Table of Contents
Pati Patni Jokes in Hindi with Images
काश कभी ऐसा हो जाए..
पति –पत्नी के लिए भी कोई कानून आ जाये
1, 3, 5, 7, 9 को
पत्नी बोलेगी, पति सुनेगा
2, 4, 6, 8 को
पति बोलेगा और पत्नी सुनेगी
साल का पहला ज्ञान :-
गरीबों की हाय और पत्नियों की राय
कभी नहीं लेनी चाहिए।
– चाणक्य के ममियाँ ससुर!
पत्नी : मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पति : मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी : मुझे बेवकूफ़ समझ रखा है क्या? सच सच बताओ वह कौन है,
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है?
Pati Patni Jokes in Hindi
पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।
पत्नी (पतिसे)- कौन सा फायदा?
पति– मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई।
Pati Patni Jokes In Hindi Latest
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली
आज आप उदास क्यू है?
पति :- आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया,
रास्ते में कार ख़राब हो गयी,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नौकरी से निकाल दिया…
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था…
वो भी तुम पी गयी।
“पत्नी (पति से)- मैंने आज सपने में देखा की तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो,
इस सपने का क्या मतलब है?
पति (पत्नी से)- आज शाम को बताऊंगा।
शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया।
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला उसमे से एक किताब निकली।
किताब का नाम था, सपनो का मतलब।”
Husband Wife Jokes
पति (पत्नी से)- आज तुम्हें सब्जी दुगुनी बनानी चाहिए थी।
पत्नी – क्यों जी आज सब्जी इतनी अच्छी बनी है क्या?
पति – नहीं तुमने जो सब्जी में नमक डाली है उसके हिसाब से बता रहा हूँ।
“पत्नी (पति से)- मैं तुम्हारी याद में 15 दिन में ही आधी हो गई हूँ,
मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति – पंद्रह दिन और रुक जाओ”
Latest Pati aur Patni Joke in Hindi
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा:-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूँ।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो…
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया:-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी।
पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे।
पति : पानी पिलाओ,
पत्नी पानी लेने गयी, तब तक पति सो गया,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही,
सुबह जब पति की आँख खुली तो देख के बहुत खुश हुआ…
और बोला मांगो क्या मांगती हो?
पत्नी : तलाक दे दे कमीने।
पति-पत्नी जोक्स
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी, बादल गरजे…
जोर की तूफानी बारिश शुरू हुई!
माहौल अफरातफरी वाला हो गया
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता है पहुँच गयी।
Husband Wife Jokes In Hindi For Whatsapp
पत्नी अंग्रेजी की किताब पढ़ रही थी…
उसने अपने पति से पूछा: अजी सुनिए,
ये Complete और Finish में क्या फर्क होता है?
पति : अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Complete
और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Finish.
पत्नी (पति से): जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने आऐ थे…
तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी?
पति : नही..
पत्नी : इसका मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं करते।
पति : अरे एसी बात नहीं है…
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है…
की ट्रेन शताब्दी है या एक्सप्रेस.
Pati Patni Ke Jokes In Hindi
कल रात एक शादी में गया…
वहां, जैसे ही DJ ने यह गाना बजाया…
‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए…
हस्बैंड वाइफ जोक्स
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी…
डाक्टर ने कहा : इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो,
घर की कोई भी Problem इनसे discuss ना करो,
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ,
तो ये 6 महीने में ठीक हो जायेंगे.
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा: क्या कहा डाक्टर ने?
पत्नी बोली: कुछ नही, अब डाक्टर ने भी जवाब दे दिया है
Pati Patni Jokes In Hindi 140
कल एक पत्नी ने अपने पति को
ये कहकर चुप करा दिया…
ज़्यादा होशियार मत बनो…
“जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है।”
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको…।
Pati Patni Jokes For Whatsapp
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे iodex लगा दूँगी।
पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है।
पत्नी : अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं?
भक्त- भगवान मैं पापी हूँ…
मुझे दर्द दो, दुख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे भूत लगा दो,
भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना कि बीवी चाहिए।
वो कौन-सी चीज है
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
.
.
गलती ..!!
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था…
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…
Husband Wife Jokes & Chutkule in Hindi
किट-किट की आवाज़ आ रही थी…
पत्नी (जागकर) :-
“देखो जी,चूहे कपड़े कुतर रहे हैं?”
