Happy Teddy Day Shayari in Hindi 2023, Wishes, Status for WhatsApp

Happy Teddy Day Shayari in Hindi

Happy Teddy Day Shayari In Hindi 2023

भेज रहा हूँ Teddy तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मझे भी एक Teddy प्यार से!
हैपी टैडी डे


तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।


प्यार की मस्ती,
और हाथों का स्वाद,
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार।


तुम हँसते रहो Teddy Bear की तरह,
बस गये हो दिल में किसी DEAR की तरह!!


Happy Teddy Day Shayari Hindi Wishes Status for WhatsApp
Happy Teddy Day Shayari Hindi Wishes Status for WhatsApp

तू मेरी जान है… तू मेरी लव है,
तू मेरी शान है… तू मेरा दिल है,
और जब भी तुझे मेरी याद सतायें,
तो मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना!


तबियत भी ठीक थी,
दिल भी बेक़रार ना था,
ये उन दिनों की बात है,
जब हमें किसी से प्यार ना था।


कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है,


अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में, साथ साथ अपने ले चलते,
हग करके रोज़ रात को, अपने संग सुलाते.
Wishing You Happy Teddy Day


Teddy Day Wishes In Hindi hd images to download
Teddy Day Wishes In Hindi hd images to download

Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,
मुस्कुराते रहो, खेलते रहो, नाचते रहो, और Soft रहो!


Teddy Day Wishes In Hindi

आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये,
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी,
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये,
हम ख़फा खफा से यूं उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी लेकर आ गये।


Teddy मेरी Sweetheart को कहना,
मैं अपनी जान को बहुत प्यार करता हूँ,
एक पल भी उसके बिना दिल नही लगता,
Sweetheart तुम Teddy को  हमेशा अपने दिल ❤️ के पास रखना।


आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते है।
Happy Teddy Day


Happy teddy day images for whatsapp
Happy teddy day images for whatsapp

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
Happy Teddy day


जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।


उन्हें ये शिकायत है हमसे,
कि हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है,
नासमझ है वो क्या जाने,
हमें तो हर चेहरे में वो ही नज़र आते है।
Happy Teddy Day


Teddy Bear मेरी जान को तंग मत करना,
जान का ध्यान रखना,
बाबू जब भी हम मिला करे,
टेडी को साथ लेना।
Happy Teddy Bear Day


टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आयो अपने यार को टेडी,
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।


एक अच्छा इंसान हमेशा याद रहता है,
एक प्यारा इंसान हमेशा ख्वाबों में रहता है,
लेकिन… एक मुखलिस इंसान हमेशा दिल में रहता है।
Happy Teddy Day


Teddy Day Wishes In Hindi

गुज़र जाएगा ये दिन यार,
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौक़ा कभी,
फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसीलिए कहते है तुमसे,
कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार
हैप्पी टेडी डे 2023


Happy Teddy Bear Day My Dear
Happy Teddy Bear Day My Dear

तुम हँसते रहो टेडी बीयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह।
Happy Teddy Bear Day My Dear


काश मेरी जिन्दगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए,
कि मेरा टेडी मिलते ही,
किसी को मुझसे प्यार हो जाए।


टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे है हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।
Happy Teddy Day


मेरे प्यारे वेलेंटाइन को हैप्पी टेडी डे,
क्योंकि तुम मेरे जीवन के टेडी बियर हो,
मेरी ओर से हमेशा के लिए और एक गले के साथ तैयार,
क्योंकि आप मुझे गर्मी देते है और मुझे मुस्कुराते है,
और मेरे दिन खुशी से भर दो।


Teddy Day HD images with hindi shayari to share on whatsApp
Teddy Day HD images with hindi shayari to share on whatsApp

जब खफा हो जाऊं, तो टेडी देकर मना लेना,
अगर कोई खता हो जाए, तो गलती समझ भुला देना।


उसने ख्वाहिश की रोने की,
तो देखो बरसात आ गयी,
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की,
तो टेडी की ही रात आ गयी।


Teddy Day Hindi Shayari Image

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है |


आज Teddy Bear के दिन तुमसे वादा करता हूँ,
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा,
कभी दुख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा।


आप अकेले चल दिये हम खड़े रह गए,
हर बार की तरह आँसू आज भी बह गए,
हमने याद किया आपको हर लम्हा,
और आपने हंस के कहा,
याद किया सबको एक बस आप ही रह गए।
Happy Teddy Day


