Table of Contents
Beautiful Shayari on Eyes in Hindi
Shayari on Eyes in Hindi: आज की एक पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है आँखों पर शायरी यानी Shayari on Eyes. इसे और भी नामों से जाना और लिखा जाता है जैसे Nazar Shayari, Nigaah Shayari, beautiful aankhein shayari.
अगर आप भी अपने boyfriend या girlfriend की आँखों की तारीफ करना चाहते है और वो भी शायराना अंदाज़ में तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है।
उर्दू कवि हो या हिन्दी कवि जब शायरी की बात आती है तो वो शरीर के अंगों पर भी खूबसूरत शायरी या कविता लिखने से नही चूकते जैसे (आँखों पर शायरी, होंठों, गालों, बालों, कभी चाल पर शायरी और भी बहुत कुछ).
कभी किताबों के पन्नों में तो कभी फिल्मी गानों में खूब प्रयोग किया जाता है। जिससे फिल्म और गाने देखने सुनने में और भी मज़ा आ जाता है।
शायरी दिल में प्यार के एहसास को और गहरा कर देती है। शायर की कलम कैसे अदा या स्टाइल को शब्दों में भर देते है ये आप इस निगाह शायरी / nigaah shayari से आप जान जाएंगें। तो आप enjoy कीजिये ये खूबसूरत आँखों पर शायरी / Shayari on Eyes in hindi collection और दोस्तों को भी जरूर शेर करें।
Beautiful Shayari on Eyes in Hindi
कभी यूँ भी आ मेरी आँखों में,
कि मेरी आँखों को खबर ना हो,
तुझे भूलने की दुआयें करूँ,
तो दुआओं में मेरी असर ना हो।

झुकी पलकें शायरी
मदहोश आंखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबरा के अपनी पलके झुका लेते हैं,
कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
Tareef Shayari on Eyes
रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
चाहत है अगर मिलने की तो,
सोती आँखों में भी हम नज़र आएंगे।
Romantic Shayari on Eyes for Girlfriend
काश हमारे वादों का मतलब वो समझते,
काश उस खामोशी का मतलब वो समझते,
नजर मिलती है हज़ारों नजरों से,
काश हमारी नज़रों का मतलब वो समझते।
Shayari On Beautiful Eyes for Lovers
जब से देखा है तेरी आँखों में झाँककर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,
तेरे इश्क में ऐसे हुए हैं दीवाने हम,
कोई और देखे तुझे तो अच्छा नहीं लगता।
उधर से चाँद तुम देखो…इधर से चाँद हम देखें,
निगाहें यूँ टकरायें की दो दिलों की ईद हो जाये।
फिर तेरी निगाहों को आइना बनाया है,
फिर मुद्दतों बाद ये हुस्न निखार आया है।

दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है तेरी इन आँखों का,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
Jhuki Palkein Jhuki Nazar Shayari for Girlfriend
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरें झुका के शर्माना,
वैसे आपको पता है या नहीं हम नहीं जानते,
पर इस दिल को मिल गया है नज़राना उसका।
Khubsurat Jhuki Nazar Shayari
खुदको खुदकी खबर न लगे
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
तुमको देखा है उस नजर से
जिस नजर से तुमको नजर न लगे।
Love Shayari On Eyes For A Girl
सागर से गहरी हैं आपकी ये नजरें,
खुशियों की शहनाई हैं आपकी ये नजरें,
हुस्न का जाम हैं आपकी ये नजरें,
छुपायें कई अरमान आपकी ये नजरें,
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें।