पति (कांपते हुए) :-
“सारी रजाई तो तूने खीच ली…
मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं..!”
दुकानदार : क्या चाहिए ?
ग्राहक : मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए ,अकल भी चाहिए।
दुकानदार : साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मुँगदाल का पैकेट दे दो, Rs. 5 वाला।
पति : अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।
पति : फिर रोने दे…
मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था.. 🙂
Husband Wife Romantic Jokes in Hindi
ये लो एक और मुसीबत..
श्रीमती जी मुंह फुलाये बैठी है
कहती है तीन सौ अस्सी ग्राम सोना और लाकर दो…
सरकार कहती है पूरा आधा किलो सोना मेरे हक का है।
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा।
“बीवी को कैसे नियंत्रित रखें”
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया : सुबह टहलने जाएं,
ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,
क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें,
रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…
बाद में फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था
“बीपी को कैसे नियंत्रित रखेँ”
अब आँखें चेक करवानी पड़ेगी…
Joke On Pati Patni in Hindi
पत्नी अपने पति को
बार बार बोलती थी :
“एक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो बाबू”
तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया :
देख…
रसोई राशन Rs 13,000/-
बिजली बिल Rs. 2,500/-
पानी Rs. 1,000/-
बच्चों की स्कूल फीस Rs.12,000/
ट्युशन फीस Rs. 3,000/-
मकान EMI. Rs.17,500/-
मोबाइल खर्च Rs. 1,500/-
मेडिसन Rs. 1,500/-
पेट्रोल Rs. 2,000/-
अन्य खरचा Rs. 6,000/
और ये सब इसलिए कि तेरी मांग में
एक चुटकी सिन्दूर भरा है। वरना 10, 000 में मस्त जी रहा होता।
इसलिए सुन एक चुटकी सिन्दूर की
कीमत कम से कम 60,000/- रू महिना है।
आज के बाद चुप रहियो।
“किसी ने एक शादी-शुदा आदमी से पुछा
“आप शादी से पहले क्या करते थे?”
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला…
“जो मेरा मन करता था”
Pati Patni Ladai Shayari & Jokes
पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता…
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!
पति : ओह माय शोना… मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र?
पत्नी : तो प्रोमिस? आप दूसरी शादी कर लोगे ना?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा!
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे?
पति : नो, नेवर… उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा…
पत्नी : और मेरे ज़ेवर?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना।
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34
चुप्पी छा गई…
पति : ओ शिट…
पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!
Joke in Hindi On Pati Patni
बीवी : क्या है?
पति : ज़रा इधर तो आओ…
बीवी : लो आ गई, अब बोलो?
पति : ये दो तार हैं, ज़रा इनमें से कोई एक हाथ में पकड़ना
बीवी : क्यों?
पति : अरे तू पकड़ तो सही एक बार
बीवी : ये लो पकड़ लिया
पति : कुछ हुआ?
बीवी : नहीं तो…
पति : अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है…
पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी: अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो…
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो।
पति दंगल फ़िल्म देखकर आया
और फ़िल्म का गाना
“ऐसी धाकड़ है धाकड़ है”
घर में गुनगुना रहा था।
किंतु…
मुह में गुटका होने के कारण आवाज
“ऐसी डाकण है ऐसी डाकण है”
निकल रही थी।
बीवी ने सुन लिया…
पति का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
Pati Patni Chutkule
{हँसना मना है}
पति अपनी पत्नी से:-
बताओ ‘हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’ का मतलब क्या होता है?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।
पति : मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।
पत्नी: तुम बीच में मत बोलो,
जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी…
Husband Wife Ladai Jokes
पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!
पति देव रसोई में काफी देर ढूँढने के बाद आवाज लगाता है
यहाँ तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!
