Love Shayari in Hindi for Girlfriend
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
shayari for gf in hindi

आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए!!
वो रोए तो बहुत… पर मुहं मोड़कर रोए,
कोई तो मजबूरी होगी… जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने… कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़,
पता चला… मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

इन होंठों से कुछ काम लीजिये,
इनसे हमारा नाम लीजिये,
बस इन पर जिक्र होना चाहिए हमारा,
चाहे तारीफ़ कीजिये,
चाहे बदनाम कीजिये!!

आँखों से सवाल पूछना किसने सिखाया तुमको,
मुस्कुरा कर मार देना किसने सिखाया तुमको,
मन तो करता है तुम्हें सामने बिठा कर रखूँ,
उसने इतना प्यारा क्यों बनाया तुमको!!
romantic shayari for gf
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
GF shayari in hindi
एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी!!

Love Shayari in Hindi for Boyfriend
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
ये भी पढ़ें: – Love Shayari in English
shayari on love in hindi for girlfriend

घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकले,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
first love shayari for girlfriend in hindi
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!!

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे!!
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम है,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
ये भी पढ़ें: – सच्चा प्यार लव शायरी

जो है दिल में बता कर तो देखो,
चाहत को होंठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जाएगा उसी पल,
लेकिन मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी 2023
सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती!!
Romantic Shayari for Boyfriend
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यारे है,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!!
love shayari in hindi for girlfriend image
जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो।
Intezaar Love Shayari in Hindi
रोती हुई आँखों में इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है!!
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
Hindi Intezaar Love SMS for boyfriend
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है !!
ये भी पढ़ें: – Happy Birthday Shayari
Intezaar Love SMS in hindi for bf
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा, न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
best love shayari in hindi for girlfriend

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये इस दिल का आलम,
नसीब मे लिखा है इतजार करना।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।
intezaar sad love shayari hindi mein
रोती हुई आँखों मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
Intezaar True Love Shayari

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।
Special Intezaar Love Shayari
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई !
ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है!!
love msg for gf

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो।
2 lines intezaar love shayari in hindi
दुआ में मांग चुके है तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते है,
बात नहीं करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
gf love shayari in hindi
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही,
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा है।
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
boyfriend true love Love Shayari
लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं!!
love shayari in hindi for girlfriend with images
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
Read this:
Attitude shayari for boys & girls
Love Shayari For Girlfriend
तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ!
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!
love shayari in hindi for girlfriend with image hd
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!
जब उस की धुन में रहा करते थे,
हम भी चुप चाप जिया करते थे,
आँखों में प्यास हुआ करती थी,
दिल में तूफ़ान उठा करते थे,
लोग आते थे ग़ज़ल सुनने,
हम उसकी बात किया करते थे,
सच समझते थे उसके वादों को,
रात दिन घर में रहा करते थे,
किसी वीराने में उसे मिल कर,
दिल में क्या फूल खिला करते थे,
अपना घर सजाने की खातिर,
हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसे देखा तो याद आया,
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे!!
उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना!!
Latest Hindi Love Shayari
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है!!

आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़,
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें।
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
ये भी पढ़ें : – रोमांटिक शायरी
love shayari in hindi for girlfriend with image
दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।।

काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।
Hindi sad love shayari 4 lines
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
4 lines sad love shayari in hindi
दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।।
माना कि प्यार का मतलब “प” के बिना अधूरा है,
अगर “प” को निकाल दें तो यार रह जाता है,
और आप जैसा यार मिले तो…
जिंदगी से भी प्यार हो जाता है।
चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे,
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।।

आपकी यादें भी कमाल करती है,
जाने कैसे कैसे सवाल करती है,
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती,
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती है।
heart touching love shayari in hindi
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि…
हजारों दिल तोड़ने पड़ते है एक यार की खातिर।।
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या,
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ…
कि… तेरे हुस्न की बात तमाम लिखूँ।
लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते है रब से कि,
अगले जन्म में भी…
तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये।
तेरी आवाज़, तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन, में मेरे दिल की जान है,
ना सुनूं मैं, जिस दिन तेरी बातें लगता है,
उस दिन ये जिस्म बेजान है।

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते है इस जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है, जो बिन कहे हर बात समझे।
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशियां दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना,
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है, इस तरह प्यार नहीं होता।
Hindi Love Shayari with HD Photos

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
प्यार हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुर्बान,
लेकिन पता तो चले कि हमसे प्यार करता कौन है।
अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहें मुझसे,
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते,
अब कौन समझाए उन्हें की
दो लफ़्ज़ों में जो बयां हो पाये… हम वो प्यार नहीं करते।
college love shayari in hindi
मैंने कभी किसी को आज़माया नहीं,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।

