Table of Contents
Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
Motivational Quotes for Struggle in Hindi
जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए,
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो,
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है,
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति है।
Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,
अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
“संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है,
और संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है,
जब वो ठीक आपके सामने हो।”
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है,
जीत या हार भगवान् के हाथ में है,
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सोच अच्छी होनी चाहिए,
क्यूंकि नजर का इलाज तो,
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।
कभी समस्या तो कभी समाधान है जिन्दगी,
कभी सम्मान तो कभी बलिदान है जिन्दगी
संघर्ष, विघ्न, जिम्मेदारियाँ यही तो खूबसूरती है जीवन की,
क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान है जिन्दगी।
ये भी पढ़ें: Motivational Shayari
Motivational Quotes About Life Struggles in Hindi
अब आदत सी हो गई है, समाज के बंधनों की,
परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की,
स्त्री के संघर्ष की हाँ,
मौन हूँ मैं, ना समाज की परंपराएं बदली,
ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ,
हाँ, सच पुछो तो अब आदत सी हो गई है।
यहाँ सतत संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है।
पानी है मंजिलें तो राहों का होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ,
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
जीवन के संघर्ष में,
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से,
मैं निखरा भी हूँ।
ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में।
Motivational Quotes 2 Lines In Hindi

जितनी भारी ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी,
इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।
‘लोग क्या कहेंगे‘ यह सोचकर जीवन जीते है,
भगवान क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया?
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले,
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है।
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो,
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है।
Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
रुक जाइए और पछताइए यह सोचकर की मैं क्यों रुक गया,
या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या ना सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है।
अपने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी मुश्किल है।
जीवन के सफर में जो संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है।
“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”
“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”
“संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।”
Sangharsh Hi Jeevan Hai Quotes

संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है,
और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो।
कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर दुनिया बदल जाएगी।
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए,
और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
ये भी पढ़ें: Birthday Shayari
Motivational Quotes About Life Struggles in Hindi
बिना संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है,
वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता।
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी,
ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो.
ठोकर खाकर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना,
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते है,
जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
Positive Sangharh Quotes in Hindi

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल।
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है,
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी,
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते।
संघर्ष के इस मोड़ पर, जो थाम रही ना हाथ तू,
सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन, पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू।
सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहाँ,
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ।
किसी भी मुश्किल को उसके बनाये गए लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है।
Struggle Life Quotes In Hindi
कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है संघर्ष,
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।
संघर्ष इतना बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले।
ऐ दोस्त, तेरी जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा।
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले,
जिससे अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
Motivational Quotes in Hindi on Struggle
कुदरत का ये खेल पुराना है,
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है।
जो व्यक्ति संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है,
वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।
बिता हुआ कल जा चूका है, आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते है।
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए,
की आपकी जीवनी सुनकर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
ये भी पढ़ें: Good Morning Shayari