पत्नी- एक नम्बर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता,
ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी…
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना,
यही सब करते हो!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी,
आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।
pati aur patni jokes
पति बाथरूम में घुसा
और नहाने के बाद :- अरे सुनो , ज़रा तौलिया देना।
पत्नी (चिल्ला के) :- हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूँ।
बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते।
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने।
गीले गीले बाहर निकलोगे तो
पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे।
फिर उस पे मिट्टी पड़ेगी तो
सब जगह गन्दी हो जाएगी।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी।
फिर 3 दिन तक नहीं आई।
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के।
पति (मन में सोचते हुए ) :-
साला, नहा के गलती कर दी
या शादी करके।
Pati Patni Jokes Shayari
पति : “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो”
पति : “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं”
पत्नी: “चुपचाप खा लो… कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है?”
पति : “3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा”
पत्नी: “यही बात बीयर के लिए क्यूँ नहीं बोलते?”
पति : “कल भी लौकी ही बनाना”
पति दूध पीकर: छीः ये कैसा दूध है?
बीवी: वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया
क्योंकि इसके दाने – दाने में है केसर का दम
पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले
पत्नि, पति से लड़ रही थी… पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया :
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है, इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है
जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ…
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया : –
1 वारंटी खत्म हो चुकी है
2 रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं
3 प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं
4 प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ, डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
5 अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया है।
अतः इसी प्रोडक्ट से “Handle With Care” के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…
शुभेछु
आपकी सास, आख़िरी सांस तक
Pati Patni Ke Jokes
एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ. दामाद करने वाला था।
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने
बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि…
बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे।
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी।
उसका ध्यान रखना।
ऑपरेशन सफल रहा!
12 साल बाद वो जेल से छूटा।
मैले कुचैले कपडों में
बहुत थका हुआ घर पहुंचा।
घर पहुँचते ही बीवी चिल्लाई :-
कहाँ घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापिस जेल चला गया।
पत्नी: चाय बनाऊं?
पति : हाँ ठीक है।
पत्नी: अदरक वाली?
पति : OK…
पत्नी: पुदीना डालूँ?
पति : Hmm ठीक है।
पत्नी: तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है!
पति : एक काम कर, राई और जीरा
डाल के तड़का भी लगा दे…
Husband Wife Jokes In Hindi For Whatsapp
एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा।
बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत ‘अपनी पत्नी को’
गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि … कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और
फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद
से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेरते हुए….
उसकी बीवी चिल्लाई…”मैंने आज तक लोगों को कुत्ते
को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए ….
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
“शिक्षा” :-
शादी-शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
पत्नी: अजी सुनते हो?
उपर से वह बैग उतार देना!
मेरा हाथ कुछ छोटा पड रहा है..
पति : तो जबान से try कर ले…
पति ICU में है।
Very Funny Husband Wife Jokes
जिसे हिन्दी की सही जानकारी न हो उसे रोमांटिक होने की गलती नहीं करनी चाहिए।
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रियतमा के बजाय प्रेतात्मा बोल दिया।
माँ कसम सुबह से भूखा बैठा है।
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है
और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं:-
छी… छी, कितनी कड़वी है।
पति : और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।
Latest Husband Wife Jokes In Hindi
पति –पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?”
पति : थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।
Wife: आप भी ना… हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है।।
पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं :-
1 ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2 इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है।
3 इनका मूड पता ही नहीं चलता, कब बिगड़ जाए।
4 अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।
5 दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।
6 इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
7 ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।
8 अपने राज कभी नहीं खोलते।
9 इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।
10 सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।
11 दोनों ही रौब से काम लेते हैं।
12 इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है।
सूचना जनहित में जारी!
Husband Wife Jokes In Hindi Language
एक गधा मंदिर के पास चबूतरे पर बैठा रहता था,
मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले : “मांगो तुम्हें क्या चाहिए”?
गधा : “प्रभु मुझे अगले जन्म में गधा ही बनाना”।
भगवान : “हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो”।
गधा : “तो प्रभु मुझे अगले जन्म में पति बना देना”।
भगवान : “चालाकी नहीं… कहा ना कि दो बार गधा नहीं बना सकते”।
Husband Wife Jokes In Hindi 140 Character
Wife: – मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ…
काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये!
पति : – एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले…
श्री कृष्णा क्या, सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे!
अब तो हद हो गयी है
ये अफवाह…
कौन फैला रहा है की… Activa के साइलेंसर पे
बीबी का नाम लिखने से.. बुलेट की आवाज आती है।
Pati Patni Jokes in Hindi images HD
पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो।
पति : औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या?
