320+ Motivational Shayari in Hindi 2023 – Inspirational Quotes

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi 2023

Motivational Shayari in Hindi with hd Images
Motivational Shayari in Hindi with hd Images

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझकर भी जल सकती है,
मायूस ना हो, इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है॥


डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर।


काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।


Inspirational Shayari in Hindi with picture
Inspirational Shayari in Hindi with picture

ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
मंज़िल के कई इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा।


Good Morning Motivational Shayari in Hindi

Good Morning Motivational Shayari in Hindi
Good Morning Motivational Shayari in Hindi with hd photo to download

ये ज़िन्दगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।


रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती

ये भी पढ़ें: – Struggle Motivational Quotes


Good Morning Motivational Shayari Image

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।


गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तज़ार कर।


Motivational Shayari For Friends

Motivational Shayari For Friends with picture
Motivational Shayari For Friends with picture

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।


खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।


चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,
कल बादशाहों में अपना नाम होगा।।


मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।


Success Motivational Shayari

Success Motivational Shayari in Hindi
Success Motivational Shayari in Hindi

माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,
लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।


ऊँचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।


बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
सफलता पानी हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।


यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ,
सफलता पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का,
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।


Positivity Inspirational Shayari

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥


Motivational Shayari Images
Motivational Shayari Images

जो शोर मचाते है भीड़ में.
भीड़ ही बनकर रह जाते है,
वही पाते है जिंदगी में सफलता.
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते है।


दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते है,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।


Inspirational Shayari On Life

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने
तमाचा मारती है! यही जीवन है।


लोग कमियां निकालते रहे मुझमे,
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।


संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग किसी पर हँसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।


Inspirational Shayari In Hindi with Images

Inspirational Shayari In Hindi with Images
Inspirational Shayari In Hindi with Images

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते है॥


चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान है क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान है क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने ना पूछा की ये जख्मों के निशान है क्यों?


सूरज की तपन और बे मौसम बरसात को हमने हंसकर झेला है
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!!


सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना होता है॥


Motivational Shayari Photo

किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,
मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,
पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि,
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी।


बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।


चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का,
मिल गया है नतीजा मुझे मेरे काम का,
किसी चीज की जरूरत न रही मुझे,
जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।


कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए है जिंदगी में लेकिन
आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते।


लक्ष्य ना ओझल होने पाये, कदम मिला के चल,
सफलता तेरे कदम छुएगी, आज नहीं तो कल


Mother Motivational Quotes in Hindi

Mother Motivational Quotes in Hindi
Mother Motivational Quotes in Hindi

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था॥


कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है


जब भी MOTIVATION कम होने लगे,
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू कर दे॥


25 की उम्र में लोग शादी करके अपने बच्चों के बारे में सोचते है,
और मुझे मेरी माँ को AUDI के आगे वाली सीट पर बैठाना है॥


Hindi Inspiring Shayari

मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया,
बस अपने बगैर जीना नहीं सिखाया॥


अगर अब भी खून ना खौला, तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए बेकार वो जवानी है॥


छिपकली से डरने वाली एक नाजुक लड़की जब माँ बनती है
तो औलाद की खातिर दुनिया के मगरमच्छो से भी लड़ जाती है


जो माँ बाप के ज़्यादा लाडले होते है,
अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है॥


4 Lines Motivational Shayari in Hindi

4 Lines Motivational Shayari in Hindi
4 Lines Motivational Shayari in Hindi

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।


लहरों को शांत समझकर,
ये मत सोचना के उसमे रवानी नहीं है,
समुद्र में जितनी गहराई है,
उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है॥


Inspirational Shayari In Hindi

दर्द को उलझाए रखो, औरों से छुपाये रखो,
चाहे कितने भी मिलें ग़म, मुस्कान चेहरे पर बनाये रखो।


4 Lines Motivational Shayari images
4 Lines Motivational Shayari images

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र-भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है॥


ग़म ना कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी है,
यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।


जो खैरात में मिलती कामयाबी तो,
हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।


लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती।


Motivational Shayari In Hindi On Life

Motivational Shayari In Hindi On Life
Motivational Shayari In Hindi On Life

जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।


ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।


Motivational Quotes About Life

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे,
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा,
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।


तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।


Inspirational Shayari On Life

जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर-मर कर जिया जाए।
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ऐ जिंदगी,
तो फिर क्यों ना तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ही लिया जाए।


motivational shayari images download
motivational shayari images download

फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी में,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी में ,
जीत कर खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी में।


ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी है,
फर्क तो बस रंगो का है,
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर

ये भी पढ़ें: –

माँ पर शायरी
Friendship Shayari In Hindi


Motivational Shero Shayari

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है,
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को, तपती धुप में खुद को तपाया है,
वही हुए है सफल जिंदगी में, उन्होंने ही इतिहास रचाया है।


motivational shayari dp
motivational shayari dp

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है॥


जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते है,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते है।


जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना॥


जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी ना जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हो,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नहीं भूला करते है॥


Motivational Quotes Images

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।


उदासियों की वजहें तो बहुत है ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।


Motivational Quotes Images
Motivational Quotes Images

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते है।


आँखों में जीत के सपने है,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने है।


दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है,
और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है॥


दो दिन की जिंदगी है… दो दिन जीना है…
आज हो या कल… खुद को हमें खुद ही संभल जाना है॥


मुझे इंतज़ार है, जिंदगी के आखिरी पन्ने का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है॥


Motivational Quotes Hindi Shayari

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना गहरा अधिक कुआँ हो,
उतना मीठा जल मिलता है।


Motivational Quotes Hindi Shayari
Motivational Quotes Hindi Shayari

बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
बिना कुछ किये जय-जय कार नहीं होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नहीं होता।


बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है॥


best motivational shayari images
best motivational shayari images

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मंजिल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।


Inspirational Shayari

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।


तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, फिर भाग,
क्योंकि… जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।


ज़िन्दगी में कई मुशकिलें आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है॥


ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।


inspirational shayari images in hindi
inspirational shayari images in hindi

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में,
जिनके हुनर बोलते है॥


Motivational Shayari In Hindi 140 Words

मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी है,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी है,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें है,
आपकी हंसी कभी ना रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी है॥


Motivational Shayari In Hindi 140 Words
Motivational Shayari In Hindi 140 Words

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते है,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।


इन्हीं ग़म की घटाओं से, खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में, दिन की रौशनी भी होगी।


जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।


कितनों की तकदीर बदलनी है तुम्हें,
कितनों की तकदीर बदलनी है तुम्हें,
कितनों को रास्ते पे लाना है तुम्हें,
अपने हाथ की लकीरों को मत देखो,
इन लकीरों से आगे जाना है तुम्हें।


भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।


जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है,
कभी उसे दर्द ने पाला होगा,
और जो इस वक्त चल रहा,
उसके पैर में ज़रूर छाला होगा,
बिना मेहनत के कोई भी चमक नहीं सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।

ये भी पढ़ें: –

Attitude Shayari In Hindi
बेवफा शायरी इन हिंदी


खुदा तौफीक देता है, उन्हें जो यह समझते है,
कि खुद अपने ही हाथों से, बना करती है तकदीरें


इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।


Famous Motivational Shayari

Famous Motivational Shayari images
Famous Motivational Shayari images

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।


कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो,
क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।


आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।


motivational quotes shayari photo
motivational quotes shayari photo

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है॥


खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते है,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते है,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते है।


आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं,
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर।


कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार॥


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।


लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सब कुछ मिलता है दोस्तों,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।


Self Motivational Quotes

Self Motivational Quotes images
Self Motivational Quotes images

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।


होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।


जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते,
लेकिन अपने हौंसलों से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।


जो फ़कीरी मिजाज़ रखते है,
वो ठोकरों में ताज रखते है,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते है।


मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर,
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।


New Motivational Shayari Photo

 

motivational quotes shayari photo
motivational quotes shayari photo

आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की॥


लाख बदल लो आइना, चेहरा नहीं बदलता,
हथेलियों पर खींचने से लकीरें, मुक़दर नहीं बदलता,
सोच से ही है सब कुछ, बिन सोचे कुछ नहीं बदलता


सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे,
नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे,
कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे।


नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।


किसी भी उम्मीद के बिना,
हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है,
उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है॥


Motivational Shayari In Hindi With Images

Motivational Shayari In Hindi With Images
Motivational Shayari In Hindi With Images

आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है,
सब कुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है।

ये भी पढ़ें: –

Good Night Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
मोहब्बत रोमांटिक शायरी


तूफानों से आँख मिलाओ,
सैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो,
तैर के दरिया पर करो।


motivational shayari status photo
motivational shayari status photo

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।


अगर पाना है मंज़िल तो,
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है,
जिन्हें सहारा मिल जाता है।


शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो है तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती है।


सोचने वालों की दुनिया…
दुनिया वालों की सोच से अलग होती है,
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।


बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते है शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।


तकदीरें बदल जाती है,
जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो,
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है
तकदीर को इल्ज़ाम देते देते।


जो ना पूरा हो उसे अरमान कहते है,
जो ना बदले उसे ईमान कहते है,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते है।


सुख दुःख की धूप छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।


Motivational Hindi Shayari Collection

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो​,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूँढ़ते है,
​तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पे पिंजड़ा​,
हम अपने पंखों में ​नयी उड़ान ढूँढ़ते है॥


