Table of Contents
Happy Navratri Wishes in Hindi
नवरात्रि / नवरात्रे हिंदुओं का एक प्रमुख उत्सव या पर्व माना जाता है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब है ” नौ रातें“। इन नौ रातों और दस दिनों में भक्तजन माता शक्ति के नौ रूपों की पूजा करते है।
नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और महाकाली के नौ स्वरुपों की पूजा होती है. लोग मंदिरों
में माँ की भक्ति में डूब कर भजन कीर्तन करते है और सबके लिए मंगलकामनाएँ करते है।
इस पर्व पर लोग एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनायें देने के लिए शायरी और images का प्रयोग भी करते है। इसलिए हम आज आपके लिए कुछ चुनिन्दा नवरात्रि विशेस शायरी लेकर आए है। जिन्हें भेजकर आप भी अपने मित्रों और सगे संबंधियों को नवरात्रि के पर्व की शुभकामनायें भेज सकते है।

Hindi Shayari on Chaitra Navratri Festival
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!

हैप्पी नवरात्रि शायरी इन हिंदी
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होl
जय माता दी
Wishes For Navratri In Hindi
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल मे जलाने का पर्व है…नवरात्रि…
शुभ नवरात्रि! हैप्पी नवरात्रि 2021

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2021
Happy Navratri Shayari In Hindi
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी!
हैप्पी नवरात्रि 2021
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल ।
जय माता दी।
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्री
Navratri Image Shayari In Hindi
देवी के कदम आपके घर में आयें.
आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ,
मंगल नवरात्रि हो हमेशा आपके!
हैप्पी नवरात्रि 2021

जिसका हमको था इंतजार, आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार, माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!
हैप्पी नवरात्रि 2021
1..2..3..4.. माता जी की जय जयकार,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे!
जय माता दी…!! हैप्पी नवरात्रि 2021
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ!
हैप्पी नवरात्रि 2021
Happy Navratri Wishes Shayari In Hindi
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते है,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते है!
हैप्पी नवरात्रि 2021

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है!
जय माँ दुर्गा.. हैप्पी नवरात्रि 2021
ये भी पढ़ें:
संस्कृत श्लोक ऑन नवरात्रि पर्व
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमो नमः।
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ।