Table of Contents
Good Night Shayari in Hindi
चाँद ने कर दिया है तारों को Invite,
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight,
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light,
मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा Good Night.

आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर सारी खुशियां मिलती हो।
Good Night SMS in Hindi
गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नहीं सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
Good Night Shayari in Hindi 140
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको
आँखों के सागर में ये जलन है कैसी,
आज दिल को तड़पने की लगन है कैसी,
बर्फ की तरह पिघल जाएगी जिंदगी,
ये तेरी दूर रहने की कसम है कैसी।
ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करते है,
ये प्यारी सी सुबह आए आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाए।
Good Night Wishes For Lover

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
Good Night Image With Love Shayari
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती है,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे,
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
Good Night Love Shayari in Hindi 140
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तनहाई का गुम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
good night images for whatsapp dp
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा,
देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे।
ये भी पढ़ें: –
माँ पर शायरी
Friendship Shayari In Hindi
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
Good Night Images Shayari Hindi

जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है।
Good Night Wishes Images For Whatsapp
ज़िन्दगी में कौन-सी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कौन-सी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कौन-सी रात आखरी बन जाये।
जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend 140 Words
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था,
उस रात बहुत गहरा अँधेरा था,
और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था,
और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।
Sexy Good Night Images

दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
Good Night Image SMS Hindi
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बनकर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बनकर।
शुभरात्रि
Good Night Shayari
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
चमेली भी खुशबू महकाने लगी,
सो जाइये अब रात हो गई काफी,
अब तो मुझे भी मीठी नींद आने लगी।
जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो,
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो,
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो,
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो।
ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह अपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
Good Night Images Shayari Hindi

दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नहीं वो पूरा हो,
ज़रूरी नहीं कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखेरता है,
ज़रूरी नहीं वो चाँद हर रात पूरा हो।
Lovely Good Night Wishes Images
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में भी याद आये उसकी याद!
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए।
Good Night Wali Shayari

हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।
शुभ रात्रि।
Good Night Shayari Image In Hindi
रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये।
शुभ रात्रि
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ।
शुभ रात्रि।
Good Night Love Shayari In Hindi

तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल,
दामन भी लगने लगे छोटा आपको,
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
Good Night Sweet Dreams
हो गयी है रात निकल आये है सितारे,
सो गए है पंछी, शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे है राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।
Good Night
Good Night Love Shayari Image
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए।
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो।
शुभ रात्रि
Romantic Good Night Shayari

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
Good Night
Romantic Good Night Wishes Images
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: –
गुड मॉर्निंग शायरी
हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी
देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई।
Romantic Good Night Shayari Images

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि
Good Night Shayari Image Download
अपना हमसफ़र बना लो मुझे,
तेरा ही साया हूँ, अपना लो मुझे,
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा,
तो आजा मेरे सपनो में या बुला लो मुझे।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि
Good Night Wishes In Hindi

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
शुभरात्रि
Images For Good Night Wishes
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ।।
Good Night
Good Night Wishes Pictures
तुमसे कभी हम रूठा नहीं करते है,
हम वादे के बहुत पक्के है उसे तोडा नहीं करते है,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नहीं करते है।
Good Night Wishes For Wife

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
Good night… Sweet Dreams
Good Night Images With Hindi Shayari
वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कहे बस यूं ही मुस्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोचकर हर रात को मैं सो गया।
Good Night Wishes Photos
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
Images Good Night Wishes Messages
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
गुड नाईट
Good Night Wishes Hd Images
दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम,
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते है हम,
आपकी याद सदा साथ रखते है हम,
दिन हो या रात आपको ही याद करते है हम..
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिये,
हो चुकी रात, रोशनी बुझा लीजिये..
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिये।
Good Night SMS For Girlfriend
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी..
Good Night
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते है हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी।
Good Night Shayari In Hindi Font

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबु दुनिया को है महकाने लगी,
अब सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
Good Night Shayari Image Hd
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम।
सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम,
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ,
देख कर रात का यह नज़ारा,
कहने को शुभ रात्रि हम भी आ गए है साथ।
Good Night Sms In Hindi
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
ये भी पढ़ें: –
Attitude Shayari In Hindi
बेवफा शायरी इन हिंदी
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते है,
फुर्सत मिले तो हमे Sms करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते है।
Good Night Hindi Shayari

सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते है,
और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है,
आपकी हमे याद आती है या नहीं ये हमे अंदाज़ा नहीं,
लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते है।
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।
images for गुड नाईट शायरी
ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं है मुझमें,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये।
हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है,
तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है,
और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा,
तो किसी ने Good Night का मैसिज भेजा है।
Funny Good Night Shayari

आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाये,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए।
Good Night
अँधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सुनी हवेली काला आसमान,
बिजली कड़की आया तूफ़ान,
रात हो गई सो जा शैतान। शुभ रात्रि…
Good Night Image Shayari In Hindi
आज की रात आपके लिए ख़ास हो,
हर वक्त मच्छर आपके आस-पास हो,
काट-काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए।
Good Night
लोग ना जाने क्यों मेरी इतनी रेस्पेक्ट करते है,
मैं जब भी उन्हें मैसेज करता हूँ, वो नीचे मुँह करके पढ़ते है,
हां ऐसे ही बिलकुल तुम्हारी तरह,
उफ़ ये मेरे क्रेजी फैंस।
ऐ चाँद मेरे दोस्तों को मीठी मीठी लोरी सुना देना,
और जो रिप्लाइ ना दे उसे, पलंग से गिरा देना।
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की तो थोड़ा खोलकर सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनों में रात को,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो।
शुभरात्रि
हो गयी है Dark Night,
अब तो बंद कर दो अपनी Tubelight,
चंदा मामा ने भी पकड़ ली Flight,
Have a Good Night
गुड नाईट फनी शायरी इन हिंदी
जब रात को नींद ना आए,
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए,
तब दूसरों की नींद खराब करो,
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए..
शुभ रात्रि
चंदा मामा ने जला दी है लाइट,
बोले तो हो गयी है नाईट,
बंद करो अपने कमरे की ट्यूब लाइट,
और सो जाओ करके कीप क्वाइट,
गुड नाईट
कभी भी अकेलेपन का एहसास सताये तो…
घर की सब Lights बंद करके Horror Movie देखो…
कसम से कभी अकेलापन महसूस नहीं होगा,
हर वक़्त लगेगा कोई पीछे खड़ा है।

सो गए.. सच में सो गए…
मुझे Good Night कहे बिना सो जाओ,
रात की रानी आएगी, धक्का देकर जाएगी,
बिस्तर से आपको गिराएगी,
फिर सारी नींद उड़ जाएगी। शुभ रात्रि
Good Night Funny Shayari in Hindi
नमस्कार ये हमारी मध्यरात्री Whatsapp SMS कि सेवा है,
इसमें हम आधी रात को सोते हुए भूतों को जगाकर उनकी नींद हराम करते है,
धन्यवाद… अब सो जाइयें, Good Night
अंग्रेजी में गुड नाईट,
हिंदी में शुभ रात्रि,
तेलगु में पदनकोपो,
उर्दू में शब्बा खैर,
कन्नड में यारंडी,
और अपुन के स्टाइल में बोले तो,
चल लुढ़क ले रे बाबा…
Good Night Funny Shayari in Hindi for Friends
अर्ज़ किआ है…
इरशाद… इरशाद…
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
वाह वाह… वाह वाह….
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ तो हम बचपन से ही कमीने थे,
और बाकी बची मेरे कमीने दोस्तों की मेहरबानी है,
चल अब सो जा बहुत तारीफ कर दी तेरी
Good Night कमीने दोस्त
Night Is A… Nice Gift,
So Open… The Gift
By Closing… Your Eyes
You Will See… The Another
Wonderful World… Waiting For You…
Enjoy It With
Sweet Dreams…
Good Night Funny Shayari in Hindi 140
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ,
नहीं चादर तकिया लो और सो जाओ।
नींद की आँखों पे हो रही है Fielding Tight,
इस गहरे आसमान में दिख रहे हैं तारे White,
अब बुझा दी है अपनी Tubelight,
मैं तो सोने चला और आपसे भी कहता हूँ,
गुड नाईट
रात को सबसे ज्यादा मजा तब आता है,
जब किसी सोते हुए को जगाकर पुछा जाये,
कि: “मेरे SMS मिल रहे हैं कि नहीं?”
Good Night Funny Shayari in Hindi Image
आज फिर रात हो गयी है, चाँद फिर से दिखाई देगा,
नींद आने को है, वो चेहरा फिर से ख्वाबो में दिखाई देगा,
ये हमारा प्यार भरा गुड नाईट है,
जवाब नहीं दिया तो सपनो में भूत भी दिखाई देगा।
जहाँ दोस्ती वहां प्यार, जहाँ प्यार वहाँ इश्क़,
जहाँ इश्क़ वहां जुदाई, जहाँ जुदाई वहां दर्द,
जहाँ दर्द वहां झंडूबाम….
झंडूबाम लगाओ और चुप कर के सो जाओ..
शुभ रात्रि
अरे ओ चाँद सितारों,
जारा जाके हमारी उनको एक ऐसी,
लात मारो के हो जाए उनकी हवा टाइट,
बैड से गिराओ उनको और करो उनके साथ फाइट,
क्योकि जनाब सो गए है हमसे बोले बिना गुड नाईट,
शुभ रात्रि दोस्तों
funny good night images for whatsapp
हाल कैसा है जनाब का,
क्या ख्याल है आपका,
हम तो सो गये हो हो हो,
तुम भी सो जाओ हा हा हा।
प्रिय ग्राहक,
आपकी Sleeping Service Activate हो गई है,
अब आप जितना चाहे उतना नींद का आनंद ले सकते है।
Beware of Cheap & Duplicates Good Night Wishes,
I’m The Only Authorized Dealer for Good Night Wishes. Good Night
चलते हुए पंखे के साथ कटा हुआ घूमता सिर,
बाहर खिड़की से अंदर झांकती हुयी चुड़ैल,
परदे के पीछे गिरा हुआ सर कटा धड़,
पर तुम इन सबकी तरफ ध्यान मत देना,
और बिंदास सोना। Good Night
जो दोस्ती ना समझे वो इंसान नहीं,
दुनिया में कौन है जो परेशान नहीं,
जब रिप्लाई करोगे तभी हम और SMS करेंगे,
वरना हमारी भी कोई SMS की दुकान नहीं।
Good Night
Good Night Funny Shayari for Friends

