Happy Navratri Wishes in Hindi 2023
Happy Navratri Wishes in Hindi:- नवरात्रि / नवरात्रे हिंदुओं का एक प्रमुख उत्सव या पर्व माना जाता है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब है ” नौ रातें“। इन नौ रातों और दस दिनों में भक्तजन माता शक्ति के नौ रूपों की पूजा करते है।
नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और महाकाली के नौ स्वरुपों की पूजा होती है. लोग मंदिरों
में माँ की भक्ति में डूब कर भजन कीर्तन करते है और सबके लिए मंगलकामनाएँ करते है।
इस पर्व पर लोग एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनायें देने के लिए शायरी और images का प्रयोग भी करते है। इसलिए हम आज आपके लिए कुछ चुनिन्दा नवरात्रि विशेस शायरी लेकर आए है। जिन्हें भेजकर आप भी अपने मित्रों और सगे संबंधियों को नवरात्रि के पर्व की शुभकामनायें भेज सकते है।

Hindi Shayari on Chaitra Navratri Festival
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
नवरात्रि की शुभ-कामनायें।
हैप्पी नवरात्रि शायरी

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
Navratri Quotes In Hindi
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखो माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Navratri Shayari In Hindi 2023

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार।
शुभ नवरात्रि
नवरात्रि शायरी हिन्दी फोटो
दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।
Happy Navratri
ये भी पढ़ें: –
गुड मॉर्निंग शायरी
Miss You Shayari for girlfriend
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
नवरात्रि की शुभ कामनायें।
बाजरे की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदा की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।

हैप्पी नवरात्रि शायरी इन हिंदी
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आए,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाए,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराए,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होl
जय माता दी

जब भक्त माँ के दर्शन पाए,
अपने सोये भाग्य जाए,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए।
हैप्पी नवरात्री
Navratri 2023 Shayari In Hindi
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में,
माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली।
Happy Navratri
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा से विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
Wishes For Navratri In Hindi
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दीया दिल मे जलाने का पर्व है…नवरात्रि.
शुभ नवरात्रि! हैप्पी नवरात्रि 2023
Best नवरात्रि भजन videos | 2023 नवरात्री Special देवी गीत
भक्तों का दुःख ये लेती है,
उनको अपार सुख देती है,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
नवरात्रि शायरी हिन्दी 2023
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।
Happy Navratre

Navratri Image Shayari In Hindi
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2023
ये भी पढ़ें: –
प्रेमिका के लिए प्यार शायरी
मोहब्बत रोमांटिक शायरी
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Navratri Shayari In Hindi

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी!
हैप्पी नवरात्रि 2023
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल ।
जय माता दी।
समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी।
नवरात्री की बधाई
Happy Navratri Wishes Shayari In Hindi
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्री
जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा : – हैप्पी नवरात्रि
Navratri Image Shayari In Hindi
देवी के कदम आपके घर में आयें.
आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ,
मंगल नवरात्रि हो हमेशा आपके!
हैप्पी नवरात्रि 2023

माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है,
#शुभ_नवरात्री

Happy Navratri Images In Hindi Shayari
जिसका हमको था इंतजार, आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार, माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!
हैप्पी नवरात्रि 2023
1..2..3..4.. माता जी की जय जयकार,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे!
जय माता दी…!! हैप्पी नवरात्रि 2023
Happy Navratri Wishes
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ!
हैप्पी नवरात्रि 2023
Happy Navratri Wishes Shayari In Hindi
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते है,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते है!
हैप्पी नवरात्रि 2023

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है!
जय माँ दुर्गा.. हैप्पी नवरात्रि 2023
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नजराना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
माँ की महिमा का गुणगान करो,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो।
हैप्पी नवरात्री
माँ भरती झोली खाली,
माँ अम्बे वैष्णो वाली,
माँ संकट हरने वाली,
माँ विपदा मिटाने वाली,
नवरात्री की शुभ-कामनाएं।
Navratri Wishes Shayari In Hindi
मेरे दिल मे आज क्या है, माँ कहो तो मैं सुना दूँ,
माँ तुझे देखता रहूं मैं, तेरी सेवा में जीवन बिता दूँ,
आते जाते जो मिलता है, अपना लगता है,
माँ के ख़यालों में रहते है जबसे,
जीवन स्वर्ग से लगता है।
हैप्पी नवरात्री

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि।
सफल होंगे सब काज,
माँ रखेगी हमारी लाज,
नवरात्री के पावन पर्व में,
दे दो सपनो को अपने नया आगाज़।
जय माता दी
संस्कृत श्लोक ऑन नवरात्रि पर्व
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमो नमः।
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ।
Navratri Shubhkamnaye Shayari In Hindi

जगत पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ।
बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
#happy_navratre
Navratri Ki Shayari In Hindi
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको ढेरों खुशियाँ मिले।
हैप्पी नवरात्रि
जय माता दी शायरी हिंदी
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया है,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया है।
माँ दुर्गा भक्तों का करती विघ्न विनाश,
भक्तों की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
Happy Navratri Quotes In Hindi

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है।
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप।
माता रानी पर शायरी
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
हैप्पी नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मुद्दतों से चाहत थी मेरी, तेरे कदमों में जगह पाने की।
कब से चाहत थी मेरी, माँ के गीत गुनगुनाने की।
बहुत दूर अभी जाना है,
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है।
Happy Navratri Wishes in English

On This Special Day of Navratri,
I Want You to Know I Miss You Today,
May Maa Bring Us Together Again,
Sending Wishes and Love Your Way.
Happy Navratri 2023
May Maa Durga Empower,
You and Your Family,
With Her Nine Swaroopa Of Name,
Fame, Health, Wealth, Happiness,
Humanity, Education, Bhakti & Shakti.
Memories of Moments Celebrated Together,
Moments That Have Been Attached in My Heart Forever,
Make Me Miss You, Even More, This Navratri,
Hope This Navratri Brings In Good Fortune.
Wish You Happy Navratri
Navratri Wishes in English With Images

May the Brightness of Navratri,
Fill Your Days with Cheer,
May All Your Dreams Come True,
During Navratri And All Through the Year.
Happy Navratri
May the Divine Wishes of Goddesses,
Give You Strength and Smiles,
May You Live with Peace and Joy,
A Successful Mile After Mile.
It’s the Special Time of Navratri,
And I Don’t Want to Miss A Chance to Say,
You Mean to Me More Than You,
Enjoy Your Navratri Today.
Happy Navratre 2023
We Are the Fortunate People,
Maa Durga Has Given Us A Chance,
To Worship Her and Be at Peace,
To Celebrate, Sing and Dance.
Happy Navratri
Navratri Wishes in English 2023
It’s an Auspicious Day of Navratri,
Make A Wish and It Shall Come True,
Do Good Deeds and Forget the Rest,
Maa Is Constantly Watching on You.
Happy Navratri 2022
Nine Nights of Celebration and Prayer,
May Maa Always Keep You in Her Love and Care,
All Your Problems Will Fade Away,
If You Worship Her Each Navratri Day.
Dandiya Raas Filled with A Lot of Fun,
The Festivities of Navratri Have Begun.
May You Be Blessed with Peace and Love,
By Goddess Maa Durga From Heaven Above.
ये भी पढ़ें: –