Table of Contents
Happy New Year Shayari in Hindi 2021
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
Girlfriend, Friends मिले दिलवाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला.
नये साल 2021 की हार्दिक बधाई…

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे!!
[email protected] New Year
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना!
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना!!
Wish u Happy New Year
Happy New Year Shayari 2021 in Hindi

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2021 सबसे पहले!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो!!
नया साल मुबारक हो
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं!
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार, बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
हैपी न्यू इयर 2021
Shayari On Happy New Year

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी!
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year Wishes In Hindi
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को!
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल!!
नया साल मुबारक हो
Shayari In Hindi On New Year
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं!
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं!!
हैपी न्यू इयर 2021
New Year Greetings Wishes
कैसे कहते थे आ सजन,
के मुझसे बिछर कर जी ना पाओगे तुम,
ज़रा सोचो कितनी बार मनाया है,
नया साल मुझसे बिछड़ने के बाद!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year 2021 Ki Shayari

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
काश ये 2021 ऐसा हो..!!
नया साल मुबारक हो
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2021 का साल!!
हैपी न्यू इयर 2021
New Year Ki Wishes Hindi Mein
कुछ इस तरह से नववर्ष 2021 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

कभी हसती है तो कभी रूलाती है,
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है!
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते हैं इस नये साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है!!
ना तलवार की धार से…
न गोलियों की बौछार से…
एडवांस में New Year Wish कर रहा हूँ…
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से!!
नया साल मुबारक हो
ये भी पढ़ें: –
Happy New Year Shayari Hindi Love

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार कर दूँ!
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ!!
हैपी न्यू इयर 2021
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Poetry on New Year 2021 in Hindi
जिंदगी हो जाए सुहानी, नए साल में बात हो दिल की जुबानी,
नए साल में हर दिन हसीन और,
रातें रोशन हो, खुशियों की हो रवानी,
नए साल में हर किसी के दिल में हो,
सबके लिए प्यार, पूरी हो अधूरी कहानी,
नए साल में करते है हम ये दुआ सिर को झुकाकर,
मिले गरीब को रोटी और पानी,
नए साल में पुराना साल हो रहा है सबसे दूर,
खत्म हो नफ़रतों की कहानी!!
नया साल मुबारक हो
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फासले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है!
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं!!
Happy New Year 2021 Shayari with Images

शायद खुशी ले आए नया आने वाला साल,
या और भी बेगाना हमें जिंदगी कर दे,
इस साल चाहत और भी बढ़ जाए क्या ख़बर,
या और भी दीवाना हमें दीवानगी कर दे!!
हैपी न्यू इयर 2021
New Year Shayari In Hindi
नया साल भी क्या नया लाएगा,
नया साल भी यु ही सताएगा!
ख़्वाब दिखायेगा, कदम बेहकायेगा,
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा!
याद दिलाएगा, फिर हमे रुलाएगा,
दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year Shayari 2021 Image
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबों का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा…
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ।
नया साल मुबारक हो
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
Happy New Year Wishes 2020 imagesरात का चाँद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज़ अदाब करे आपको!
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
New Year के हर पल में खुश रखे आपको!!
ना साथी है, ना हमसफर है कोई,
ना किसी के हम ना हमारा है कोई,
पर आपको देख कर कह सकते है,
एक प्यारा सा दोस्त हमारा भी है कोई।
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year Shayari Images Download
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल!!
Happy New Year 2021

इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कलेंडर नष्ट हो जाये,
इससे पहले की किसी और की दुआओं में आप शामिल हो जाएँ,
हम दुआ करते है की आने वाला साल आपके लिए ज़बरदस्त रहे।
नए साल की बहुत शुभकामनाएँ!!
कोई दुख ना हो कोई गम ना हो,
कोई आँख कभी भी किसी की नम ना हो,
कोई दिल किसी का ना तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरया बेहता हो,
ए काश 2021 ऐसा हो।
Happy New Year 2021
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं!
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
भुला कर सारे दुःख भरे पल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्यूंकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
हैपी न्यू इयर 2021

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फाल्गुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नया साल मुबारक हो