तू हंसे तो दुनिया हंसे,
वरना अकेले मुस्कुराने में रखा क्या है,
बनना है तो सूरज बन कोई और,
सितारा बनने में रखा क्या है॥


फिक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है,
फिक्र करता है क्यूँ फिक्र से होता है क्या,
रख खुदा पे भरोसा देख फिर होता है क्या।


परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर,
अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है॥


अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है,
तो ये उसकी बुरी आदत नहीं बल्कि,
आपकी काबिलियत है जो उसे,
ये काम करने पर मजबूर करती है॥


नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।


हालात से टकराने का जज्बा रखो,
मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,
अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,
तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।


सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।


कितनी आसान थी ज़िन्दगी तेरी राहें,
मुशकिले हम खुद ही खरीदते है,
और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पे भी यही सोचते है।


“यू तो पत्थर ना मारो पानी में,
के इसे भी कोई पीता होगा.
यू तो पत्थर ना मारो पानी में
के इसे भी कोई पीता होगा.


ज़िन्दगी मिली है जीने के लिये, उसे हंसके जीओ
के आपको देख कर भी कोई मुस्कुराता होगा।”


Hindi Motivational Shayari For Success

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा॥


चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है?
इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते है या असफल,
बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।


एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।


हम सभी के पास एक जैसी प्रतिभा नहीं होती,
लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को,
विकसित करने समान अवसर जरूर होते है॥


निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे॥


विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।


Motivational Shayari In Hindi For Friends

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो,
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं,
राह का निर्माण सीखो॥


ना पूछो कि मेंरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है॥


बहुत से रिश्ते खत्म होने की एक वजह,
ये भी होती है की,
एक सही बोल नहीं पाता,
और दूसरा सही समझ नहीं पाता॥


बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें..


अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार,
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले,
तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी॥


2 Line Motivational Shayari in Hindi

2 Line Motivational Shayari in Hindi
2 Line Motivational Shayari in Hindi

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।


अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते है उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती है रास्ते इंतज़ार करते है।


कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नज़र आते है।


उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।


इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।


खुद की कमजोरी पर नहीं.
काबिलियत ओर ध्यान दो॥


मंजिलें मिले ना मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही ना करे ये तो गलत बात है।


मेरे इरादे इतने कमजोर नहीं,
जो लोगो की बातों से टूट जाए॥


Success Motivational Quotes

वही सफल होता है,
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है॥


हवाओं को पता था मैं जरा मजबूत टहनी हूँ,
यही सच आँधियों ने अब हवाओं को बताया है।


खुद को यूँ खोकर, ज़िन्दगी को मायूस ना कर,
मंज़िलें चारों तरफ है, रास्तों की तलाश कर।


रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम ना लिख मेरा,
तौबा कर लूंगा, मरने से पहले ना लिख अंजाम मेरा॥


यहाँ बिकता है सब कुछ जरा संभलकर रहना,
लोग हवाओ को भी बेच देते है गुब्बारों में डालकर॥


मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर॥


मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं॥


अपना ज़माना आप बनाते है अहले दिल,
हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया॥


हम कुछ भी जीते जी नहीं पा सकते,
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो॥


Shayari Motivational In Hindi

हौसला देती रहीं मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्हीं के दम पे सारी मंज़िलें होती रही।


अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर,
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर॥


हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।


जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे,
समझ लो और इम्तेहान है इसके आगे॥


शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं है हम,
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।


मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर॥


जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,
उनकी मंज़िल कामयाबी है।


कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच।
कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है॥


वो आदमी Success नहीं हो पता,
जिसमें नाकामी का खौफ,
Success की चाहत से ज्यादा हो।


हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा है,
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा ना था।


तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।


अगर अपनी औकात देखनी है,
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो॥


हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते है।


जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती है तादाद से क्या होता है।


चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा॥


मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती।


हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।


याद रखना कुछ लोग,
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है॥


कोई नहीं यहां एतबार के काबिल,
किसी को राज बताओगे… मारे जाओगे॥


Shayari Motivational Inspirational

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते है॥


खेलने दो उन्हे जब तक जी ना भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा॥


जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।


अकेले रहना बहुत अच्छा है,
बजाय उन लोगो के साथ रहना,
जो आपकी कद्र नहीं करते॥


फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,
कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।


सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।


ज़िन्दगी है मगर गर्मिए-रफ्तार का नाम,
मंज़िलें साथ लिये राह पे चलते रहना।


एक  सपना  जादू से  हकीकत  नहीं  बन  सकता है,
इसमें  पसीना, दृढ  संकल्प   और  कड़ी  मेंहनत  लगती  है॥


जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता॥


चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रखी।


लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते है।


चलो चाँद का किरदार अपना लें दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।


बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने,
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।


मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।


मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े है गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।