हुस्न में नाज़ था नज़ाकत थी,
इश्क में अहसास था शराफत थी,
वो जमाने भी क्या जमाने थे,
प्यार करना भी एक इबादत थी।
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,
ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है,
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है?
मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहुत है,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं,
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके,
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं।।
इन पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने है कुछ अपने है,
ना जाने कैसी कशिश है इन ख्यालो में,
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने है।
Hindi Shayari on True Love

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
वह अक्सर मुझसे पूछती है कि,
तुम कभी मुझे छोड़कर नहीं ना जाओगे,
अफसोस इस बात का है कि,
काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता।।
2 lines love shayari in hindi

सुनो इश्क अब नया सा करने लग गए है हम,
हुस्न को छोड़ शराब पर मरने लग गए है हम!!
तेरी बेवफाई के अंगारों में लिपटी रही है रूह मेरी,
मैं इस तरह आग ना होता, जो हो जाती तू मेरी।
मुझे उसकी ये नादान अदा खूब भाती है,
नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है।
ये भी पढ़ें: –
320+ Motivational Shayari in Hindi 2021 – Inspirational Quotes
लव शायरी हिंदी में 2023 2 lines
मोहब्बत की मैंने आज यू बेबसी सी देखी,
उसने मेरी तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी!
तेरी मीठी-मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती है,
रात में यह सोने नहीं देती, दिन में तरह-तरह के सवाल करती है!!
2 lines लव शायरी हिंदी में

सीने में जो दब गए है, वो जज्बात क्या कहे,
खुद ही समझ जाओ, हर बात क्या कहे!!
कर्ज है तेरे ऊपर मेरे सजदो का,
मैंने एक अरसे से तुझे खुदा माना है!!
हिंदी शायरी दो लाइन 2023 Love
चाँद की रोशनी में भी ना जाने कैसा सुरूर होता है,
हम जिसे भी चाहते है, वो अक्सर हमसे दूर होता है।
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िलों से
तो… मुझे आवाज़ दे देना हम आज भी अकेले रहते है।
जिससे सच्ची मोहब्बत की जाती है,
उसकी इज्ज़त मोहब्बत से भी ज्यादा की जाती है।
लव शायरी हिंदी में 2023 Two Line

आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नहीं.. कैसी है ये जिंदगी!!
मुकम्मल कहां हुई जिन्दगी किसी की
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।
हिंदी लव शायरी
साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो भीगतें है यादों में, तुम कहीं हम कहीं।
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
पसन्द बदल सकती है
लेकिन प्यार नहीं बदलता।
love shayari in hindi 2 line

मेरे रूह में इतने गहराई तक उतर गए हो तुम कि,
तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा।
पता नहीं तुम्हें यकीन क्यों नहीं आता,
मेरा दिल तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहता।
girlfriend boyfriend love shayari
मेरी तन्हाइयों में भी वो मेरे साथ चलती है,
वो शख़्स कुछ इस क़दर मुझ पर एहसान करती है।
हम अफ़सोस क्यो करे कि कोई हमें ना मिला,
अफ़सोस तो वो करे, जिन्हे हम ना मिले।
True love shayari in hindi 2 lines

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने तो बहुत होंगे,
लेकिन हमारी बेचैनियो की वजह सिर्फ तुम हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
Beautiful love shayari sms for lover
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो।

तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!
beinteha mohabbat love shayari
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
ना कोई किसी से दूर होता है, ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई…. किसी का नसीब होता है।
इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूजे से प्यार हो जाता है।
Pehla Pyar love shayari in hindi

माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुम से बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना।
लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकते।
मुझे नहीं खबर की, तुम्हारी जिंदगी में वह कौन सा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो, पर मेरी जिंदगी का हर एक पल, सिर्फ तुम्हारे लिए है।
Romantic Hindi love shayari
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।

सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए और
मोहब्बत ऐसी हो कि कोई सोच भी ना पाए।
Pehli mohabbat hindi love shayari
बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के…
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।
आज भी बह पढ़ते है अश्क सिर्फ यह सोचकर…
कि क्या तुझसे इश्क होना जरूरी था।
Love Status for lovers
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोच और वहां तुम समझ जाओ।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!
Hindi Love Status for girlfriend to boyfriend
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां… तेरे हिस्से में भी छोड़ आई हूँ!

उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है उसका ना होकर भी उसका हो जाना।
Sad Love shayari Status in hindi
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!
सिलसिला खत्म क्यों करना… इसे जारी ही रहने दो,
इश्क में थोड़ी बहुत उधारी भी रहने दो।
Pyar ka izhaar love shayari
जो खामोशी न समझे, उससे प्यार क्या करना
और जो समझ ले, उससे इजहार क्या करना!
दिल पर भी सैनिटाइजर छिड़कते रहिए
यह इश्क बड़ी संक्रामक बीमारी है।
Emotional Love SMS for girlfriend

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।
कभी यह मत सोचना कि याद नहीं करते,
हम रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।
love shayari in hindi text with images

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो।
ये भी पढ़ें: –
Engagement Shayari – सगाई शायरी