Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2023
भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है ये,
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई की कलाई सजेगी बहन के प्यार से,
बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है,
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है!!
Raksha Bandhan Ki Hardik Badhaai
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।
Raksha bandhan ki shubhkamnaye
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sisters
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
Chandan Ka Teeka Resham Ka Dhaga,
Saavan Ki Sugandh Baarish Ki Fuhaar,
Bhai Ki Ummid Bahna Ka Pyar,
Mubarak Ho Aapko “Raksha Bandhan” Ka Tyohar.
बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है,
बहन की मन्नत से, हर दुश्मन का सर टूटा है,
बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है,
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है।
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो,पहले उपहार दो”
आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Happy Raksha Bandhan
दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन
बहन की नजर में
वो हीरो होता है।
Happy Raksha Bandhan
ये भी पढ़ें: –
Shayari for Raksha Bandhan

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
प्रेम की डाली,मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
Watch this Beautiful Video Song on Raksha Bandhan
आसमान नीला है ,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
Raksha Bandhan ki Shayari
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है, तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा =🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
Rakhi Wishes For Brother

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना कहता है भाई जिसको॥
Neend Apni Bhulaa Kar Sulaaye Humko,
AansuApne Gira Kar Hasaye Sabko,
Dard Kabhi Na Dena Us Mahaan Avtaar Ko,
Jamana Kehtaa Hai Bhai Jisko.
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।
हैप्पी रक्षा बंधन 2023
सारे जमाने में सबसे जुड़ा,
भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल,
रेशम के धागों में विश्वास होता है।
Happy Raksha Bandhan
Saare Jamaane Mein Sabse Juda,
Bhai Bahan Ka Pyar Hota Hai,
Ganga Ki Tarah Paavan Nirmal,
Resham Ke Dhagon Mein Vishvash Hota Hai.
ये भी पढ़ें: –
Raksha Bandhan Quotes for Sister
ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे!
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे!!
जीवन में उल्लास रहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।

Latest Raksha Bandhan Shayari
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।
Best Quotes For Raksha Bandhan
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

Raksha Bandhan Shayari for Sisters
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं.
Happy Raksha Bandhan Greetings
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भइया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना 2023

Shayari on Raksha Bandhan in Hindi
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
Raksha Bandhan Quotes for Brother

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी!
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!!
हैप्पी रक्षाबंधन

Wishes On Rakhi For Brother
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
शिक्षा का, मीठेपन का, एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज़्बात है राखी,
शब्दों की नहीं, पवित्र दिलों की बात है राखी।
Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं!
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ

याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुभा मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना॥
Yaad Aata Hai Aksar Wo Guzra Jamana,
Teri Meethi Si Awaj Me Bhaiya Kehkar Bulana!
Wo School Ke Liye Subha Mujhko Jagana,
Aai Hai Rakhi Lekar Didi,
Yahi Hai Bhai-Bahan Ke Pyar Ka Tarana!!
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार,
ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही इसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से…
भर जाये तुम्हारा जहां सारा।
Happy Raksha Bandhan Bhai ji
Happy Raksha Bandhan Shayari for Sisters

आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!
Raksha Bandhan Ki Subhkamnaye
2 Line Raksha Bandhan Quotes

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
raksha bandhan bhai ke liye shayari
अपनी दुआओं में वो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है.
तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबन्धन है.
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं!!
Happy Rakhi Wishes 2023
brother raksha bandhan shayari
मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना_कोना।
राखी कर देती है, सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है, इस कच्चे धागे की पावन डोर।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से…
खुशियों का भण्डार बाँधा है।
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan 2023 to all brother and sisters
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
Happy Raksha Bandhan
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यारको बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार हैं.
शुभ रक्षाबंधन
बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों।
Happy Raksha Bandhan 2023
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
रक्षाबंधन मुबारक हो
Funny Raksha Bandhan Shayari in Hindi
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,
डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी किस्मत!
वो राखी बाँध के चली गयी.
शुभ राखी और हैप्पी राखी
राखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।
रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं!
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षाबंधन” का डर दिखा जाती हैं!!
शुभरक्षा–बंधन…
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार, और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षाबंधन

ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से!!
Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye
Happy Raksha Bandhan Shayari 2023
गलियाँ फूलों से सजा रखी है,
हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ,
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है।
शुभरक्षा–बंधन…
हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त, ये आपका कोई कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद ‘राखी’ का त्योहार है॥
उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छूटा एक तीर,
वो मुस्कराइए, नजदीक आई,
बोली, राखी बंधवा ले मेरे वीर!
Raksha Bandhan Ki Pyari Shayari
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं टाइम ही ऐसा है
क्योंकि कुछ ही दिनों में राखी का त्योहार है
शुभरक्षा–बंधन
क्या बताऊँ यार मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथों से गुलाब देना चाहा था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
हैप्पी राखी
राखी का त्योहार था,
राखी बांधने कोई भाई तैयार था
भाई बोला बेहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली, कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो।

ख़ुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी
तुझे और एक बहन का प्यार मिले
आती थी जाती थी,
हँसती थी, हँसाती थी
भागती थी, भगाती थी
बोलती थी, बुलवाती थी
पर आज पता चला की
वो मुझे राखी बाँधना चाहती थी
शुभ रक्षा–बंधन
Raksha bandhan funny Quotes in hindi
अगर आपको कोई भी अनजान Parcel मिले तो कृपया उसे ना खोले
उसमे राखी भी हो सक्ति है,
आपकी जरा सी लापरवाही आपको, भाई बना सक्ति है
“पुरुष जनहित में जारी…”
हैप्पी राखी
उम्मीदों की मंज़िल डूब गयी
ख्वाबों की दुनिया बह गई
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गयी
जब एक जककास आइटम तेरे को ‘भईया’ कह गई
क्या बताऊँ यारों
मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई…
जिन हाथों से गुलाब देना चाहता था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
हर इल्ज़ाम का हक़दार वो हमें बना जाती है,
हर खता की सज़ा वो हमें बता जाती है,
हम हर बार खामोश रह जाते है
क्यूंकि वो हर बार रक्षा-बंधन का डर दिखा जाती है
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
शुभ रक्षा–बंधन
रक्षा बंधन की शायरी
अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बाँधें भईया,
राखी के अटूट बंधन में
‘Happy Raksha Bandhan’ To My Dearest Bro.”

