• News
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • Tech
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • News
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • Tech
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Shayaricloud
Subscribe Now
Trending
  • Mumbai Smart Matka Tips: A Comprehensive Guide to Satta Matka
  • Mumbai Main Bazar Tips: Navigating the Bustling Markets of Mumbai
  • Vastu Tips for Home: Creating Positive Energy and Harmony
  • Tips Industries Share Price: A Comprehensive Analysis and Investment Guide
  • Understanding CarTrade Tech: Analyzing Its Share Price Trends
  • Analyzing STL Tech Share Price: Factors, Trends, and Insights
  • Hi Tech Pipes Share Price: A Comprehensive Analysis and Outlook
  • Sterlite Tech Share Price: A Comprehensive Analysis
  • Privacy Policy
  • Contact us
Shayaricloud
You are at:Home»Good Morning SMS»251+ Good Morning Shayari In Hindi 2023 – गुड मॉर्निंग शायरी
Good Morning SMS

251+ Good Morning Shayari In Hindi 2023 – गुड मॉर्निंग शायरी

By LatashaAugust 8, 202312 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Good Morning Shayari In Hindi
Good Morning Shayari In Hindi
Share
Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

Table of Contents

  • Good Morning Shayari In Hindi 2023
    • Good Morning Shayari Collection
    • गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
    • गुड मॉर्निंग शायरी विशेस
    • बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी
    • Hindi Shayari Good Morning
    • Khubsurat Good Morning Shayari
    • Good Morning Shayari in Hindi 140
    • Morning Shayari For Love In Hindi
    • Shayari Ke Sath Good Morning
    • Good Morning Images Shayari

Good Morning Shayari In Hindi 2023

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।


सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात


सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good Morning


उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।


Good Morning Shayari Collection

मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी


सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात


रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।


अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग Motivational शायरी


सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।


गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी

Good Morning Shayari for friends
Good Morning Shayari for friends

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!


ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।


सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात


ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।


गुड मॉर्निंग शायरी विशेस

ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“


तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।


आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।


सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी


Good Morning Shayari for Girlfriend
Good Morning Shayari for Girlfriend

सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!


हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है।


सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।

ये भी पढ़ें: –

माँ पर शायरी
Friendship Shayari In Hindi


बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!


ओस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंढी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
आइये और हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.


वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!


Best Good Morning Shayari

Best Good Morning Shayari
Best Good Morning Shayari

दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!


रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!


सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।


मिले वो सब कुछ जिसकी आपको तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया अहसास हो,
ज़िन्दगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
आपकी हर पल खुशियों से मुलाकात हो.
Good Morning


Hindi Shayari Good Morning

Good Morning Shayari Photo
Good Morning Shayari Photo download

मीठे बोल बोलिए क्यूंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास और अजान होती है!
ये दिल के समंदर के वो मोती है,
जिनसे इंसान की पहचान होती है!!


हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।


क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी


जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!


ये ज़िन्दगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर ऐतबार करो.


अपने गम की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की आजमाइश ना कर!
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!

Very Good Morning


हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।


Khubsurat Good Morning Shayari

Khubsurat Good Morning Shayari
Khubsurat Good Morning Shayari Download

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है!!


गुड मॉर्निंग शायरी फोटो

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर!
करते हैं दुआ हम की आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर!!


जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

ये भी पढ़ें: – Struggle Motivational Quotes


सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक sms से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ.


खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

तुम्हारी अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!


Good Morning Shayari in Hindi 140

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
Good Morning


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सुप्रभात


सुबह की गुड मॉर्निंग

जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा!!
गुड मॉर्निंग जी


कीमत खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुशकिल को आसान बना देती है!
लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने,
आस्था है तो पत्थर को भगवान बना देती है!!


सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुप्रभात


स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो!!
सुप्रभात


बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!


रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।


Morning Shayari For Love In Hindi

खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!!


चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ!
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ!!
सुप्रभात


उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!


फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।


शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो!!
Good Morning


अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है!
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!


