True Love Sorry Shayari in Hindi
बड़ी मुश्किल से संभले है टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते है मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद।
Badi Mushkil Se Sambhle Hain Toot Jane Ke Baad,
Hum Aaj Bhi Ro Dete Hain Muskurane Ke Baad,
Aapse Mohabbat Thi Kabhi Humein Beinteha,
Magar Ehsaas Huaa Aap Se Bichhad Jane Ke Baad.
ज़िन्दगी में एक साथ चाहिए,
जो कभी ना जुड़ा हो वो अहसास चाहिए,
जब रूठ जाऊं मैं,
तो मनाने वाली जान पास चाहिए।
तुम नाराज हुई तो जान से जायेंगे,
तुम्हारे बिना हम मर जायेंगे,
तुम रूठोगी तो मना लेंगे लेकिन,
तुम्हारा रूठ जाना ना सह पाएंगे।
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा,
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा,
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना,
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हमसे तू नाराज़ है किसलिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
ख़ताओं की माफ़ी हो,
ना तेरे चेहरे पे उदासी हो ,
तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही,
बस मेरे लिए काफी हो।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बीच हुई,
उनमें कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना।
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो,
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन,
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।
रूठोगी तो मना लूँगा,
तुमको अपना बना लूँगा,
तुमसे दूर गए तो टूट जायेंगे,
तुम्हारे पास आकर सारी खुशियां पा लेंगे।
Sorry Shayari for lovers
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी ना रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी।
Tum Khafa Ho Gaye Toh Koyi Khushi Na Rahegi,
Tumhare Bina Chiraagon Mein Roshni Na Rahegi,
Kya Kahein Kya Gujregi Iss Dil Par,
Zinda Toh Rahenge Par Zindgi Na Rahegi.
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
Tum Haste Ho Mujhe Hasaane Ke Liye,
Tum Rote Ho Toh Mujhe Rulane Ke Liye,
Tum Ek Bar Ruthh Kar Toh Dekho,
Mar Jayenge Tumhein Manaane Ke Liye.
सही और गलत ज़िन्दगी बताती है,
किसी का दिल दुखाया हो तो,
मांग लेना उससे दिल से माँफी क्योंकि,
ये ज़िंदगी सब का वक़्त लाती है।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
तेरा दिल कभी ना तोड़ पाएंगे,
तुझे हर दम खुशियां देकर जायेंगे,
जान जो कभी टूटे दिल मेरी वजह से,
ऐसी मोहब्बत ख़ुशी ख़ुशी छोड़ के,
तुमसे दूर चले जायेंगे।
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं
ना तेरी शान कम होती ना रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
Na Teri Shaan Kam Hoti Na Rutba Hi Ghata Hota,
Jo Gusse Mein Kaha Tumne Wahi Hans Ke Kaha Hota.
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
Ruthh Kar Kuchh Aur Bhi Haseen Lagte Ho,
Bas Yehi Soch Kar Tum Ko Khafa Rakha Hai.