Love Shayari in Hindi for Girlfriend
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है
जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनिया वाले
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
New Love Shayari in Hindi
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए!!!
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!!
Special Love Shayari In Hindi
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी!!!
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
Sweet Love Shayari In Hindi
अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!!
Sweet Love Shayari SMS
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली!!!
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!!
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है !!!
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें तुमसे, वादा है तुमसे,
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे!!!
Love Shayari for Whatsapp with Images
मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
जो है दिल में बता कर तो देखो,
चाहत को होंठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जाएगा उसी पल,
लेकिन मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो!!!
Love Shayari for Whatsapp in hindi
सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती!!!
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यारे है,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!!!
Love Shayari for Whatsapp
जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो!!!
Intezaar Love Shayari
रोती हुई आँखों में इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है!!
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
New Intezaar Love Shayari
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!
Special Intezaar Love Shayari
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई !
ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है!!
Intezaar Love Shayari
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारे हो!!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो!!
Judaai Love Shayari
लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं!!
Best Love SMS in Hindi
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
Love Shayari For Girlfriend
तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ!
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!
Best Romantic Love SMS
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!
जब उस की धुन में रहा करते थे,
हम भी चुप चाप जिया करते थे,
आँखों में प्यास हुआ करती थी,
दिल में तूफ़ान उठा करते थे,
लोग आते थे ग़ज़ल सुनने,
हम उसकी बात किया करते थे,
सच समझते थे उसके वादों को,
रात दिन घर में रहा करते थे,
किसी वीराने में उसे मिल कर,
दिल में क्या फूल खिला करते थे,
अपना घर सजाने की खातिर,
हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसे देखा तो याद आया,
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे!!
उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना!!