Table of Contents
Happy Holi Shayari in Hindi 2023

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!

Happy Holi Shayari images
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली“
आप सभी को परिवार सहित “हैप्पी होली”

होली के रंगों की तरह रंगीन है जिंदगी,
अपने हो साथ तो बड़ी तस्कीन है ज़िदगी,
रंगो में घुली ज़िदगी क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहते हैं क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अभी तक निशानी का वह रूमाल गुलाबी है!
Holi Shayari in Hindi for Girlfriend

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो, एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो,
आपको और आपके परिवार को…
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

“ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो, डायरेक्ट दिल से.”
होली है… होली है…
Holi Wishes in Hindi for Girlfriend
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना,“हैप्पी होली“

सुना है होली आ रही है,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्योंकी हम गालों पे रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते हैं।
“आप सभी को हैप्पी होली“

Happy Holi Shayari 2023
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा..
“मेरी तरफ़ से आप सभी को “Happy Holi 2023“

होली.. होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो, हमे मवाली मत समझना.
“Happy Holi 2023“
Romantic Happy Holi Shayari for Girlfriend

Happy Holi wishes to All Friends
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उससे,
काश वो आए और.. चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली मेरे सभी मित्रों को॥

Romantic Holi Shayari for Girlfriend in Hindi
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,…….
मस्त लगेगी तू इन रंगों की फ़ुहार में,
तेरी चाहत में सनम खुद को इस कदर सवार दूँ,…….
सतरंगी हवाएं चल रही है चारो ओर,
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फ़ुहार दूँ,…….
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ!!
Poetry on Holi Festival for Girlfriend
दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है,
इस होली पे फिर उन्हें रंगने जाना है,
हर साल खरीदें है रंग, करी है तैयारी,
इस बार तो खेलना हमारे साथ,
देखना राह, शहर में सबसे पूछ रहे है,
रंग-ए-मोहबत कहाँ मिलेगा,
रात को खुदा ने बताया की अभी और इम्तेहानों से गुज़रना पड़ेगा,
नीला, पीला, हरा, गुलाबी ये सब तो एक बहाना है,
होली का हो दिन या कुछ और हमें तो सिर्फ़ तुमसे मिलने आना है,
इस होली पर उन्हें रंगने जाना है,
दिल ने एक बार फिर हमारा कहना माना है!!!
Happy Holi 2023
Holi 2023 Ki Shayari hindi mein
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
“आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं“

Holi Wishes for Girlfriend in Hindi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!
“प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी।
भगवान आपको और आपके परिवार को…
इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे”
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
Best Holi Shayari in Hindi
तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त – मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी मुबारक हो होली भीगी मस्ती मे….

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया,
ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।
Holi Wishes in Hindi Shayari
बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
ग बरसे है नीले, हरे, लाल, बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.
लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
नीला रंग आपकी आँखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ!!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
Holi Shayari in Hindi for Friends
पिचकारी की आई बाजारों में बौछार,
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार,
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार,
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार!
होली की शुभकामनाएं!!

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल कर एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग का गिलास,
मुबारक हो होली का त्यौहार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं…
ये भी पढ़ें: Happy Holi In Advance 2023 Images
Happy Holi Wishes for gf in Hindi
Nature का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब मिलकर इतना कि,
वह रंग उतरने को तरसे..
Happy Holi 2023
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार!
Holi Sad Shayari in Hindi
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फ़रियाद रहेगी!!!
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया?
“आप सभी लोगो को होली मुबारक“
Happy Holi Shayari 2023 Hindi

होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जायेगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पायेगा,
यही तो असली रंग है ज़िन्दगी के,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जायेगा!
Happy Holi To All My Friends
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग, एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना,
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग और मेरी दोस्ती का रंग,
चमकेगा हरदम तुम्हारे संग.
“होली की शुभकामनाएं“
Happy Holi Wishes in Hindi Shayari
खा के गुजिया पीके भंग, लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग!!!
होली पर आपको, “विवाह” की Wife,
“धूम” की Bike “डॉन” की Life,
“क्रिश” का Josh “बाबुल “का दुलार
और “उमरावजान “का प्यार मिले
जीवन के हर रंग दोस्तों से है, कोई लाल, कोई नीला,
कोई हरा, कोई पीला, पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है, यह नया रंग कौन सा है,
“Happy Holi to You“
Holi ki Shayari 2023
लाल “रंग” सूरज से, नीला “रंग” आसमां से,
हरा “रंग” हरियाली से, गुलाबी “रंग” गुलाब से,
तमाम ख़ुशियाँ मिले आपको, ये दुआ करते है हम दिल से!!!
“HAPPY HOLI“
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक!!!
होली 2023 की शुभकामनाएँ
Funny Holi Shayari in Hindi