Shayari Ke Sath Good Morning

तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
Good Morning


लबों पे मुस्कराहट आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी ख़ुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो!!


सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा sms ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

ये भी पढ़ें: –

Attitude Shayari In Hindi
बेवफा शायरी इन हिंदी


चलते रहे कदम… किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहें सवेरा जरुर खिलेगा!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना है रास्ता जरुर मिलेग,
ए राही ना थक, चल… एक दिन समय जरुर फिरेगा!!
Good Morning


पग पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good Morning


Good Morning Shayari Images

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
हजारों खुशियों का खाजाना आपके पास हो!!
Good Morning


सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!


फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
Very Good Morning


फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।


रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता,
नीम के पेड़ जैसा भी रखना!
जो सीख भले ही कडवी देता हो पर,
तकलीफ में मरहम भी बनता है!!
Good Morning


हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है!
लोग दर जाते है मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है!!


Good Morning Images Shayari

रात के बाद सुबह आई है,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा!
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की  सुबह में देखो खुशियों का नज़ारा!
Suprabhat Dosto


गुड मॉर्निंग शायरी फोटो

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।


एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
Good Morning


सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।


खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ!
खुदा जिंदगी में इतना हंसाये आपको!!
गुड मॉर्निंग जी


Good Morning Shayari for Love

वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बनके खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम है तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
शुभ प्रभात।


मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
Good Morning


जिंदगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीन करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते है!!
सुप्रभात दोस्त


फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
Good Morning


आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात

ये भी पढ़ें: –

Good Night Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
मोहब्बत रोमांटिक शायरी

Gm Shayari Gm Sms Good Morning Hindi Good Morning Msg Good Morning Shayari for Boyfriend Good Morning Shayari for Friend Good Morning Shayari for Girlfriend Good Morning Wishes in Hindi Gud Morning Shayari Gud Mrng Msg Gud Mrng Shayari Morning Msg Morning Shayari Morning Shayari In Hindi Morning Sms Morning Sms In Hindi
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous ArticleHappy Birthday Shayari in Hindi 2023 | हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी
Next Article 150+ Happy Independence Day Shayari In Hindi 2023 Wishes
Latasha
  • Website
  • Facebook
  • Twitter

Latasha, the soulful wordsmith behind Shayaricloud.com. Weaving emotions into verses and sharing the magic of blogging with the world, one line at a time.

Related Posts

150+ Happy Independence Day Shayari In Hindi 2023 Wishes

August 9, 2023

Happy Birthday Shayari in Hindi 2023 | हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी

August 7, 2023

Bholenath Shayari In Hindi

July 23, 2023
Add A Comment

Comments are closed.

Most Popular

Travel Bag for Women: Choosing the Perfect Companion for Your Adventures

Travel Agency Near Me: Your Ultimate Guide to Finding the Perfect Travel Partner

Star Health Virtual Office: A Comprehensive Solution for Your Healthcare Needs

Health Minister of Bihar: Leading the Way Towards Better Healthcare

Health and Glow Near Me: Your Guide to Finding Wellness and Radiance Locally

Global Health Share Price: A Comprehensive Analysis

About Us

Welcome to Shayaricloud.com, your quintessential destination for insightful, thought-provoking, and beautifully crafted content. We are more than just a blog; we are a platform that celebrates the power of words and the art of expression.

For Any Inquiries

Contact : [email protected]

Facebook Twitter Instagram Pinterest WhatsApp Telegram
Our Picks

Analyzing STL Tech Share Price: Factors, Trends, and Insights

Hi Tech Pipes Share Price: A Comprehensive Analysis and Outlook

Sterlite Tech Share Price: A Comprehensive Analysis

Popular Now

Travel Resorts of America Lawsuit: Understanding the Legal Battle

Travel Bag for Men: Your Ultimate Guide to Choosing the Perfect Companion

Travel Bag for Women: Choosing the Perfect Companion for Your Adventures

Shayaricloud.com © 2023 All Right Reserved
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.