बिंदास सोने का, रपचिक सपने देखने का..
भूत को नहीं देखने का, बोले तो आइना नहीं देखने का,
और चादर ओढ़ के फुलटॉस सो जाने का,
बोले तो Good Night.
मैं पुलिस ऑफिसर हूँ, और You Are Under Arrest,
क्योंकि आप इतने प्यारे हो, जितना कोई नहीं,
और इतना प्यारा होना कानूनन जूर्म है,
इसलिए आपको हमारी दोस्ती की उम्र कैद की सजा दी जाती है ।
Good Night
इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ,
किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ,
अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना,
अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।
एक बार जान मांग कर तो देखो,
एक बार याद कर के तो देखो,
अगर हम ना आये,
तो समझ लेना कि…
शहज़ादा सो रहा है,
और मोबाईल साईलेन्ट पर है,
गुड नाईट
Good Night Wishes And Images
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई में ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आएँगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना
चुपके से सुनो, धीरे से गिनो..
एक छोटी सी बात है, हो गई है रात..
सो जाओ प्यार से सपनों के साथ..
बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है Good Night
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त है,
ये दिल से कहते है हम,
इसलिए आपको रोज़ याद करते है हम,
बाकी कुछ कहे या ना कहे,
रोज़ रात आपको Good Night कहते है हम।
Advertisement
आपके लिए एक Special Surprise है,
आँखें बंद करो…
10
9
8
7
5
4
3
2
1
.
तुमने चीटिंग की है,
तुमने अपनी आँखें बंद नहीं की, इसलिए कोई surprise नहीं है जाओ…
सिर्फ Good Night
Good Night Shayari for Friends
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले,
रात तो रोज आती है। शुभ रात्रि

प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में,
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में,
प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी शुभ रात्रि।
ऐ चाँद सितारों इनको ज़रा एक हाथ मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतरो,
करो इनके साथ अब तुम फाइट,
क्योंकि यह सब सो रहे है बिना कहे Good Night।
अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोहफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
गुड नाईट शायरी फॉर दोस्त
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से ना जाने देना,
क्यूंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।
गुड नाइट
रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है
काश ऐसा होता, मैं चाँद तू सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते,
और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
Good Night Quotes for Girlfriend in Hindi
हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नहीं सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नहीं सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नहीं सकते।
तेरी पलकों में रहना है,
रात भर के लिए जानेमन,
मैं तो एक ख्वाब हूँ,
सुबह होते ही चला जाऊंगा।
ना दिल में आऊंगा,
ना दिमाग में आऊंगा,
अभी सोता जाता हूँ,
फिर कल सुबह ऑनलाइन आऊंगा।
गुड नाईट
गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो.. और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।
शुभ रात्रि
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया. शुभ रात्रि
गुड नाईट दोस्ती शायरी
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते है, कल की शुरुआत बाकी है.
2 lines Good Night Shayari in Hindi

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
अब तो ना दिन को करार है और ना ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन है।
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।

थकानपुर से फ्रेशनगर जाने वाली निन्दिया-एक्सप्रेस बेडफॉर्म पे खड़ी है,
आप से गुज़ारिश है के अपने क़ीमती सपने साथ लेकर जल्दी से सवार हो जाये।
गुड नाईट
Best Good Night Wishes Images
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।
तू ये मत समझ तुझसे जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते है।
Download Images Of Good Night Wishes
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
प्यारा सा दिन गुजरा सुनहरी सी रात आ गई,
प्यारे प्यारे दोस्तों को Good Night कहने की बारी आ गई।
ख्वाब वो नहीं होता है जो हमे सोते हुए दिखाई देता है,
ख्वाब तो वो होता है जो हमे सोने नहीं देता है।
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो।
Good Night Quotes for GF in Hindi
ख़्वाब भी शायद से कमजोर होते है
हर रोज़ बिखर जाते है इन आँखों को खुलने से पहले।
दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
जला कर हसरत की राह पर चीराग आरज़ू के,
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतज़ार करते है।
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो।
Good Night Sad Shayari

बिन तेरे कैसे गुज़रती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते है,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।
इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते है,
कुछ जरा पराये लगतें है पर कुछ क्यों अपने हो जाते है,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जाते है।
Good Night Yaad Shayari
इन आँखों में नींद तो है लेकिन अभी तक सोये नहीं है हम,
ये दिल रोना तो चाहता बहुत है लेकिन अभी तक रोये नहीं है हम,
उसकी याद आये और हम सो जाये,
इतने वेबफा होना तो चाहते है,
लेकिन अभी तक इतने वेबफा हुए नहीं है हम।
उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।
ये भी पढ़ें: –