Table of Contents
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ भारतीय हिन्दू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। यह त्योहार कार्तिक महीने की पुर्णिमा के चार दिन बाद मनाया जाने वाला एक दिन का त्योहार है।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं सूर्य के निकलते ही अपने पति की की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है और चाँद के निकलने पर अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत पूरा करती है। #करवाचौथ में करवा का मतलब #मटका और चौथ का मतलब #चौथा होता है।
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से, थोड़ा सा रूप चुराया है।
खुलेआम Kiss करना हमारी संस्कृति में नहीं,
‘I Love U’ कहने में वो शर्माती है,
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है!!
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Karwa Chauth Wishes
करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है।
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!!
Happy Karwa Chauth
यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार,
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार,
ऐसी प्रिया को है…
सम्मान और प्यार का अधिकार!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है!!
चाँद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है!
Happy Karwa Chauth Images
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!
फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे WhatsApp चलाना आता है,
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है!!
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!
Shayari on Karwa Chauth in Hindi
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए,
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में,
आकाश भी सिमट गया अपने आप में,
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर,
मानो चाँद भी रोया हो तेरी ही याद में,
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की!!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!
Karwa Chauth Shayari for Wife
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
Karwa Chauth Wishes In Hindi
दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!!
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथे पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पे अपने सिंदूर लगाए,
निकले हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें।
Wishes on Karwa Chauth in Hindi
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तूँ आएगा पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया तू!!
करवा चौथ शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!
Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी।
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनायें |
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहो साथ मेरे, समा जाओ साँसों में!!
करवा चौथ मैसेज इन हिंदी
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!!
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Karwa Chauth Status for Husband
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ…
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा!!
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!!
Karwa Chauth Poetry – करवा चौथ पर कविता
मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह–वाही,
Shayari on Karwa Chauth for Husband
चाँद की चमक के साथ
साँसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात के लिए…
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगलकामना लिए आई है ये खास रात।
करवा चौथ की शुभकामनाएँ!
हमारा रिश्ता अटूट रहे
हैप्पी करवाचौथ
माथे की बिंदियाँ चमकती रहे,
हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे॥
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.
karwa chauth shayari in punjabi
अज सानु तुसी दा इन्तजार है,
ये दिन हैं करवा चौथ दा,
तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार है,
छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार है|
Karwa Chauth Jokes or Chutkule in Hindi
मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी,
हो सके तो किसी नेक से करूंगी,
लेकिन जब तक न मिलेगा वो नेक लड़का,
ट्राई तो हर एक को करूंगी!!
Jokes on Karwa Chauth in Hindi
पति : हमे तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था,
मेरी कश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था,
पत्नी : तुझे अपनों ने लुटा क्यूंकि तेरे में दिमाग कम था,
ऐसी जगह गया ही क्यों जहां पानी कम था!!
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते है,
और जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते है…
Karwa Chauth Shayari For Girlfriend Boyfriend
अर्ज़ किया है
कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नहीं,
कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नहीं,
अरे उस लड़की की मां की
किस्मत फूटी होगी जिसके दामाद हम नहीं!!
करवा चौथ शायरी फॉर Girlfriend
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना ,
मेरी GF ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना।
ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है।