Happy Chocolate Day Shayari in Hindi 2023

मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है।
चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी इमेज

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब,
अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
चॉकलेट डे शायरी
Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है,
लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस SMS को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।
Shayari on Chocolate Day in Hindi
प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले कर लो कुछ मुँह मिठा।
हैप्पी चॉकलेट डे

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे।
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कराते हो,
Kitkat की कसम तुम बहुत सुन्दर नजर आते हो।
ब्रह्मांड में दो ही बातें सत्य है,
पहला सत्य: 10 में से 9 लोगों को चॉकलेट पसंद होता है,
दूसरा सत्य: 10 वां व्यक्ति झूठ बोल रहा है।
हैप्पी चॉकलेट डे शायरी

प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
आओ मिल कर मनाए इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले कर लो कुछ मुँह मीठा।
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे प्यार मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Chocolate Day Shayari 2022

चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी,
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है,
जिंदगी भर साथ निभाना है।
किसने कहा पगली तुझसे की हम,
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है,
जिस अदा से तू हमें देखती है।
Chocolate Day Hindi Shayari

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk की चॉकलेट के रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।
इस चॉकलेटी से दिन में,
चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट।
मेरी तरफ से… हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Shayari For Boyfriend
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
हैप्पी चॉकलेट डे शायरी

जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया,
ए जान तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने,
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है।
Chocolate Day Wishes in Hindi

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है।
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
Shayari On Chocolate In Hindi

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे
आज का दिन है बड़ा मस्ताना,
चॉकलेट डे का हूँ मैं तो दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ।
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
Chocolate Day Wishes
मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी।
हैप्पी चॉकलेट डे
थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy Milk Cadbury बार,
चल शुरू हो जा मेरे यार।
जो होती हो किसी दर पर दुआ कबूल,
यकींन मानो उस दर पर मेरी जुबां पर,
सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा।
हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Shayari For Girlfriend
नादानी में हम किसे अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना,
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे।
Chocolate Day Wishes For Girlfriend In Hindi

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर… मैं करती हूँ प्यार का इजहार।
दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम,
हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे
एक डेरी मिल्क इंसान को उसके इस,
फाइव स्टार दोस्त की तरफ से।
Happy Chocolate Day Images 2023
इस स्वीट से दिन मै,
अपने स्वीट से फ्रेंड को,
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से।
हैप्पी चॉकलेट डे 2022
नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट,
इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट,
अब बुझा के अपनी लाइट,
हम आपसे कहते है।
गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स
काश फिर मिलने की वो मजा मिल जाए,
साथ जो बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी आँखे बंद कर ले,
क्या पता ख्वाबो में गुज़रा हुआ कल मिल जाये।
Chocolate Day 2022 Images Shayari Download

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना।
Happy Chocolate Day
चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है,
हमसे नफरत किजिए जनाब,
हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते है,
आज चॉकलेट डे है।
Chocolate Day Wishes For Girlfriend images to download

तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था,
कई दुकानों के चक्कर लगाए,
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो।
गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है।
उनका मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
सारे जहां में ना कोई तुम सा,
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार।
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवर जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
Romantic Chocolate Day Images Shayari
दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
मेरी जिंदगी तुम से है,
इतनी मोहब्बत बस तुमसे है,
मांगते रहे है रोज खुदा से तुमको,
मुझे इतनी चाहत तुमसे है।
आपके लबों पर भी,
लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ,
आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
चॉकलेट डे की खुशी,
मेरे संग यूँ मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है,
मैनें बाकी तुम खा लेना।
2 line Chocolate Wishes in Hindi

छोटी सी दुनिया में हो जाएं गुम,
जहाँ सिर्फ… एक चॉकलेट और हम-तुम।
Life होगी Kitkat, और डेरी मिल्क जैसी,
अगर मिल जाये मुझे, गर्लफ्रैंड तेरी जैसी।
बड़ा प्यारा है मेरा यार भगवान बुरी नजर से बचाए,
चॉकलेट से मीठे मेरे यार को चींटियाँ ना खा जाए।
Chocolate Day HD Images to Download

चॉकलेट डे दिन है खुशियों का मिठाइयों का,
इक दूजे को गले लगाने का गम सारे भूलने का।
Chocolate Day Shayari Image Hd
2 पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉकलेट किसी को ना दूँ,
दिल तो दूर की बात।
जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो,
पर Kiss वाले डे मुझको भी निराश ना करना।
हाय डियर, यूँ कहने को तो हम बड़े खुश मिजाज है,
रुला देती है तेरे प्यार की हसरत कभी-कभी।

हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह।
सुना है डार्क चॉकलेट खाने से वजन कम होता है,
आज से तुम भी बत्ती बंद करके चॉकलेट खाना।
Chocolate Day Shayari Images For Lovers

छोटी सी जिंदगी है जिसमें तुम,
मेरी सबसे फेवरेट चॉकलेट हो।
Chocolate Day 2022 Photos Download
ए जान-ए-तम्मना तुझे मनाने के लिए,
Chocolate Day का पूरा सबब मंगवाया है।
तू मेरे दिल पर हाथ रखके तो देख,
तेरे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना।

आ जाओ आज कि मिलकर ये चॉकलेट बाँट लें,
एक टुकड़ा तुम छाँट लो, एक टुकड़ा हम छाँट लें।