Table of Contents
Sacha Pyar Shayari in Hindi
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते है लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
मेरी यादों में तुम हो, या मुझमें ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार-बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
Sacha Pyar Shayari with Images

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको,
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको।
ना हीर की तमन्ना है,
ना परियों पर मरता हूँ,
एक भोली-भाली सी लड़की है,
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
ये भी पढ़ें: – Love Shayari in Hindi
Sachcha Pyar Shayari

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते-मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
सुनो जान…
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,
अगर आपकी दिल जीतने की,
अदा इतनी प्यारी ना होती।
Sacha Pyar Shayari Image
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हँसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे महबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
Shayari on Sacha Pyar
प्यार की जंग में जो खुद ही हार जाते है,
वही तो जिंदगी में अपना प्यार पाते है,
दुनिया कहती रहे बातें इधर-उधर की,
मुहब्बत को पाकर वह खुद मुस्कराते है।
चाहत की कोई हद नहीं होती है,
सारी उम्र भी बीत जाए,
तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती है।
दिल में छुपी यादों में संवारूँ तुझको,
तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझको,
तेरे नाम को लब पर ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझको।
एक बात है दिल में ना जाने उसे कब बताऊँगा,
वो पगली समझेगी भी या मैं
अपना ही दिल तोड़कर चला आऊँगा।
Sachcha Pyar Shayari Photo
तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हसाने को जी चाहता है।
ये हालत हमारी हो गयी तुमसे मिलने के बाद,
ज़िन्दगी प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद,
हर चीज़ में अजब रंग है मोहब्बत का,
हर चीज प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद।
मेरे सपनों के घर में मेरी,
सिर्फ तू ही एक दिलरुबा है,
भले ही हजारों Friend Request आ जाए,
लेकिन इस दिल को सिर्फ तू ही Acceptहै।
ये भी पढ़ें: – Love Shayari in English
Sacha Pyar SMS

हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हें मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्योंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है।
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में ,
के कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।
Sacha Pyar Quotes In Hindi Images
किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे,
ना पहचानो तो तुम हमारे।

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए,
हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए।
तुझे देखूँ तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार सूना-सूना नज़र आता है।
Sacha Pyar Love Shayari
तुम्हें देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पढ़ लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हारी कसम सारी कायनात वही रुक जाएगी।
आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो,
दूरियां होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।

तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी,
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी,
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ,
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है,
अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है।
ये भी पढ़ें: – Happy Birthday Shayari
Sacha Love Shayari Image
राह देखेंगे ना दुनिया से गुजरने वाले,
जब से इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है या कुछ और,
हर जगह हमें बस आपका ही चेहरा नजर आया है।
उलझी शाम को पाने की ज़िद ना करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद ना करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद ना करो।
सुनो…गुलशन तो तुम हो मेरे,
दुनिया का मैं क्या करू,
नैनो में बस गए हो तुम,
नजारों का मैं क्या करू।
मोहब्बत की भी देखो ना,
कितनी अजीब कहानी है,
जहर तो पिया मीरा ने,
फिर भी राधा ही दिल की रानी है।
Sacha Pyar Sad Shayari
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंठों पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते है।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीं ना आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजाकर देख लो।
दिल के हर कोने में बसाया है आपको,
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,
यकीं ना हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये,
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
Sacha Pyar Shayari Photo Download
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
ये भी पढ़ें: –
Sacha Pyar Shayari 2 lines
❝उस पगली की मोहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाँहों में भर कर कहती है की संभालो अब मुझको।❞

❝तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है।❞
❝बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती है।
बहुत मारूंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।❞
❝कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारों में एक है।❞
❝साथ तेरा जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा,
तेरा ना छोड़ेंगे साथ कभी हर पल ख़्वाब सजने लगा।❞
❝काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
में गल्ले लगाऊँ और कहूं…”सब कुछ”।❞
❝तेरे चेहरे में वो जादू है,
के हर पल मेरे दिल को इसकी ख़ुशबू आती रहती है।❞
❝छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।❞
❝तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में।❞
❝लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का,
असर अकसर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का।❞
❝जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता।❞
Sacha Pyar Quotes In Hindi

❝तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन-भर तुम्हें तंग करते रहे।❞
❝सीधा सा सवाल था मेरा इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी।❞
❝वो बस अपने मुजफे का बाजार समझते है,
इश्क़ को इश्क़ नहीं कारोबार समझते है।❞
❝आहिस्ता – आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता है तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो।❞
❝तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।❞
❝लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा?
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।।❞
❝एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।❞
❝तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ।❞
Sacha Pyar Status In Hindi for WhatsApp
❝लड़-झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश्क है।❞

❝पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है।❞
❝इश्क कोई घाव नहीं जो भर जाएगा,
रिवाज है साहब, हीर के बगैर रांझा मर जायेगा।❞
❝आजकल लोग प्यार को क्या-क्या नाम देते है,
पर हम तो इन धड़कनों को ही तुम्हारे नाम कर देते है।❞
❝तुम्हें याद नहीं करता,
तुम मुझे याद हो गए हो।❞
❝हमें कहाँ मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।❞
❝तुम जो कहते हो ना ख़ुश रहा करो,
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो।❞
❝कोई नहीं था, कोई नहीं होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।❞
❝तमाम उम्र गुजार देंगे हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।❞
❝कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नहीं हो सकती।❞
Sache Pyar Ki Shayari
❝पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो ना हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।❞

❝मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है।❞
❝ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है।❞
❝जब मैंने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हें और आता ही क्या है।❞
❝नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❞
❝चाहे तू मुझे कभी मिले या ना मिले.
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।❞
❝जरूरी नहीं की रिलेशनशिप ही हो ,
कुछ लोगों की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।❞
❝बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा,
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।❞
❝दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे,
तुम जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।❞
❝इश्क़ करते हो, तो बस हल्के से इशारा कर दो,
जरूरी नहीं, खुले आम तमाशा कर दो।❞
❝खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो पहले,
की बात और थी अब तुम जान हो हमारी।❞
Sachi Mohabbat Shayari
❝सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।❞

❝जो ज़ुल्फ़ों को हाथों से अपने एक तरफ़ करती हो,
क़सम खुदा की आंखों से दिल तक सफ़र करती हो।❞
❝तुम्हारी यादों की शाल ओढ़कर की है आवारा
गर्दियाँ काटी है हमने यूँ भी नवम्बर की सर्दियाँ।❞
❝सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते है,
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो।❞
❝मुझे देखकर तेरी स्माइल और तुझे देखकर,
मेरी स्टाइल, अकसर लोगों को जलाती है।❞
❝जब भी तुमने मुझे इस तरह बाँहों में जकड़ा है,
मेरा दिल हाथों में आकर जोर से धड़का है।❞
❝टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से ,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।❞
❝सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे।❞
❝सबको मेरे बाद ही रखियेगा,
आप सिर्फ मेरे है ये याद रखियेगा।❞