170+ Flirt Shayari in Hindi to Impress a Girl

Flirt Shayari in Hindi

Flirt Shayari in Hindi

नाम आपका पल-पल लेता हूँ मैं,
याद आपको पल-पल करता हूँ मैं,
अहसास तो शायद आपको भी है,
कि आपसे कितना प्यार करता हूँ मैं।


यह बारिश का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
एक शाम चुरा लूँ अगर तुझे बुरा ना लगे,
तेरे पास वक़्त हो अगर तो याद कर लेना मुझे,
तुझे याद करते-करते मुझे वर्षों हो गए।


Flirt Shayari in Hindi to Impress a Girl
Flirt Shayari in Hindi to Impress a Girl

 

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएंगे।


Shayari on Flirting

सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार,
होती है और जब होती है तो कोई भगवन,
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते।


इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता चलता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है,
आप क्यों नहीं समझते,
नहीं रहा जाता आपके बिन,
अपना ख्याल रखा करो जान।


गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तनहाई नहीं होती, मगर
प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती।


Flirt Shayari to Impress a Girl

खूबसूरती तेरी लोगों को दीवाना बनाती है,
धूप में मानो ठंडक दे जाती है,
सलामत रहे तेरे होंठों पर हंसी,
क्योंकि ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती है।


Flirt Shayari to Impress a Girl

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकूं इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखूँ मुझे इतना मजबूर कर दे।


नैनों से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बनकर ओस की बूँदें, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में,
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे एतबार करूँ।


चिरागों में अगर नूर ना होता,
तो तनहा दिल इतना मजबूर ना होता,
कसम से हम आपसे मिलने जरूर आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता।


Shayari For Flirting

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।


Shayari For Flirting in hindi with images to download
Shayari For Flirting in hindi with images to download

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात है,
जी चाहता है चुरा लूँ आपको आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।


ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तो भी तेरे,
पास ही आऊंगा क्योंकि तेरे बिना एक पल भी,
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।


कभी ग़म तो कभी तनहाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।


कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने,
कि ये दिल्लगी भूल जाओ,
और बस दिल लगा बैठो।


यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख,
कही तुम्हारी आंखों में खो ना जाऊं,
तुम्हारे प्यार के नशे में पगली,
जागते-जागते कही सो ना जाऊं।


Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi

जो हुक्म करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहाँ भी करता है।


कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी खूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझको, कहाँ से,
लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हासिल हो।


2 दिलों की धड़कनों में साज होता है,
सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है!
प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा,
बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है।


जब बात निकली है दिल से,
तो दूर तलक जाएगी,
तू बस ठहर जा कुछ पल,
तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी।


होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये।


Flirting Shayari For Girl

रब ना करे कि इश्क़ की कमी कभी किसी को सताये,
लो कर लो जी भर के प्यार,
हम तुम्हारे लिए ही है आये।


ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।


दिल की बात दिल में मत रखना ये दोस्त,
जो भी पसंद हो उससे I Love You कहना,
अगर वो ग़ुस्से में आ जाये तो डरना मत,
राखी निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना।


Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi 2 Line

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।


Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi 2 Line

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।


मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।


छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।


कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।


आँखों के इंतज़ार का देकर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया,


उसकी जुल्फों ने कुछ यूं झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया,
दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमें भी एक घर कर दिया।


डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।


तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते है,
कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते है।


ये आँखें कुछ तलाशती रहती है,
कोई तो है जिसका इन्हें इंतजार है।


खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।


Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi

Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi

इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही।


यूँ तो दिल और नियत से तो साफ है हम,
बस शब्दों में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।


हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।


किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।


अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग है नज़रों से चूम लिया करते है।


कभी दूर हो कभी पास हो तुम,
मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।


रात भर जागते रहने का सिला है शायद,
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है।


मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।


इस कड़ी धूप में भी तुम रोमानी महक लाती हो,
जब भी तूम छत पे कपड़े सुखाने आती हो।


दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा,
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।


मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश,
तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।


ख़ूबसूरत लड़कियां देखकर फिसल जाता हूँ,
पर तुझे देखकर संभल भी तो जाता हूँ।


Flirt Shayari 2 Line

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं।


2 Line Flirt Shayari in hindi

इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब,
Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।


सितम सारे हमारे छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करो।


निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।


कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालों से मिलना।


खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म ना हो,
जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।


हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता है।


क्यूँ ना हो उन्हें परवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह है,
जरूरत ही नहीं साबित करने कि हम खुद ही गवाह है।


जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे,
हम सँभालते रह जायेंगे, तुम फ़िर से फिसलाओगे।


Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi 2 Lines

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।


Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi 2 Lines

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बस्ती है।


उलफ़त के मारो से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।


खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।


मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है।


मिल रहे हो ना खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।


अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता है।


गुस्सा करने के बाद भी Care करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार।


दिन की वो महफिलें गई रातों के रतजगे गए,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।


Flirt Sad Shayari

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ-साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो।


Flirting Sad Shayari in hindi
Flirting Sad Shayari in hindi

तुम ख़ास थे इसलिए लड़े तुमसे,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने दिया होता।


मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।


क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।


हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।


सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।


वो ना आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उसका मगर कुछ सोचकर करते रहे।


दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इंतज़ार रुकता है।


बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देते है लोग।


धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।


वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।


अब के अब तस्लीम कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम में से बेवफा कोई नहीं।


बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे ना कोई बेवफा।


मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।


चला था जिक्र ज़माने की बेवफाई का,
सो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top