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बेहना,
कैसे मैं ये लफ्जों में बतलाऊँ,
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ में
आज सिर को झुकाऊँ…
हैप्पी राखी

ऐ रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बेहना का घर रहे.
शुभ रक्षाबंधन
चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भईया की कलाई, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
रक्षा-बंधन का त्योहार!
Hindi Shayari on Raksha Bandhan
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना.
Happy Raksha Bandhan

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में,
आप सबको राखी का पावन पर्व मुबारक हो!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Quotes for Brother
तेरे हर गम को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हसाउंगा मैं,
मुश्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तुझको बचाऊंगा मैं,
तू पढ़े और बढ़े ऊँचा नाम करे,
इसलिए खुद कमाकर तुझे पढ़ाऊँगा में,
लाख कांटे क्यूँ ना हो मेरे राह में,
मगर तेरी खुशी के लिए बहन उन काँटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं।
शुभ रक्षाबंधन

रिश्ता है ये जन्मों का
भरोसे का और प्यार का
और भी गहरा हो जाये ये रिश्ता
क्यूंकी राखी त्योहार है भाई बहनों के प्यार का
लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको ये राखी का त्योहार
raksha bandhan hindi shayari
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड,
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है..
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वाश,
विश्वाश से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
Wishing A Happy Raksha Bandhan
रक्षा-बंधन Quotes Hindi mein

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
Happy Raksha Bandhan
त्योहारों का त्योहार
राखी का त्योहार
जिससे झलकता है
भाई बहन का प्यार
Happy Raksha Bandhan
raksha bandhan shayari behan ke liye

नींद अपनी भूलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाए सबको
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको,
Happy Raksha Bandhan Sweet Sis…
साथ पले और साथ बढ़े है,
खूब मिला बचपन मे प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
हैप्पी राखी

चावल की ख़ुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुसियों की बौछार
बहनों का साथ ओर बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Raksha Bandhan Shayari Images
तारों का चमकता गहना हो
मेरी बहना सबसे नयारी हो
जो बाँधे मुझे राखी वो
मेरी दीदी सबसे प्यारी हो
रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई
भाई के हाथों में सजे राखी से कलाई
सदा खुश और सुखी रहे बहन-भाई
शुभ रक्षाबंधन
माँगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
संभालो ये ‘अनमोल’ है सबसे!
हैप्पी राखी
Raksha bandhan Quotes Images
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो!
To my Extremely Lovable & Kanjoos Brother…
Just Kidding As Always.
“Happy Raksha Bandhan”

आया है जश्न का त्योहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाए रक्षा का ये त्योहार
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
भईया गोद में उठाओ ना आज मुझे
वैसे हूँ बड़ी, पर मन से छोटी
आज भी मान लो ना ज़िद मेरी
हैप्पी राखी
Raksha Bandhan Images with Quotes
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार
मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा
मन करे है भईया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊँ
लेके राखी और चॉक्लेट

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बेहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है… हैप्पी राखी
sister raksha bandhan shayari
रक्षा-बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई-बहन का प्यार है

भाई बहन का त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Wishes for Brother
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक पल में सब मुझको परायी कर देते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है,
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
Raksha Bandhan Wishes for Sister
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wishes Happy Raksha Bandhan
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
तुमसे प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
भाई बहन की यारी
पूरे जहान से प्यारी
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
दिल से दिल मिल गए,
राखी के दिन भाई बहन मिल गए।
हैप्पी रक्षा बंधन 2023
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहनें नहीं होती उनसे पुछो यारों।
Quotes on Raksha Bandhan in English
Sister Cares And Shares Her Feelings.
She Hears The Unspoken Words.
She Understands The Invisible Pain.
I Love My Sister For There For Me.
Happy Raksha Bandhan 2023
We Gain And Lose Things Every Day.
But Trust Me On One Thing.
You’ll Never Lose Me.
I Will Always Be Here.
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan; It’s A Treasure Of Love
And Security! Keep This Bond
Everlasting With Pure Heart.
Happy Raksha Bandhan Quotes in English
I Wish U “Happy Rakhi” And
I Pray To God For Ur Prosperous Life.
May You Find All The Delights Of Life,
May Ur All Dreams Come True.
My Best Wishes Will Always Be With You
And I Wish That U’ll Always Shower Your Blessings On Me.
Unbreakable It’s A Bond Of Faith!
Unbeaten It’s A Sense Of Delight!
It’s Not Only The Band It’s A Wrap
Of Security With Infinite Care For!
Happy Raksha Bandhan

Sister, You Are Like A Fragrant Rose.
Sister, You Are The Greatest Gift Of Life.
Sister, You Lift My Spirit To Newer Heights.
Sister, You Make Me Feel Special Always.
Happy Raksha Bandhan To My Lovely Sister
May This Rakhi Bring You Everything.
You Desire And Everything You Dream Of.
May Success Accompany You In Every Step That You Take.
Have A Blessed Rakhi