Happy Promise Day Shayari In Hindi 2023, Wishes, Status

Happy Promise Day Shayari In Hindi image shayari to download

Happy Promise Day Shayari In Hindi 2023

Promise Day Shayari In Hindi
Promise Day Shayari In Hindi

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे


छोटा पर सच्चा वादा है तुझसे,
खुद से भी प्यार ज्यादा है तुझसे,
तन्हा ना छोड़ूँगा तुझे कभी किसी राह पर,
दिल से अपने लगाकर रखेंगे ये वादा है तुझसे।


Promise Day Photos For Friends
Promise Day Photos For Friends

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।


पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी ना आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।
Happy Promise Day


वादा है कभी ना होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर कि,
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस ना होगी हमारी।
Happy Promise Day


Happy Promise Day Shayari For Best Friend
Happy Promise Day Shayari For Best Friend

वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे,
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे


तेरे नाम को होंठो पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपनी दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।


वादे कोई अधूरे ना जाएंगे,
वादे जो किए वो हम निभायेंगे,
साथ देंगे तुम्हारा जिंदगी भर,
तुम्हारे लिए हर राह से गुजर जाएंगे।
Happy Promise Day


Promise Day Sad Shayari for lovers

हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना,
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना,
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल,
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।


Promise Day Sad Shayari for lovers
Promise Day Sad Shayari for lovers

निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़कर जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।
हैप्पी प्रॉमिस डे


रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।


Promise Day Shayari for Friend

सोचता था, ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
Happy Promise day


वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।
Happy Promise day


Promise Day Wishes For Girlfriend

Promise Day Wishes For Girlfriend with image shayari
Promise Day Wishes For Girlfriend with image shayari

मेरा Promise है बाबू,
वक़्त अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आपके साथ रहूँगा।
Happy Promise Day


अपने से कभी जुदा नहीं होने दूँगा,
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।


क़सम है… इस दिल की,
क़सम है… इस साँसों की,
क़सम है… इस प्यार की,
के तुझे हर पल मैं बहुत प्यार करूँगा।
Happy Promise Day


ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day


Promise Day Wishes In Hindi

सुना है वो जाते हुए कह गए हमें,
की अब तो सिर्फ हम तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिये सो जाएंगे।
Happy Promise Day


दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़कर जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़कर सिर्फ तुझको ही चाहेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे


Promise Day Wishes For Love
Promise Day Wishes For Love

किया था वादा आने का,
लेकिन आप निभाना भूल गए,
आग तो लगा दी मेरे दिल में,
लेकिन बुझाना भूल गये।
Happy Promise Day


वादा है ये तुझसे मेरा सनम,
तेरी धड़कनों की कसम,
जब तक है दम में दम,
ये प्यार ना होगा कम।
Happy Promise Day


वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी प्रॉमिस डे


ज़िन्दगी में सारे दर्द गम हुए,
तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले सुरु हुए,
तू मिला है तो अब ये गम है,
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम है।


रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
हैप्पी प्रॉमिस डे


Happy Promise Day Shayari Image

Happy Promise Day Shayari Images to download
Happy Promise Day Shayari Images to download

वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा,
तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा,
ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये,
अपना वादा है चाहेंगे तुझे हद से ज्यादा।


ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।


जिंदगी भर ये वादा निभायेंगे,
तुझको अपनी जिंदगी से ज्यादा चाहेंगे,
अब जियेंगे तो जियेंगे तेरे साथ,
वर्ना हम मर जाएंगे।


हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें,
जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।
हैप्पी प्रॉमिस डे


आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो,
लगाकर आग़ दिल में आप,
बुझाना भूल जाते हो।


Promise Day Wishes For Love

Promise Day Wishes For Love images with hindi shayari
Promise Day Wishes For Love images with hindi shayari

खुशबु की तरह तेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है।


वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे


Promise Day Shayari In Hindi

आज प्रॉमिस डे पर अपने प्यार से करो वादा के,
कभी ना दिल दुखाओगे, कभी ना छोड़ के जाओगे,
उसके गम में साथ रोओगे, खुशी में मुस्कुराओगे,
हर चीज़ से बढ़ के सिर्फ उसी को चाहोगे,
करो वादा और पा लो उसकी मोहब्बत।


प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है, तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूँगा मलिका बनाकर, ये प्रॉमिस है तुमसे।


वादा है तुझसे तुम्हें अपना बनाऊंगा,
मेरे जीवन का सलौना सपना बनाऊंगा,
इश्क किया है तो निभाएँगे उम्र भर,
है इरादा की तुझे अपना खुदा बनाऊंगा।
Happy Promise Day


अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बनकर,
आखिरी दम तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
Happy Promise Day


Promise Day Images with Hindi shayari for lovers
Promise Day Images with Hindi shayari for lovers

तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा,
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे


वादा करो की,
ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम,
कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे।


मैं तुझसे आज एक वादा करता हूँ,
कि मैं सारे वादे निभाऊंगा,
पर एक वादा मुझे तुझसे भी लेना है,
जो तू अगर कभी मुझे दर्द दे,
बस ये कह देना कि तू अंजान था,
वरना मैं जीते जी मर जाऊँगा।


ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गज़ब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात क़यामत का इंतजार किया।
हैप्पी प्रॉमिस डे


Promise Day Shayari In Hindi For Girlfriend

Promise Day Shayari In Hindi For Girlfriend
Promise Day Shayari In Hindi For Girlfriend

दुनिया की नज़रों से छुपाकर रखूंगा,
मैं वादा करता हूँ,
मैं तुम्हे हर बला से बचाकर रखूंगा।


सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि,
करना पड़ा दोस्ती का वादा।


दिल में हमारे तेरे सिवा कभी कोई और ना होगा,
चाहतों में से एक कतरा भी कम ना होगा,
लम्हा लम्हा साथ तेरे जियेंगे हम,
साथ तुम्हारे हम ना हो ऐसा कोई आने वाला कल ना होगा।


इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर जाता,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है दावे करने के बाद।


मोहब्बत होगी हद से ज्यादा,
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा,
वादा है तुम्हें अपना बना कर रखेंगे ऐसे,
की तुम रहोगे मुझमें मुझसे ज्यादा।
हैप्पी प्रॉमिस डे


वादा किया है तो निभाएंगे,
बनके फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे


तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day


Promise Day Shayari 2023

Promise Day Images Shayari to download
Promise Day Images Shayari to download

मैं वादा करता हूँ तुमसे आज की तुम्हें यूँ ही चाहता रहूँगा,
तेरी हर ख़ुशी पर मैं अपनी जान कुर्बान कर दूंगा,
बस चाहता हूँ मैं तुमसे बस एक चाहत का वादा,
समेट ना सकूं जिसे मैं क़यामत तक,
कसम तुम्हें मेरी मोहब्बत की मुझे बस इतना प्यार दे देना।


वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।


आज Promise Day है, अपने प्यार से करो वादा,
कि कभी ना दिल दुखाओगे, कभी ना छोड़ कर जाओगे,
हमेशा गम और खुशी, दोनो में साथ निभाओगे,
हर चीज से बढ़कर सिर्फ और सिर्फ हमको ही चाहोगे,
करो वादा और पा लो हमारी मोहब्बत।
Happy Promise Day


हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ,
निभाने का वादा करते है हम,
गम में तेरे होठों की मुस्कान बनने का वादा करते है हम,
जिंदगी तुझे अपनी बनाकर सनम।


लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।


मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा,
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से,
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।


प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी

 

मैं इस Promise Day पर वादा करता हूँ,
की हमेशा तुझे खुश रखूँगा,
कभी कोई गम तेरे करीब ना आने दूँगा,
हर ख्वाइश तेरे होंठों पे आने से पहले पूरी करूंगा,
हमेशा सिर्फ तेरी चाहत दिल में बसा के रखूँगा।


जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे।


अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आपसे,
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।


तुम्हारी चाहत को, अपनी चाहत बना लूँगा,
इतना प्यार करता हूँ तुम्हें, और करता रहूँगा,
मेरे सोना, मेरे बाबू, मेरी जान।
Happy Promise Day


मैं वादा करता हूँ,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरी हर मंज़िल का रास्ता बन जाऊँगा,
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी,
कम पड़ जायेगा मेरे प्यार के लिए।


साथ है हम, साथ रहेंगे,
वादा रहा तुमसे हमेशा,
मेरे हाथों में तेरे हाथ रहेंगे।


ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा।


बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहाँ घुमाते हो।


तुम्हें पाने का अक्सर इरादा करता हूँ,
तू मेरी हो या ना हो,
मैं हमेशा तेरा रहूंगा, मैं वादा करता हूँ।


2 Lines Promise Day Shayari in Hindi

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियाँ की सारी रस्में।


लग जा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो या ना हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे


ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ।


आपने झूठा वादा करके,
आज हमारी उम्र बढ़ा दी।


जैसे प्यार इजहार के बिना अधूरे है,
वैसे ही हर रिश्ता वादे के बिना अधूरा है।


आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे


हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।


अब तुम कभी ना आओगे यानी कभी कभी,
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर।


वादा है मेरा…कि तुझसे किया हर वादा,
मैं पूरे शिद्दत से निभाऊंगा।


चाहते है वो हमसे वैसी चाहत का वादा,
जैसे की हम उनकी बस जान ही बन जाए।
Happy Promise Day


Promise Day Wishes For Girlfriend

मैं एक हाथ से सारी ‎दुनिया के साथ ‎लड़ सकता हूँ,
बस मेरा दुसरा ‎हाथ तेरे हाथ मैं होना चाहिए।


वादा है चाहे जीवन की राह कैसी भी हो,
साथ ना छोड़ेंगे हाथ ना छोड़ेंगे।


वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा साथ,
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ।


झूठे वादे करके तूने मेरे दिल से खेला है,
यही वजह है के आज तू इतना तन्हा और अकेला है।


कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।


ना तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते है।
Happy Promise Day


आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना,
और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ,
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे।
Happy Promise Day


एक एक बात में सच्चाई है उसकी लेकिन,
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है।


Promise Day Photo Shayari

उनका वादा है के वो लौट आएंगे,
इसी उम्मीद पर हम जिये जाएंगे।
Happy Promise Day


प्यार में छोटी छोटी गलतियों को माफ कर देना चाहिए,
क्यूंकी गलती तुम्हारी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना।
Happy Promise Day


तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूँगा,
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे


वादा है मेरा की जितने वादे किए थे,
वो सब वादे निभाऊंगा, मैं तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा।


आप तो मुँह फेर कर कहते है आने के लिए,
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए।


इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ,
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए।


वादा है ये तुझसे मेरे सनम, तेरी धडकनों की कसम,
जब तक है दम में दम, ये प्यार ना होगा कम।
Happy Promise Day


हमेशा साथ रहेगा तेरा मेरा,
वादा दिवस के दिन… यही है तुमसे वादा मेरा।


हमें तो तुम्हारे संग रहने का है इरादा,
तुम भी साथ निभाओगी, करो मुझसे वादा।

Scroll to Top