पत्नी: वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूँ इसलिये…
पति : पगली तो मैं भी तो इसलिये पीता हूँ कि तू मुझे सुंदर लगे।
बाबू– साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?
साहब– क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिससे मैं सुन्दर दिखूं”
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
पति पत्नी के हिंदी जोक्स
पति – तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।
पत्नी– क्यों क्या हुआ?
पति – आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
दिल छू लेने वाली कहानी…
पति और पत्नी घूमने निकले।
टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा,
इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी…
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली
“सोचना भी मत… डिज़ाइनर पीस है”
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..
.
.
तो…
.
.
.
.
इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
.
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है!
पति और पत्नी के चुटकुले
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो…
हे प्रभु, न्याय करो…
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में…
कभी पति –पत्नी पर भी try करो…
आदमी– सर, मेरी पत्नी लापता है।
डाकिया– ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।
आदमी– ओह सॉरी… साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
पत्नी– जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती
पति – कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो,
अपनी किसी सहेली को forward ना करियो।
***पति पत्नी की लड़ाई जोक्स***
पति – काश मैं गणपति होता।
तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।
पत्नी– हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती।
हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता।
पत्नी– जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?
पति – नहीं
पत्नी- क्यूँ?
पति – मैं “हनुमान चालीसा” पढ़ कर सोता हूँ।
एक कड़वा सच :-
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,”रानी” बन के रहती है,
पहली बार ससुराल जाती है,”लक्ष्मी”,बनकर जाती है,
और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,
इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी–बाई” बन जाती है।
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति , अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है।
Pati Patni Par Jokes
एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता खरीद कर लाया
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था…
घर आते ही आदमी ने कुत्ते को आदेश दिया –
“जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ!”
कुत्ता फ़ौरन स्कूल की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया…
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी को चिंता होने लगी…
उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगी
तो वह खुद कुत्ते और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला…
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता बच्चों के एक पूरे झुण्ड को घेरे हुए लेकर आ रहा है।
इन बच्चों में से
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
पत्नी फनफनाती हुई बोली –
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे है?”
जवाब में आदमी दहाडा –
“ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया?”
Pati Patni Romantic Jokes In Hindi
जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
जज: ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।
एक आदमी डॉ. के पास चेकअप कराने गया
डॉ. ने कहा:
आपको आराम की सख्त जरुरत है
नींद की गोली दे रहा हूँ
बीबी को खिला देना!
Pati Patni Whatsapp Jokes In Hindi
सरकार ने फरमान जारी किया
चालक, पुरूष हो या स्त्री
दुपहिया वाहन चालक को
हेलमेट पहनना अनिवार्य
यह खबर सुनकर पत्नी ने
वार्डरोब खोला और बोली :
हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे?
पति ने एक्टीवा बेच दी।
राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी ने उनसे कभी नही पूछा होगा कि
“मै कैसी लग रही हूँ वरना….
राजा हरिश्चन्द्र भी कभी सत्यवादी ना रहते।
Pati Patni Jokes 2021
चाणक्य ने रफ कापी मे लिखा था…
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला…
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई,
मैं वहीँ रुक गया…
तो बिल्ली हँसते हुए बोली:
अबे निकल जा… तेरी तो शादी हो चुकी है…
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा…
Best Pati Patni Jokes Hindi Mai
सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पति यो पर विशेष नजर रखे।
नही तो…
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
बीबी को पैसे …
.
.
और
.
.
पाकिस्तान को सबूत ,
जितने भी दो, कम ही लगते है!!
Whatsapp Husband Wife Jokes In Hindi
पत्नी: हैलो! कहाँ हो?
पति : मोटीवेट कर रहा हूँ।
पत्नी: किसे?
पति : किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से… मोटी!
पति : सुतली बम है क्या?
पत्नी : दिवाली खतम हो गयी…अब सुतली बम क्यों चाहिये??
पति : तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोडना है।
जलते हुए रावण ने भीड से पूछा –
सालो! तुम्हारी बीवी थोडे ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो।
.
.