Zindagi Motivational Shayari

कहने को लफ्ज दो है उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।


सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।


माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है,


ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।


इन्हीं जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,
जो जर्रे आज उड़ते है गुबार-ए-कारवां होकर।


दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।


जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है।


न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।


ज़िन्दगी जब ज़ख्म पर दे ज़ख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।


उसी को हम जहाँ में रहरवे-कामिल समझते है,
जो हस्ती को सफर और कब्र को मंजिल समझते है।


आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।


वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा है,
हम लड़ेंगे हम ख़ुदाओं से लड़े है।


कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।


उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को भी,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।


सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे,
हंसीं उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे॥


Best Motivational Shayari Collection

अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।


हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा।


सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए।


अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरन्त समझ नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है॥


ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है,
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े, मस्त रहे, स्वस्थ रहे॥


ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है,
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते है।


ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता ना हो॥


मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते है अक्सर उदास रहने से।


हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते है।


खुद को किसी की अमानत समझकर,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क है॥


कर्म करो बस तुम अपना लोग उसे जानेगें ही,
आज नहीं तो कल ही सही लोग तुम्हें पहचानेगें ही॥


सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है॥


ज़िन्दगी की खरोचों से न घबराइये जनाब,
तराश रही है खुद ज़िन्दगी निखर जाने को।


यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।


दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।


2 Line Motivational Shayari In Hindi Font

हौंसला होना चाहिए बस,
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है॥


धूप बहुत काम आई कामयाबी के सफर में,
छाँव में अगर होते… तो सो गए होते॥


हजार बर्क गिरे लाख आंधियाँ उठे,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है।


मेहनत करने से दिमाग,
और सच बोलने से दिल साफ रहता है॥


पंखों को खोल कि ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है,
यूँ जमीन पर बैठकर आसमान क्या देखता है।


इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है॥


आदमी गलती करके जो सीखता है,
वो किसी और तरह से नहीं सीख सकता॥


कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है,
और ज्यादा कामयाब होने के लिए,
अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती है॥


अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यूँ ना हो॥


जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को,


बाहर निकलने में हमारी मदद करती है॥
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते है॥


‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है,
और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है॥


पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे
हारने की वजह से पहली बार जीते हों॥


बोलना तो दूर की बात है, देखने को भी तरसेंगे वो लोग,
जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है॥


Motivational Shayari In Hindi Language

जवाब ऐसा दो
कि फिर किसी के मन में सवाल ना आये॥


मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं॥


एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।


अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई,
लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं॥


हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है॥


निंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा है,
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है॥


ज़िन्दगी बनाने के लिए बातों से नहीं,
रातों से लड़ना पड़ता है॥


अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना तो एक बात हमेशा याद रखना,
प्यार, इश्क़, मोहब्बत से हमेशा दूर ही रहना॥


ज़िन्दगी आसान नहीं, होती इसे बनाना पड़ता है॥


कुछ “अंदाज ” से, कुछ नजरअंदाज से,
जो अपने लिए नियम नहीं बनाते,
उन्हें दुसरो के नियमो पर चलना पड़ता है॥


जो Past गया वो सपना था, But,
जो Future है वो अपना ही होगा।


सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो,
जो हम कभी कह नहीं पाते॥


कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है॥


आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी


लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है॥


वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए,
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था॥


Motivational Shayari In Hindi 2023

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है॥


कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता है बाजी


स्त्री कभी नहीं हारती उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है


अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना॥


जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना


हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,
सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है॥


Motivational Quotes For WhatsApp

Motivational Quotes For WhatsApp with images
Motivational Quotes For WhatsApp with images

अपने रास्ते खुद चुनिए,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता॥


सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते॥


कठिनाइयों को यह जान लेने दो की…
आप उससे भी ज्यादा कठिन हो॥


अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए,
पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी॥


हम भी दरिया है, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।।


ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए॥


जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का॥


हाथ बाँधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसे कुछ भी नहीं है हौसलों के सामने॥


कहते है बुरा वक़्त सबका आता है,
कोई निखर जाता है, कोई बिखर जाता है॥


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत॥


अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है॥


जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है॥


Motivational Shayari

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं॥


ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है॥


हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे,
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है॥


हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नहीं है हौंसलो के सामने॥


हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते है॥


हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रही॥


होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी॥


खुद वो बदलाव बनिए,
जो आप दुनिया में देखना चाहते है॥


ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो॥


Motivational Quotes Shayari Photo

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।


कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है,
शिखर पर मिलते है।


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।


जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते।


भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा, बल्कि
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे॥


अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का॥


बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी,
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते है॥


कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया॥

ये भी पढ़ें: –

हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी

गुड मॉर्निंग शायरी

Scroll to Top