Table of Contents
Dua Shayari in Hindi with images
हमारे सब्र का इम्तिहान ना लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा ना दीजिये,
जो आपके बिना जी ना सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ ना दीजिये।
दीप जलते रहें जगमगाते रहें,
हम तुम्हें तुम हमें याद आते रहो,
जब तक है जिंदगी दुआ है मेरी,
आप फूल की तरह मुस्कुराते रहो।
जब इतनी खुशियाँ मिल जायें,
कि लगे और क्या माँगूं,
फिर अपनी दुआओं में,
मुझे तुम याद कर लेना।
दुआ शायरी इन हिंदी
मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फैला दिए,
वरना हम तो वो खुदगर्ज है,जो खुद कि
ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नहीं करते।
जिंदगी में ना कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते है रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को,
अपनी चौखट से साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं ,
दुआ देने भी आते है।
Pray Shayari in Hindi
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज कि,
प्यार तो चीज़ है बस अहसास कि,
पास होते तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन कि।
Dua Shayari in Hindi 140
गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों कि वफ़ा से डरते है।
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी भर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
जब भी तनहाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए।
हो पूरी दिल कि हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
Dua Shayari in Hindi with images
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे, दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोई आपको ना मांगे।
Dua Love Shayari in hindi
रब से आपकी खुशी मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना,
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना,
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना पर,
उसकी आँखों के सारे ख्वाब पूरे करना।
ये भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से,
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर,
के खुशियाँ ही मिले सबको मेरी वजह से।
ऐ खुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हे के लिए भी अगर वो उदास हो।
Hindi Shayari on Pray
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िंदगी में इतना हँसाए आपको।
हमने चाहा आपको आपने चाहा किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा ना करे तुम्हें चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को।
दुआ करो यारों जुदा हो रहे है,
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे,
अगर मर गये तो दुआ करते है,
आंसू बहाने कि कोशिश ना करना।
कुछ इस तरह मेरी दुआ कबूल हो जाये,
ऐ खुदा मेरी इबादतों का हक अदा हो जाये,
तुम खड़े हो जिस मंजिल की तलाश में,
वो मंजिल तुम्हारे सामने आकर खडी हो जाये।
अब कहां दुआओं में वो बरकतें,
वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलूस है,
मतलबों के सलाम है।
Dua Shayari Images to Download
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से,
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती।
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे है जब भी हाथ बदली है क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज़ दे,
यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।
Two Line Dua Status in Hindi
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इजाज़त हो तो तुम्हें मांग लूं।
मुद्दतें हो गई है खता करते हुए,
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए।
जान तक देने की बात होती है यहाँ,
पर यकीन मानिये, दुआ तक दिल से नहीं देते है लोग।
महफ़िल थी दुआओं की, हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी।
Dua Status in Hindi 2 Line
ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है।
कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं,
इकलौती दुआ थी मेरी कभी वो।
Dua Sad Shayari
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-जिंदगी में,
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न मिले।
मांगी है दुआ इस यकीन के साथ,
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ।
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है।
वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये,
या रब उसे मेरी कसम का एतबार हो।
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तनहाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
Dua Status in Hindi For Whatsapp
सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत लेकर,
दुआ करना कोई जगा ना दे मुझे तेरे दीदार से पहले।
दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे,
उदासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे।
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
एक ही तो दुआ मांगी है, खुदा आपसे –
की जान हमेशा सलामत रखना।
ताबीजों में क्या पूछूं इलाज दर्द-ए-दिल का,
मर्ज जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी।
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।
भले ही तू जाते-जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी,
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे।
Dua Status Image to Download
दिल में मोहब्बत, और होठों पे मुस्कान रखते है,
तुझे पाने की दुआ, हम दिन रात किया करते है।
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज ना हो।
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाएँ तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है।
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
साथ उसका हो यूं ही ज़िन्दगी भर के लिए,
मेरी इस दुआ में सब “आमीन” बोल देना।
सच तो यह है कि दुआ ने ना दवा ने रखा,
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा।
मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता है।
Dua Quotes in Hindi
सब कुछ मांग लिया तुझको खुदा से मांगकर,
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद।
दुआ तो दिल से मांगी जाती है,
ज़ुबां से नहीं क़बूल तो उसकी भी होती है,
जिसकी ज़ुबान नहीं होती।
दुआ कौन सी थी हमें याद नहीं बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी।
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अकसर दूर हो जाते है लोग।
दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है,
दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है।
दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी,
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाएगी।
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियां सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती है।
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी।
Dua Quotes For Love
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न,
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे है।
मिल जाए मुझे सब कुछ कोई ये दुआ देकर चला गया,
मुझे सिर्फ वो चाहिए था जो दुआ देकर चला गया।
जाने किस बात पे उसने मुझे छोड़ दिया है,
मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह।
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है।
दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये,
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे।
दुआओं का रंग नहीं होता मगर,
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते है।
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती है।
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है।
Love Dua Shayari in Hindi
जब भी हाथ उठाकर दुआ मांगते है,
तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते है।
राह पर ले आये तो है, घर में भी जायेंगे,
एक मकबूल अगर, मेरी दुआ और हुई।
छोड़ तो दी, रस्में उल्फत ज़माने के लिए,
मर-मर के जिए है, हम दुआओं में उम्र लेकर।
दुआ का कोई रंग नहीं होता,
मगर यह रंग ले आती है।
करता होगा जब इबादत मेरे लिए दुआ माँगता होगा,
बिछड़ने के गम में अब भी क्या अश्क बहाता होगा।
फूलों सी प्यारी सुबह हो तुम्हारी,
इतनी सी दुआ बस कुबूल हो हमारी।
वो मेरी हर दुआ में शामिल थी जो,
किसी और को बिन मांगे मिल गयी।
खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
किसी को देने के लिए,
दुआ भी एक बेहतर तोहफा है।
Dua Images with Quotes
खुदा से इतनी सी रजा है मांगी,
तेरी सलामती की दुआ है मांगी।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
दुआ तो उनकी भी नहीं कबूल है जिसके दिल में गुबार हो,
मैंने तो पूरी दुनिया की नफरत अपने दिल में बसा रखी है।
भरोसा और दुआ कभी दिखाई नहीं देते,
लेकिन असम्भव को सम्भव बना सकते है।
कशमकश जिंदगी में सदा आती है,
सुकून के ही खातिर दुआ आती है।
मैंने हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो।
Duaa Status with Images
दुआ में दोस्तों की खुशियां मांगता हूँ,
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूँ।
हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती है तो,
दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है।
हर सुबह तू मुस्कुराती रहे हर शाम तू गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है की तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
हर किसी के लिए दुआ किया करो क्या पता किसी,
की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो।
भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रखा है।
सच तो ये है कि दुआ ने दवा रखा,
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा।
सदा सलामत रहे वो शहर जिसमें तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते है।
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है।
वो नहीं सुनते हमारी क्या करे ,
मांगते है दुआ हम जिनके लिये।
Dua Shayari DP Images Download
मेरी दुआ है कि जन्नत में तू ही मेरा हमसफर बने लेकिन,
डर है कि कहीं वहां भी तेरा इंतजार ना करना पड़े।
दुआ कुबूल नहीं हो रही तो,
समझ जाए वक़्त आज़माइश का है।
दुआएं मिल जाए यही काफी है दवाएं तो,
कीमत अदा करने पर भी मिल जाती है।
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले,
काश उसे भी मेरी तकदीर में लिख दिया होता।
जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे,
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो।
मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है,
ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है।
यकीन और दुआ नज़र नहीं आती मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देती।
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूं तो समुंदर उछाल देता है।
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है।