भीड में से एक आदमी–
हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं…
हिंदी का पीरियड था…
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया.. उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया।
Husband Wife Jokes In Hindi Sms
शादी से पहले : रंग दे तू मोहे गेरुवां…
शादी के बाद : आटा पीस ला गेहूँ का।
प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो
सब पुस्तकें पलटने लगे
“मैंने लिखा “पत्नी पीहर गई”
भाई साब…
आयोजकों ने मुझे स्टेज तक उठा के ले जा कर सम्मान किया
और बैंड बाजे से घर तक छोड़ कर गए।
Funniest Husband Wife Jokes Ever
केवल बाहरी ही नहीं, घरेलु समस्या पर भी पहल होनी चाहिए
जीवन के ध्वनि प्रदूषण का भी हल होना चाहिए!
बीवी: जो आदमी रोज शराब पीकर आये
उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है।
पति : जिसको रोज शराब मिल जाये,
उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत भी नहीं है!
मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा
और
मुँह लटका हो तो लड़का शादीशुदा!
पत्नी: सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहाँ जायेंगे?
पति : दूसरे डॉक्टर के पास।
Santa Banta Husband Wife Jokes
संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-
☝अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
☝उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
☝किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
☝टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
☝नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
☝और उन्हें बोलने का मौका दे
☝अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त संता ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया❓
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है।
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला:
‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है।
शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।’
पति बोल उठा:
‘सिर्फ 40 की ही तो है अभी…’
तभी एक चमत्कार दिखा।
ECG और धड़कन बड़ने लगी,
पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले
और आवाज आई “36 की।
आदर्श भारतीय नारी
Husband Wife Jokes In Hindi Images
पत्नी : खाने में क्या बनाऊँ?
पति : कुछ भी बना लो – वैसे क्या बनाओगी?
पत्नी : जो आप कहो।
पति : दाल चावल बना लो।
पत्नी : सुबह तो खाए थे।
पति : रोटी सब्ज़ी बना लो।
पत्नी : बच्चे नहीं खाएँगे।
पति : छोले पूरी बना लो।
पत्नी : मुझे फ्राइड चीज़ों से हैवी हो जाता है।
पति : अंडा भुर्जी बना लो।
पत्नी : आज मंगलवार है।
पति : पराँठे ?
पत्नी : रात को ?
पति : होटल से मंगवा लेते हैं।
पत्नी : रोज़ रोज़ बाहर का खाना नहीं खाया जाता।
पति : कढ़ी चावल ?
पत्नी : दही नहीं है
पति : इडली साम्भर ?
पत्नी : टाइम लगेगा पहले बताना था न !
पति : एक काम करो मैगी बना लो।
पत्नी : उससे पेट नहीं भरता।
पति : पास्ता बना लो।
पत्नी : उससे लूज़ मोशन नहीं हो जायेंगे ?
पति : भिन्डी फ्राई और रोटी बना लो
पत्नी : यार भिन्डी को काटने में तो बहुत टाइम लगता है।
पति : फ्रूट सलाद ही खा लेते है।
पत्नी : रात को भूख लगेगी।
पति : बेक्ड वेजिटेबल बना लो।
पत्नी : उफ़ माइक्रोवेव को भी अभी ही ख़राब होना था।
पति : खिचड़ी ही बना दो।
पत्नी : कूकर धुला हुआ नहीं है।
पति : फिर क्या बनाओगी ?
पत्नी : जो आप कहें !!
नारद मुनि ने सभी औरतों से कहा-
अगर आपके पति आपको एक प्यारा रोमांटिक मैसेज भेजते हैं
तो बहुत अच्छी बात है…
मगर ये बात भी सोचने की है कि उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…?
अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..
नारायण… नारायण…
Pati Patni Jokes Comedy
13 साल लग गए
ये साबित करने में
कि सलमान ने
दारू पी थी की नहीं…
बीवियाँ तो
फ़ोन पर ही समझ जाती हैं
कि पैग मार लिया है…. 😉
पत्नी घर की रानी है
करती अपनी मनमानी है
काम बताओ तो चिड जाएगी
शॉपिंग कराओ तो खिल जायेगी!
पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ…
मुझे डर लग रहा है…
हस्बैंड: अच्छा… बस अपनी ही चिंन्ता है…,
मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ।
Pati Patni Ke Jokes In Hindi
बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा:
भाइयो, अंदर हो जाओ।
इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है।
लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला:
तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ !
इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे…
वे भी गेट पर आकर लटक गए। 😉
एक महिला ख़रीदारी करने माल में गई!
कॅश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला
तो दुकानदार ने महिला के पर्स मैं टीवी का रिमोट देखा
दुकानदार से रहा नहीं गया, उसने पूछा:
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं?
नहीं, हमेशा नहीं, “लेकिन आज मेरे पति ने खरीदारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया”.
तो मैं तमिल धार्मिक चैनल लगा के आयी हूँ!
कहानी अभी जारी है…
दुकानदार हंसते हुए बोला:
मैं सभी सामान वापस रख लेता हुँ
आप के पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं!
सीख :- अपने पति के शौक का सम्मान करें।
.
कहानी अभी जारी है…
.
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने पर्स से अपने पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills की पेमेंट कर दी.
(पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं)
सीख :- एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए।
Pati Patni Jokes Hindi
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था,
“पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में,
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”
शाहरुख़ को देश में असहिष्णुता नजर आती है !
आमिर को देश में डर लगता !
सलमान को कुछ नहीं लगता!
गलती किसी की नहीं है !
शादीशुदा आदमी शिकायती हो ही जाता है।
Best Husband Wife Jokes
पति – पेट मे गड़बड़ है,
पत्नी- आजवाईन ले लो,
पति – ठीक है,
तुम कह रही हो तो,
आज वाईन ले लेता हूँ।
एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी।
पति : ये क्या कर रही हो?
पत्नी: आज Vishwakarma पूजा है,
शस्त्र पूजन कर रही हूं
Wife: पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी
Husband: तेरे बाप ने बहुत की होगी,
उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!
Husband Wife Jokes
पति : कहाँ गायब थी 4 घंटे से?
बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने.
पति : क्या क्या लिया?
बीवी: एक हेयर बैंड और 45 selfies.
Wife: सुनो जी, आपके Birthday के लिए
इतने MAST कपड़े लिए है…
कि बस पुछो ही मत..,
Husband : Love u Janu ,
लाओ दिखाओ…
Wife: हां, अभी पहन के आती हूँ …
Husband : :-O ?$%& …. !!!
मरीज – डॉ. साहब जोड़ों में दर्द रहता है क्या करूँ ?
डॉ. (मरीज को गले लगते हुए) – जोड़े तो भगवान बनाता है
पगले इसमें हम डॉ. क्या कर सकते हैं?
करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो,
लेकिन बाकी
365 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी है।
पत्नी :- आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले!
पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है)
औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा।
Husband Wife Jokes Funny
शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया,
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना?
पति : अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!
पती अपने मैरिजसर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था
बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??
पती :- expiry date ढूंढ रहा था, सालो ने लिखी ही नही।
Read : –
पत्नी रात को आसमान के तारों की तरफ देखते हुए (अपने पति से),
“बताओ जी, वो कौन सी चीज़ है, जो तुम रोज़ देख तो सकते हो पर तोड़ नहीं सकते?
…
पति : नहीं मैं नहीं बताऊँगा!
पत्नी : बताओ ना प्लीज़!
पति : तेरा मुँह…
Funny Husband Wife Jokes
संता बंता के घर गया..
वहां ‘बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता:- “तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है।
बंता:- “कहाँ यार…
ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई ‘रावण’ ले जाता है।
एक औरत कोमा में चली गई,
पति मुर्दा समझ के जलाने चला,
रास्ते में अर्थी खम्भे में टकरा गई,
और औरत को होश आ गया,
और उसे वापस घर ले आये,
1 साल बाद औरत सच में मर गई,
सब लोग राम नाम सत्य
बोलते जा रहे थे …
लेकिन…!!!
पति की जुबान पर एक ही बात थी …
.
.
खम्भा बचा के…
खम्भा बचा के…
खम्भा बचा के…
भगवान जिसकी “मति” हर लेता है उसको
“श्रीमती” देता है
बीवी, बॉस और मोदी में क्या कॉमन है?
तीनों अपने मन की बात करते हैं, हमारे मन की नहीं सुनते।
पति और पत्नी के चुटकुले
आपने कभी सोचा है
शादी और सगाई बिच में थोडा
समय क्यों रखा जाता है ?
