Table of Contents
I Miss You Shayari in Hindi
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो !
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !!
Miss You Jaanu
Miss You Shayari in Hindi For Girlfriend
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे.
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे.
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद.
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.
Miss U Jaan
Miss U Shayari For Love
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
अजीब लोग है इस ज़माने में,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती!!
Miss You
Shayari on Miss You
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते
Miss You My Love
I Miss You Shayari For GF
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
I Miss U
Miss U SMS In Hindi For Girlfriend 140 Words
तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है
Miss You Love
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए
4 Line Miss You Shayari in Hindi
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
Miss You Love Shayari For Girlfriend
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो इस तरह ना आया करे
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है
याद आती है तो ज़रा खो जाते है
आँसू आँखों में उतर आए तो ज़रा रो लेते है
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन
वो ख़्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है
I Miss You My Love
You May Also Like This:
1. Best Sad Shayari in Hindi
2. इंतज़ार लव शायरी
3. बादल शायरी
Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे
I Miss You Shayari Poem For Girlfriend
क्यूँ तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें
क्यूँ ख़ामोशीयां करती बस है तेरी बातें
क्यूँ इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं
की तारे गिनते हुये कटती है मेरी रातें
आपको भूल जाये वो नज़र कहाँ से लाएँ
किसी और को चाह ले वो जिगर कहाँ से लाएँ
नहीं रह सकते आपके बिना
उफ़ भी ना निकले… वो ज़हर कहाँ से लाएँ
I Miss You Jaanu
कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और पास ना हो,
Teri Yaad Shayari in Hindi
इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था,
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था!
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था!!
Best Yaadein Shayari in Hindi 140
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है!!
Heart Touching I Miss You Shayari
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ, ना उसके बिन रहा जाऐ!!
Alone Miss You Shayari SMS
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले!!
जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी ना मिले!!
Teri Yaad Shayari in Hindi
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
I Miss You Shayari For Love
तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम!
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम!!
Miss U Shayari Images, Photos
कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!!
I Miss You Shayari In Hindi
“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ.. ना उसके बिन रहा जाऐ!!
Best Miss U Shayari In Hindi
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!
Miss U Shayari For Boyfriend
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है!!
Miss You
Missing You SMS In Hindi for Boyfriend
वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
Love U
You May Also Like This:
1. जन्मदिन शायरी
2. दोस्ती शायरी
3. Attitude Shayari in Hindi
I Miss You SMS In Hindi
याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ
Best Miss You Shayari
शिकायत है आपसे दिल की हमारी
क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी
भूल ही गए हमें शायद आप
या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी
दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ
तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ
हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको
मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ
Miss U Jaan
Miss You Msg In Hindi
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
Miss U Shayari In Hindi For Friend
इस रात की तनहाई से, इस दर्द की गहराई से,
ये दिल कुछ बात कर रहा है,
समझो इन लफ्जों की चुभन को,
कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है,
कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते है,
हवा के रुख से जिनके एहसास होते है,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है!
I Miss You Jaanu SMS
लब खामोश है आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
Miss You Jaanu
Miss You Messages For Love
आपसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल कह रहा है
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी
Miss U My Love
Miss You SMS for BF
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता
हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता
जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे
तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है
Miss You Shayari In Hindi
अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ
मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ
मेरी हर साँस अमानत है तेरी
अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ
Miss You SMS For BF In Hindi
अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ
आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं
Miss U Shayari in Hindi For Friends
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त
तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा
Miss U Shayari In Hindi For Friend
जीने के लिए दर्द का समान बहुत है
कुछ रोज़ से अपना दिल परेशान बहुत है
मिलते हैं हर रोज सभी लोग हमसे
एक तुझसे मुलाक़ात का अरमान बहुत है
दोस्ती की दास्तान जब वक़्त सुनाता है
हमें भी कोई याद आता है
भूल जाते है ज़िंदगी के सारे गमों को
जब आपके साथ गुज़रा हुआ पल याद आता है
Miss U Dude
Miss You Messages For Friends
आपका आशियाना दिल में बसाया है
आपकी यादों को सीने से लगाया है
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है
Dosti Yaad Shayari SMS
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है
Miss You Buddy
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए
याद करने का कोई बहाना आना चाहिए
हम रोज़ SMS करे ना करे आपको
पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए
Miss U Bro
Miss You SMS For Friends
जब बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई
कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई
याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हों को
तो आपकी यादों से शुरुआत हुई
हमें जीने नहीं देती है ये गुजरी हुई यादें
हम से भूली नही जाती है ये बीती हुई बातें
अब कैसे कहें हम तुमसे ये दोस्त तेरी बातें
हमें हर पल याद आती है तेरी छोटी छोटी बातें
I Miss You Shayari for Lovers
ए-दिल तू क्यूँ रोता है उसे याद करके
वो तो चले गए तुझे बर्बाद करके
अब वो तेरे नहीं किसी और के है
क्या मिलेगा उनके दर पर बार-बार फ़रियाद करके
जिस पर नाज़ था मुझे खुदा से भी ज़्यादा
वो मेरा प्यार आज अफसाना सा हो गया
तेरी यादों को इस तरह कैद किया खुद में
दिल, मेरा दिल नही रहा एक कैदखाना सा हो गया
Miss U My Love
Miss You Sad SMS For Boyfriend
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं
Miss U a lot
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है
I Miss You
Yaad SMS For Lovers
वक़्त गुज़र रहा था,
पर साँसें थमी सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम,
आँखों में नमी सी थी,
साथ मेरे ये जहां था सारा,
पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!
Missing Shayari for My Love
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
Miss You Sad Poem For Girlfriend
तेरा ख्याल तेरी बात साथ चलती है,
ये कायनात मेरे साथ-साथ चलती है,
तमाम उम्र का मिलना कोई भुला भी दे,
मगर वो पहली मुलाक़ात साथ चलती है,
बिछड्ने लगता है जब आखिरी मुसाफिर भी,
तो एक मौज-ए-ख्यालात साथ चलती है,
ये कैसी राह पे डाला है वक़्त ने मुझको,
ना कोई दिन ना कोई रात साथ चलती है,
बहुत अज़ीज़ है आँखों को आँसुओं की झड़ी,
कोई भी रूत (मौसम) हो ये बरसात साथ चलती है!!
I Miss You My Love
I Miss U Sad Shayari In Hindi
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
Yaad Judaai Shayari
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर
दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर
मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी
वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर
Alone Shayari SMS
शिकायत ना करता ज़माने से कोई
अगर मन जाता मनाने से कोई
किसी को फिर याद ना करता कोई
अगर भूल जाते भूलाने से कोई
ये भी पढ़ें: –