Teddy Day Hindi Shayari Images to download
Teddy Day Hindi Shayari Images to download

जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमे परेशान करते है,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है।

Love U My Teddy


मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते है जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है।


संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया,
भेज रहा हूँ टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में।


Happy Teddy Day Shayari Images Hindi

तुम हँसते रहो, नाचते रहो,
मुस्कुराते रहो,
सदा खिल खिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो।


मेरी इच्छा है कि आप, मेरे बगल में हों,
अपने जीवन के हर चरण में मैं हमेशा,
आपको एक टेडी बियर की तरह गले लगाना चाहूंगा,
इसलिए आपको कहने के लिए भेज रहा हूँ।
हैप्पी टेडी डे


तुम मेरे विचारों और मेरे दिल में हो जहाँ भी मैं जा सकता हूँ।
टेडी बियर डे पर मैं कहना चाहूंगा,
मुझे आपकी जानकारी से ज्यादा परवाह है।
हैप्पी टेडी डे


happy teddy day images for my love
happy teddy day images for my love

काश इस दुनिया पर, मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर, अपने पास रख लेता।


यह एक बहुत बड़ा दिन है,
और मैं किसी के बारे में सोच रहा हूँ ,
प्यारा और आकर्षक है कि कोई व्यक्ति विशेष है।
हैप्पी टेडी बियर डे


आप मुझे गले लगाने में सक्षम नहीं हो सकते है,
क्योंकि यह दूरी है हमारे बीच,
लेकिन आप निश्चित रूप से इस टेडी बियर को गले लगा सकते है।
हैप्पी टेडी डे डियर


जीवन क्या है, मेरे चारों ओर आपकी बाहों के बिना,
इस दुनिया में अपनी बाहों में होने से ज्यादा,
गर्म और गद्देदार कुछ भी नहीं है।
हैप्पी टेडी डे


Teddy Day Shayari 2 line in hindi

Teddy Day Shayari 2 line in hindi
Teddy Day Shayari 2 line in hindi

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,
मेरे ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।


मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है क्योंकि,
मेरे पास Real Teddy है और वो तुम हो।
Happy Teddy Day


मैं भी तुम्हारा प्यार-सा भोला सा,
Teddy Bear हूँ जान,
Happy Teddy Day… love you so much


जब तुम्हारी याद सताती है,
हम तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेते है।


जरा थामकर पकड़ना टेडी बियर,
आई लव यू माय डियर


भेजा है प्यार टेडी मिल जाये तो बता देना,
अगर लगे अच्छा तो सीने से लगा लेना।


Happy Teddy Day Shayari Photo

कली जैसी कोमल, टेडी बियर जैसी प्यारी हो,
आज कह ही देता हूँ, तुम दुनिया से न्यारी हो।


सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का,
जान से भी प्यारा है, दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।


ख्वाहिश इतनी है कि, आज तुझे देकर में Teddy,
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy.


बहुत प्यारा है तेरा दिया हुआ टेडी बियर,
पर तुमसे ज्यादा प्यारा नहीं है ये टेडी बियर।


प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूँ,
टेडी की जुबानी तुमसे I love you कह रहा हूँ।


खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ना बनाएं टेडी के बिन
Happy Teddy Day


जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी।
Happy Teddy Day


एक प्यारा टेडी बियर मेरा Cutest Friend को,
एक Cute Occasions पर… हैप्पी टेडी बियर दिवस।


Teddy Day Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
Teddy Day Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend

दिल करता है तुम्हें अपनी, बाहों में भर लूँ,
तुझे टेडी बियर बनाकर, हमेशा अपने पास रख लूँ।


सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या… मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या… मेरी शायरी क्या।


प्यार की गर्माहट हमेशा आपके साथ रहे,
और यहाँ मैं तुम्हें प्यार से गर्म रखने के लिए टेडी भेज रहा हूँ।
हैप्पी टेडी डे


काश मैं एक टेडी बियर होता जो आपके करीब रहता,
क्यूंकी हर बार आपने उसे पुकारा, और मुझे इगनोर किया।


मैंने अपना स्वर्ग तुममें पाया, तुम सबसे कीमती खजाना हो।
बस इतना कहना चाहता हूँ कि मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा।

Scroll to Top