Material As Well As Spirit,
Wish You A Very Happy Diwali
It’s The “Festival Of Lights” Today
It’s Again The Day Of Diwali,
It’s Time To Dress Up Folks,
It’s Time To Adorn The Thali.
Wish You Very Happy Diwali
Diwali Shayari In English
Paying Respects To The Gods,
And Decorating For Them The Thali,
This Is What The Occasion Is All About,
This Is The Spirit Of Deepavali,
Happy Deepavali
Tell me the difference
“DIWALI” AS “ALI”
“RAMZAN” AS “RAM”
Tell me the difference
Who is Hindu who is Muslim?
May The Passion And Splendor,
That Are A Part Of This,
Auspicious Holy Festival,
Fill Your Entire Life With Prosperity,
Happiness, And A Much Brighter Future,
And Bring To You Joy And Love,
For The Whole Upcoming Year.
Warm Wishes On This Festival Of Light
To You & Your Family
Happy Diwali
May This Rangoli Decorate Your Life With: –
R – Rainbow Of Happiness
A – Affection Of Loved Ones
N – Nourishment Of Good Food
G – Glory In Every Field
O – Overwhelming Success
L – Lasting Good Health
I – Instant Smile
A – Very Happy And Prosperous Deepavali!!!
It’s The Occasion To Throng The Temples,
Pray To The Gods And Give Them Offerings
It’s An Opportunity To Entreat The Deities,
To Bless Us All And Rid Us Of Sufferings!!!
When You Can Make Someone Else Smile
When You Can Be Someone’s Ally
That’s When You Can Yourself Be Glad
That’s When You’ll Have A Happy Diwali!!