Happy Hug Day Shayari in Hindi 2023

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने में घर होता।
Happy Hug Day
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाँहों में अब तो सजना,
यही एक बात कहते-कहते रूक जाती हूँ।
हैप्पी हग डे
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
Happy Hug Day
Hug Day Love Shayari in Hindi For Lovers

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ, तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
हैप्पी हग डे
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day
कर दे नज़रें करम मुझपर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ।
Happy Hug Day Shayari Images
मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।
हैप्पी हग डे
Shayari On Hug Day In Hindi for Friend
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते है तो आप उस पर सोते है,
जब आप दुखी होते है तो आप उस पर आँसू गिराते है,
जब आप गुस्से में होते है तो आप उसे घूंसा मारते है,
और जब आप खुश होते है तो आप उसे गले लगा लेते है।

हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।
Happy Hug Day
हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।
Latest Hug Day Messages
दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।
हैप्पी हग डे
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाँहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमें खो जाऊँ।
Hug Day Wishes Shayari In Hindi

बाँहों के दरमियान अब दूरी ना रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी ना रहे।
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुज़र जाये।
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो।
हैप्पी हग डे
आके तेरी बाँहों में,
हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,
तेरे मन की कस्तूरी।
Happy Hug Day
तुम्हारी बाँहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलूँ की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख।
Hug Day Hindi Love Shayari with HD Images

सुना है… Hug Day पर,
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear,
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने।
Wish U Happy Hug Day
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज़ हुआ करता है।
Hug Day Shayari 2021 In Hindi
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
हैप्पी हग डे
ये सर्द हवाएँ कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाँहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
Happy Hug Day
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
2 lines Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend
हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है,
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था।
जब भी तू अपनी बाँहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें।
हैप्पी हग डे
लाखों पल गुजारने है यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रहकर मेरा दिल नहीं भरता।
मजबूती से बाँहों में इस कदर थाम लूँ तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।
तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
Happy Hug Day
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नहीं माँगते।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है,
अगर साथ निभाने वाला मतलबी ना हो तो।
एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर।
हैप्पी हग डे
मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो,
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे।
Romantic Hug Day Shayari For Girlfriend
हज़ार तर्क-ए-वफ़ा का ख़्याल हो लेकिन,
जो रूबरू हो तो बढ़कर गले लगा लेना।
जानते है हम मोहब्बत-आजमाई हो चुकी,
आओ लग जाओ गले, बस अब लड़ाई हो चुकी।
अगर Relationship में एक दूसरे को टाइम दोगे,
तो वो कभी खत्म नहीं होगे।
Happy Hug Day
1 Comment
Best Shayari. I will Visit again