Sorry Yaar Shayari in Hindi
दोस्त अगर उदास है तो मना लेंगे,
तेरे साथ मरते दम तक निभा लेंगे,
तब तक तू निभाएगा दोस्ती,
तेरी कसम दुनिया सर पे उठा लेंगे।
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।
मोहब्बत से बढ़कर है दोस्ती,
हर दम साथ निभाती है,
जब दोस्त हो नाराज़ तो,
तब उसकी याद बहुत आती है।
तेरा दिल दुखाया हो तो माफ़ करना,
यूँ तो बहुत से लोग जलते है हमारी दोस्ती से,
तेरी मेरी दोस्ती के बीच को आया हो तो माफ़ करना।
दोस्ती एक मतलब निभाते जाना,
कभी दिल टूटे तो बताते जाना,
कभी ना होना नाराज़,
जब नाराज़ हो तो मानते जाना।
सॉरी दोस्त जो तेरा दिल दुखाये,
तुझे दूर जाकर हम कहाँ रह पाए,
तेरी दोस्ती रहे आखिर तक,
बस यही तमन्ना मेरी पूरी हो जाये।
ये भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग शायरी