Table of Contents
Bholenath Shayari In Hindi
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम,
जय भोलेनाथ।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त है।

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी है,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है।
ये भी पढ़ें: शिवरात्रि Wishes
Hindi Bholenath Shayari
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।

शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय।
डम डम डम कुछ डोल रहा है,
बम बम बम कोई बोल रहा है।
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है।
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया है,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया है।
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन,
तू भी होजा इसमें लीन।
Bholenath Shayari 2 line
जो महाकाल को दिल देता है,
महाकाल उसे दिल से देता है।
शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।

हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
ये भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग शायरी
सब कहते है तू इतना खुश कैसे रहने लगा है,
मैने कहा- “मै Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में है परमानंद और मुख पर है भोलापन।
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा।
जय भोलेनाथ।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते है,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।
जगह-जगह में शिव है हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव है।
Bholenath Shayari Status
भोलेनाथ के भक्त है, इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते है।
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
Bholenath Shayari image

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते है,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते है।
bholenath shayari attitude
रोम रोम में शिव है, दुनिया भर में शिव है,
आज भी शिव है कल भी, ये महाकाल शिव है।
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मै जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है, जो चढ़ता ही जाय।
Baba Bholenath Shayari
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला।
जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है।

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते है।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते है।
शव हूँ मै भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य है, मै हूँ शिव का दास।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास है।
Jay Bholenath Shayari

दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
सिर उठा के चलते है, महादेव के मेहरबानी है,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है।
ये भी पढ़ें: Birthday Wishes