Table of Contents
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend 2023
कल को मिलने की आस रहने दो
जिन्दगी की बाकी प्यास रहने दो!!
अपनी खुशियाँ समेट लो जाना
मुझको यूँ ही उदास रहने दो!!!
Special Sad Shayari in Hindi
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
ख़ाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया!!!
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
Bewafa Sad Hindi In Shayari
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योंकी प्यार उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था!!
Sad Shayari SMS
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी,
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी,
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी!!
Hindi Sad Shayari for Girlfriend
ना पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!!
Sad Shayari in Hindi for Boyfriend
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उससे ज़यादा मिटा के रोए!!
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं!!
Saddest Love Shayari in Hindi for Lovers
माना आज उन्हें हमारा कोई ख़याल नहीं,
जवाब देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं,
पूछो उनके दिल से क्या हम उनके य़ार नहीं,
क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं!!
Love Sad Shayari in Hindi
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है!!
Sad Love Shayari
मोहब्बत की ज़ंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है!!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते!!
Sad Shayari in Hindi For Facebook
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है!!
4 Lines Sad Shayari In Hindi
गम ने हंसने ना दिया, ज़माने ने रोने ना दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने ना दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ना दिया!!
Top Sad Hindi Shayari
जिसने भी की मोहब्बत, रोया जरूर होगा,
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा,
दीवार के सहारे घुटनों में सिर छिपाकर,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा,
आँखों में आंसु आने के बाद उसने,
धीरे से उसको पोंछा जरुर होगा,
जिसने भी की मोहब्बत, रोया जरूर होगा!
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है!!
Sad Shayari in Hindi
दर्द से हाथ ना मिलते तो और क्या करते,
गम के आँसू ना बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रोशनी की दुआ,
हम खुद को ना जलाते तो और क्या करते!!
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा ना सके!!
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने!!
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं ख़ुदा के सिवा,
मैंने ज़िन्दगी को करीब से देखा है दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नही देता आँसू के सिवा!!
Aansu Sad Shayari In Hindi For Lovers
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतने मिले के एहसास नहीं होता,
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नही होता!!
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है!!
तुम बिन ज़िन्दगी सुनी सी लगती है,
हर पल अधूरी सी लगती है,
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे,
वरना ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान लगती है!!
Sad Shayari For Lovers
अश्क वो भी गिराने लगे है,
पैगाम उनके भी आने लगे है,
करीब आये भी वो तो आये उस वक्त,
जब उन्हें लगा हम उनके बिना मुस्कुराने लगे है!!
Sad Shayari in Hindi
किस पल तुमको याद ना किया हमने,
मेरे रोम-रोम से पूछ,
मैंने अपने आपको कहाँ नही जलाया मोम-मोम से पूछ,
तुझसे रूठ जाने के बाद खुद को कहाँ नही जलाया ये मुझसे पूछ!!
Sharabi Sad Shayari In Hindi
इश्क-ए-बेवफ़ाई ने डाल दी है आदत बुरी,
मैं भी शरीफ़ हुआ करता था इस ज़माने में,
पहले दिन शुरू करता था मस्ज़िद में नमाज़ से,
अब ढलती है शाम शराब के साथ मयखाने में!!
Sharabi Sad Shayari
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ!!
Hindi Sad Shayari
दिल से रोए मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे!
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे !!
Hindi Sad Shayari For Lovers
गुज़ारिश हमारी वो मान न सके,
मज़बूरी हमारी वो जान न सके!
कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके!!
Dard Bhari Shayari
तेरी जुदाई ने मुझे इश्क का मतलब समझा दिया,
तलब तो तेरी पहले भी थी,
पर दर्द के इस आलम ने,
तेरे दिल मे होने का यकीन दिला दिया…
देख के किसी को, याद किया किसी को,
इश्क़ खता थी किसी की, बर्बाद किया किसी को.
मुझे इंतज़ार था, मुझे इंतज़ार है,
मुझे इंतज़ार रहेगा, तेरे लौट आने तक,
या मेरे जान से जाने तक.
Best Sad Shayari SMS Hindi
इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
Best Sad Shayari in Hindi
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़कर सोना सीख गये है।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियाँ कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तंहाइयाँ चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमनाएँ तो पूरी हो गई।
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
चिंगारी का ख़ौफ़ ना दिया करो हमें,
हम अपने दिल में दरिया बहाए बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये ना समझना की मुझे दुःखता नहीं।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
सैड शायरी इन हिंदी फॉर लव बेवफा
हम अगर खो गये तो कभी ना पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नहीं आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर ना बुला सकोगे।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने, उन्हें तड़पा के दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
सैड शायरी फोटो डाउनलोड
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जी के देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमें एहसास नहीं है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नहीं है,
हमें उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नहीं है।
Zindgi Sad Shayari in Hindi
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
ना लगाओ मेरे ज़ख्मों पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल ना चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नहीं कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नहीं है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नहीं है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़कर,
लेकिन तूने कभी हमें दिल से पुकारा ही नहीं है।
Hindi Sad Shayari Images for Love
तेरा यूँ मेरे सपनों में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझसे दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनाबी का हर पल शुक्रिया अदा करते है,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
उसे हमने बहुत चाहा था पर पा ना सके,
उसके सिवा ख्यालों में किसी और को ला ना सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देखकर,
लेकिन किसी और को देखकर मुस्कुरा ना सके।
Sad Hindi Shayari For Lovers
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
मोहब्बत तो वो चाँद है, जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नहीं।
जब तक दर्द ना हो किसी के आँसू आया नहीं करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
ये बात सुना लो कान खोलकर,
किसी के सपने तोड़कर अपने सपने सजाया नहीं करते।
जरूरी नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नहीं जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कश्तीयां बीच भँवर में डूब जाया करती है,
जरूरी नहीं हर कस्ती को किनारा हो।
Sad Shayari Photo Download HD
हर पल साथ देने का वादा करते है तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई ना गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई ना गई,
हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,
लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई ना गई।
हम दुआएं करेंगे उन पर एतवार रखना,
ना कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमें खुश देखने की,
बस हमेशा मुस्कुराना और अपना ख्याल रखना।
Sad Shayari Images
हर बात में आँसू बहाया नहीं करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नहीं करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी दे दी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमें तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
हमें तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,
क्यों हमें खुशियां ना मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।
Best Sad Shayari with image
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमें वो वफ़ा करके तो कुछ दे ना सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो बेवफ़ा हुए।
गम कितना है हम आपको दिखा नहीं सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नहीं सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नहीं सकते है।
कोई मिला ही नहीं हमें कभी हमारा बनकर,
वो मिला भी तो हमें सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बना कर टुटा है यहाँ ,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बनकर।
Sad Shayari Photo
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो ना प्यार करते है ना मोहब्बत करते है,
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।
जो पल बीत गये वो वापस आ नहीं सकते,
सूखे फूलों को वापस खिला नहीं सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमें भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमें कभी भुला नहीं सकते।
मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमें भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने वाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
हम तो ख़्वाबों की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
ना जाने क्यों हम उसके होते गये।
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आपसे भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।
कभी किसी को इतना सताया ना करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया ना करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लब्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो।
हम तो आपसे पलकें बिछाकर प्यार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते है,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबह शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है।
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये ना होते,
अगर वो पीछे मुड़कर मुस्कुराये ना होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये ना होते।
किसी से प्यार करना आसान नहीं होता है,
किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है,
किसी के इंतज़ार में मुदतें बीत जाती है,
क्योंकि ये पल दो पल का काम नहीं होता है।।
Our Popular Posts: –