दाल मखनी का स्वाद लज़ीज होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज होता है!!!
Happy Holi 2023
अर्ज़ है… सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह… वाह… सर में दर्द हो तो, खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह… वाह… मुबारक हो आप सभी को हैप्पी होली!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार!
“होली की शुभकामनाएं“
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार!
होली है… होली है…
छोड़ो गिले शिकवे बोलो मीठी बोली,
भर के पिचकारी आई मस्तों की टोली,
मेरे दोस्त मेरे हमजोली…
“सारे मिलके बोलो… हैप्पी होली“

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है!
“HAPPY HOLI“
Happy Holi Wishes in Hindi for Girlfriend
भिगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है,
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो…
“आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
लाल हो या पीला,
हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला!
“Happy Holi 2023“
Holi Ki Shubhkamnaye Hindi Mein

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
“होली की बधाई हो“
सोचा किसी अपने को याद करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें!
“आपको होली की हार्दिक बधाई“

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली.
“आप सभी को परिवार सहित हैप्पी होली“
Holi Wishes For Wife In Hindi
मक्के की रोटी निम्बू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है! हैप्पी होली…
Holi Wishes In Hindi For Lover
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है!
“होली की हार्दिक शुभकामनाए“
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की भरमार हो,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
“होली की हार्दिक की बधाई“
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत,
रंगो का मेला वो नटखट से खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली! होली है…
नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
की आप वो रंग उतारने को तरसे!
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
Shayari On Holi
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है!
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
होली.. होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो, हमे मवाली मत समझना!
“Happy Holi 2023“
बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे,
एक रंग में सबको रंगकर, फिर से होली मनाएंगे!
“हैप्पी होली 2023“
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी और,
तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा..
“Wishing You Happy Holi“
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल कर एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग का गिलास,
मुबारक हो होली का त्यौहार!
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
Holi Romantic Shayari in Hindi
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली!
“आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली“
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है, यह नया रंग कौन-सा है!
“Happy Holi to all of You“
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना,
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग,
चमकेगा हरदम तुम्हारे संग!
“होली की शुभकामनाएं“
Holi Status Shayari in Hindi 2023
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नही करते,
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए,
होली का इंतजार नहीं करते!
“होली है… होली है… होली है…“
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया,
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया?
“आपको होली मुबारक“
“प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी।
भगवान आपको और आपके परिवार को…
इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल की ज्योति, आँखों का मोती,
ताले की चाबी, मैं हु तेरी भाभी,
Wishing U All “हैप्पी होली”
अपुन विशिंग यू एवंडरफुल,
सुपर-डुपर, ज़बरदस्त, एक्स्ट्रा-बढ़िया,
एक्स्ट्रा स्पेशल, एकदम मस्त एंड ढिंचाक,
बोले तो एकदम झकास “हैप्पी होली 2023“
Holi ki Hardik Shubhkamnayein
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना!
“हैप्पी होली“
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…
“होली की शुभकामनाएं “!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार!
होली है… होली है… होली है…
छोड़ो गिले शिकवे बोलो मीठी बोली,
भर के पिचकारी आई मस्तों की टोली,
मेरे दोस्त मेरे हमजोली… “सारे मिलके बोलो”
“हैप्पी होली“
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है!
“HAPPY HOLI“
भिगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..”
आपको मेरी तरफ़ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं“
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
“होली की बधाई“
Happy Holi Wishes in Hindi 2023
सोचा किसी अपने को याद करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे.
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे!
“आप सभी को होली की हार्दिक बधाई“
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशयो से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली.
“हैप्पी होली आप सभी को परिवार सहित“
Happy Holi Wishes For Love
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है.. हैप्पी होली!
“होली की हार्दिक बधाई“
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला, पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा..
मेरी तरफ़ से आप सभी को “Happy Holi“
Happy Holi Wish For Love
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल कर एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग का गिलास,
मुबारक हो होली का त्यौहार!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
जमाने के लिए आज होली है,
पर मुझे तो..तेरी यादे रोज रंग देती है!
होली है… “हैप्पी होली सभी को”
इश्क का रंग बी होली के रंग तै कम कोनी,
होली का रंग तो उतर ज्या सै,
पर यो इश्क का रंग कोनी उतरै…
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Wishing You Happy Holi 2023
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत, रंगों भरी,
उमंगो भरी शुभकामनाये.
मुबारक हो आप सभी को हैप्पी होली
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे,
मैंने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है.
“Happy Holi All of You“
Best Holi Wishes For Love
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना,
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग,
चमकेगा हरदम तुम्हारे संग,
होली की शुभकामनाएं!
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया?
“आप सभी लोगो को होली मुबारक“
Happy Holi Romantic Wishes
प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी,
भगवान आपको और आपके परिवार को,
इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!