Nashili Aankhein Shayari In Hindi
उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।
love jhuki nazar shayari
कभी तो आसमाँ से चांद उतरे जाम हो जाये,
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाये,
हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाये,
चराग़ों की तरह आँखों तले जब शाम हो जाये।
Romantic shayari on eyes in hindi
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
2 Line Shayari on Eyes in Hindi
Teri Nigah Shayari for Lovers
तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एकअदा में रजामंद कर गई।
Tarasti Nigahein Shayari 2 lines
फर्याद कर रही हैं तरसती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को… बहुत दिन गुज़र गए।
आँखें शायरी २ लाइन
मेरी निगाह-इ-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।
Aankhon Par Hindi Shayari
तेरी निगाह में, एक रंग-ए-अजनबियत था,
किस ऐतेबार पे हम खुल के गुफ्तुगू करते।
निगाह बोलती है शायरी
निगाहें बोलती है जब जुबा खामोश रहती है,
दिलों की धड़कने ही तब दिलों की बात कहती हैं।
Jhuki Nazar Shayari for WhatsApp
झुकी झुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती है,
उठती है एक बार तो, सवाल कर जाती है।
Madhosh Aankhein SMS
प्यार के फूल खिलते हैं तेरी मदहोश आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।
Khubsurat Nazaron Ka Teer Shayari
हजारों तीर जमाने के एक तीर-ए-नजर उसका,
अब क्या समझेगा कोई दिल किसका निशाना है?
Shayari on Eyes in Hindi
मैं ता उम्र जिनको कोई दे न सका जबाब,
वो एक नजर में हजारों सवालात कर गए।
Mast Aankhein Shayari for Facebook
ख़ुदा बचाए तेरी इन मस्त आँखों से,
फ़रिश्ते भी बहक जायें आदमी क्या है।
romantic shayari on eyes
रख लो आईने हज़ार तसल्ली के लिए,
पर सच के लिए तो,आँखें ही मिलानी पड़ेंगी।
Sad Shayari on Eyes in Hindi
एक दूसरे से बिछड़ के कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल… और तेरे हाथ पीले हो गये।
तरस गयी है… तुम्हे देखने को ये आँखें,
थकी-थकी है, पर पलकें उठाये बैठे है।
2 Line Hindi Shayari on Eyes
तलब करे तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दू,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते है।
romantic shayari on beautiful eyes
मेरी आँखों में झाँकने से पहले ज़रा सोच लीजिए,
जो हमने पलके झुका ली तो क़यामत होगी…।
Kajal ki Lakiren on Eyes
देखकर काजल की लकीरें उनकी आँखों में,
पहली दफ़ा ये जाना कि ये चाँद की ख़ूबसूरती रात से क्यूं है।
aankhon par shayari
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा।
Ras Bhari Aankhein Shayari
इन रस भरी आंखों में हया खेल रही है,
दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है।
शायरी ऑन आइज इन हिन्दी
करिश्मा ज़रूर है… आँखों में तेरी कोई,
तू जिसको देखले वो बहकता ज़रूर है।
Romantic Hindi Shayari on Eyes
शायरी में जो लिखे थे लफ़्ज़ सारे फीके से थे मेरे,
शायरी तो दरअसल… तेरी उन आँखों में थी।
आँखों में कहानी शायरी
ढूंढते क्या हो… आँखों में कहानी मेरी,
खुद में खोये रहना तो आदत है पुरानी मेरी।
Beautiful Shayari on Eyes for Lovers
वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
beautiful eyes shayari in hindi
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
Mast Shayari on Girlfriends Eyes
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में।
jhuki nazar shayari in hindi
मैं उन आँखों के मैख़ाने में कुछ देर बैठा था,
मुझे दुनिया नशे का आज भी आदी बताती है।
Aankhein Shayari in Hindi
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा हमें।
तेरी आँखों का जादू शायरी
हम नहीं आते इस डर से तेरी चौखट पर मेरे हमदम,
सुना है तेरी जादू भरी आँखों का टोना बडा मशहूर है।
शायरी ऑन नज़र इन हिन्दी
एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले… वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
रोमांटिक लव शायरी ऑन आइज़
जब भी देखता हूँ मुझसे हर बार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी!
Read More: –