ताकी कोई यह न कह सके कि
मूझे दुर्घटना से बचने का मौका नही दिया ।
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है…
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से!
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए
गरमा- गरमा दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी- तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति- किसने कहा माफी मांग रहा हूं।
आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है
3 साल तक- परफ्यूम, चाकलेट, स्ट्राबेरी, ग्रेप्स
3 साल बाद- जानसन पावड़र, जानसन क्रीम, बेबी लोशन, हगीस ड़ायपर
15 साल बाद- झंड़ू बाम, विक्स, आयोडेक्स, मूव
40 साल बाद- अगरबत्ती, धुप बत्ती
हस्बैंड वाइफ जोक्स
पति – सजनी…अपनी जुल्फों को जरा संवार भी लिया करो?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “माँ कसम” अगर अगली बार खाने में बाल
आ गया तो “सजनी” से “गजनी” बना दूंगा।
Baby, ताजमहल क्या चीज़ है,
इससे अच्छी इमारत बनवाऊंगा,
मुमताज़ तो मर-कर दफन हुई थी,
तुझे तो मैं जिंदा दफनाउंगा…
शादी की सालगिरह पर
पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए।
पति: ओ, यह लो तकिया आराम से सो जाओ !
बीवी office से थोड़ा जल्दी घर पहुँची तो चुपचाप bedroom का दरवाजा खोला…
तो देखा कि कम्बल में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ रही थी।
उसने आव देखा ना ताव,
एक क्रिकेट का bat ऊठाया और ज़ोर-ज़ोर से मारना शुरू कर दिया।
जब मार-मार के थक गयी तो पानी पीने kitchen में गयी…
और देखा कि उसका पति बाहर balcony में बैठे magazine पढ़ रहा है।
पति बोला : तुम्हारे मम्मी-पापा आये हैं और मैंने उनको bedroom में सुलाया है।
जा के मिल लो…
Moral: और करो शक।
Pati Patni Funny Jokes In Hindi
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया
पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी”?
पति : “माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम”
पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था”?
पति : “सिमरन”
पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है”?
पति : “दो महीने”
लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो?
पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”
“सन्नाटा”
पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू?
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।
पति: शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी, अब क्या हो गया?
पत्नी: बहुत नही केवल सोलह सोमवार के रखती थी.
पति: फिर अब क्या हुआ?
पत्नी: फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा उपवास से भरोसा उठ गया.
डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी,
डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते!
मरीज – जी, वही तो किया था।
पति पत्नी के हिंदी जोक्स
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो,
नाई : कितने छोटे कर दूँ साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें।
पत्नी की रोज रोज की झिक-झिक से परेशान पप्पू अपना सामान बांधते हुए बोला :-
अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूँगा…
पप्पू रेलवे स्टेशन गया, पप्पू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई
“इसमें मत चढ, ये पटरी से उतर जायगी”
पप्पू एयर पोर्ट गया..
वो प्लेन में चढने लगा कि आवाज आई
“इसमें मत चढ ये क्रैश हो जाएगा”
पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई
“इसमें मत चढ ये खाई में गिर जायगी”
पप्पू गुस्से से बोला :-
“कौन है यार?”
आवाज आई :-
“मैं भगवान हूँ!”
पप्पू रोते हुए बोला :-
“प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा था तब आपका गला बैठ गया था क्या?”
pati patni jokes in hindi for whatsapp
दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी
के बारे में पढेंगे – इस जीव का नाम है…
“बीवी”
यह अक्सर रसोई और टीवी के सामने पाई जाती है,
इनका पौष्टिक आहार है पति का भेजा,
ये पानी कम खून ज्यादा पीती है,
इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है,
इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार है रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना,
उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे,
जिसका कोई इलाज़ नहीं.
बस इनसे सावधान रहना “भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी”
Funny Husband Wife Jokes
“पत्नी (पति से)- ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं
और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति (पत्नी से)- मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।”
“थप्पड़ मारने पर नाराज पत्नी से पति ने मनाने के अंदाज में कहा कि आदमी उसे ही मारता है
जिसे वो प्यार करता है।
इस बात पर पत्नी ने पति को दो थप्पड़ जड़ दिए।
पति (चौंककर)- तुमने क्यों मारा?
पत्नी- आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती।”